Broken Heart Shayari in Hindi | टूटे दिल की शायरी

Broken Heart Shayari in Hindi : प्यार एक बेहद खूबसूरत रिश्ता है लेकिन जब ओही प्यार आपका दिल तोड़ता है तब ऐसा लगता है की प्यार कुछ होता ही नही है । ऐसे लगता है जैसे प्यार कभी किसी से करो ही मत इंसान का दिल तब टूटता है जब ओ किसी से बहुत प्यार करता है और सामने वाला उसे धोके पर धोका देता रहता है उसके साथ चिट करता है ऐसे में इंसान के पास एकी रास्ता होता है सबकुछ भुला के ब्रेकअप कर देना ।
लेकिन भुलना इतना आसान नही होता है इसी लिए इंसान ढूँढता है Broken Heart Shayari in Hindi यानि टूटे दिल की शायरी आज हम लाये हैं Broken Heart Shayari हिंदी में Broken Heart Shayari Image जो आपको बहुत मदद करेगी आपके टूटे दिल का हाल लोगो को बताने में ।

Broken Heart Shayari

Broken Heart Shayari in Hindi

जिसको आज मुझमें हजारों गलतियां नजर आती हैं !
कभी उसी ने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !

 

अगर पसंद नहीं मेरा साथ तोह दूर हो जाओ,
यूँ हर रोज बिजी होने का बहाना मत बनाओ !

Broken Heart Shayari Image

 

अनजाने में ही सही,
एक नेक काम करते रहे,
उनको करते रहे आबाद,
खुद को बर्बाद करते रहे !

 

लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें करते हैं,
और फिर एक दिन छोड़ कर चले जाते हैं !

Broken Heart Shayari Image

 

पहले मुझे भी इश्क का नशा था दोस्तो पर,
जब से दिल टूटा है नशे से इश्क हो गया !

 

जल्द महसूस होगा तुम्हे,
कि मेरा होना क्या था,
और मेरा ना होना क्या है !

Broken Heart Shayari Sad Image

 

खुश नसीब हैं बिखरे हुए यह ताश के पत्ते,
बिखरने के बाद उठाने वाला तो कोई है इनको !

 

किसी शक्स की आदत हो जाना,
इश्क होने से ज्यादा खतरनाक है !

 

जो पूछो तुम मैं न बताऊं ऐसे तो हालात नहीं,
एक छोटा सा दिल टूटा है और तो कोई बात नहीं !

Sad Broken Heart Shayari

ए-दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार,
दोनों मिलकर उसे भूल जाते है !

Broken Heart Status Hindi

 

ना कोई समझता है,
और ना कोई समझाता है,
सबको बस दूसरों का मजाक उड़ाना आता है !

 

ऐसा नहीं है कि अब तेरी जुस्तजू नहीं रही,
बस टूट कर बिखरने की आरजू नहीं रही !

Tute Dil ki Shayari Image

 

उनको मालूम है कि उनके बिना,
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं,
हमको बिछड़-बिछड़ कर !

 

ऐ दिल ऐ दिल तु उसे भूल जा,
तरसना छोड़ दे तड़पना छोड़ दे,
ऐ दिल ऐ दिल तु उसे भूल जा !

 

जरा सी बात पर न छोड़ अपनों का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है अपनों को अपना बनाने में !

Broken Heart in Hindi Sad Status

 

ये न कह मोहब्बत मिलना किस्मत की बात है,
क्योंकि मेरी बर्बादी में तेरा भी हाथ है !

 

हम न पा सके तुझे मुद्दतो चाहने के बाद,
और किसी ने तुझे अपना बना लिया,
चन्द रस्मे निभाने के बाद !

ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी

टूट सा गया है मेरी चाहतों का वजूद,
अब कोई अच्छा भी लगे तो इजहार नहीं करते !

 

हे उपर वाले,
कोई एहसान करदे मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है दिल तोड़ने वाले को !

Sad Broken Heart Shayari in Hindi

 

ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
जरूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने गम-गीन हो गए हो तुम !

 

अगर तुम समझ पाते मेरी चाहत की इन्तहा,
तो हम तुमसे नही तुम हमसे मोहब्बत करते !

Broken Heart Shayari Image

 

वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए !

 

मेरे टूटे हुए दिल को तुम कैसे जोड़ दोगे,
मुरझाए हुए फूल को तुम कैसे खिलापाओगे !

 

मैंने जिंदगी में कई गमों को पार किया,
पर तुमसे बिछड़ना इस टूटे,
दिल को गवारा ना हुआ !

 

दिल की क्या बिसात थी निगाह-ए-जमाल में,
इक आइना था टूट गया देख-भाल में !

 

तू मुझे याद करे न करे तेरी खुशी,
हम तो तुझे याद करते रहते है,
तुझे देखने को दिल तरसता रहता है,
और हम तेरा इंतजार करते रहते है !

 

हम झुके अपनों को उठाने के लिए,
और अपने झुके हमे गिराने के लिए,
वाह रे खुदा कैसा मंजर दिया तूने,
ज़िंदगी बिताने के लिए !!💘💔

 

खुदा कभी किसी पे फिदा न करे,
अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे !

 

एक साँस भी पुरी नहीं होती,
तेरे ख्यालों के बिना,
तुमने ये कैसे सोचा कि,
हम जिदंगी गुजार देगे तेरे बिना !

 

दिल मे आरजू के दिये जलते रहेगे,
आँखों से मोती निकलते रहेगे,
तुम शमा बन कर दिल में रोशनी करो,
हम मोम की तरह पिघलते रहेंगे !

 

वो पत्थर कहाँ मिलता है बताना जरा ए दोस्त,
जिसे लोग दिल पर रखकर एक दूसरे को भूल जाते हैं !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Broken Heart Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें और यदि आपके पास हमारे लिए कोई सुझाव या सिकायत है तो हमें कमेंट में जरुर बताएं । (धन्यवाद्)

5 COMMENTS

  1. अगर पसंद नहीं मेरा साथ तोह दूर हो जाओ,
    यूँ हर रोज बिजी होने का बहाना मत बनाओ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here