Sad Shayari Hindi
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्यूँकि शाबासी और धोखा दोनों,
पीछे से ही मिलते हैं !
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं !
बुरा वक्त भी क्या कमाल का होता है साहब ,
जी जी करने वाले भी तू तू करने लगते है ।
सारी दुनिया के हैं वह मेरे सिवा,
मैंने छोड़ दी दुनिया जिनके लिये !
किसी के साथ रहो तो वफादार बनके रहो ,
धोखा देना गिरे हुए लोगो की पहचान है ।
बर्बाद कर गए वो जिंदगी प्यार के नाम से,
बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से,
जख्म ही जख्म दिए उस ने दवा के नाम से,
आसमान रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से ।
मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये ।
Dukh Bhari Shayari
जो शिकायत नहीं करते उनका दर्द कोई नहीं समझता,
लोग कहते हैं हर दर्द की एक हद होती है,
कभी मिलना हमसे हम वो सिमा अक्सर पार करके जाते हैं !
हकीकत की भीड़ से कुछ गुमशुदा सपने ढूँढ रहा हूँ,
आजकल मैं अपनों में कुछ अपने ढूँढ रहा हूँ !
हाल बगैर तेरे बिल्किल वैसा ही है,
जैसे हाथ का होता है उँगलियों के बिना !
ज़ख़्म देकर ना पूछा करो दर्द की शिद्दत,
दर्द तो दर्द होता है थोड़ा क्या ज्यादा क्या।
जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते,
तो एक ही दुःख पर भी दोबारा,
परेशान नहीं होना चाहिए !
इतना दर्द तो मुझे गहरी सी गहरी चोट,
लगने पर भी नहीं हुआ,
जितना दर्द तेरी ख़ामोशी ने मुझे दिया है !
जरा सी गलतफहमी पर न छोड़ो किसी अपने का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में !
रोज उदास होते हैं हम,
और रात गुजर जाती है,
कहने को तो जी रहे है लेकिन,
हर पल हर लम्हा साँस निकलती जाती है !
दर्द भरे मैसेज हिंदी में
मुझे अब किसी से कोई चाहत नहीं,
जिस से थी वो अब मेरी ज़िन्दगी में नहीं !
इस कदर अकेले हो गए हैं ने,
आज कल कोई सताता भी नही और मनाता भी नही !
आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता लेकिन,
निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !
खेलना अच्छा नहीं किसी के नाजुक दिल से,
दर्द जान जाओगे जब,
कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से !!💔
- यह भी पढें :
- Gam Bhari Shayari in Hindi
- मतलबी दुनिया स्टेटस
- Rula Dene Wali Shayari
- Achhe Vichar In Hindi
Sad Shayari Hindi, Dard Bhare Status, Dard Bhari Shayari Photo
Mast 🌹♥️ mast 🌹🌹🌺💕