Dushmani Status in Hindi | दुश्मनी स्टेटस हिंदी

दोस्तों हर किसी का कोई न कोई दुश्मन जरुर होता है चाहे कोई कितना भी अच्छा हो लेकिन कोई न कोई दुश्मन बन ही जाता है । ऐसे में इंसान दुश्मन को जलाने के लिए कुछ न कुछ जरुर google में सर्च करता है आज हम लाये हैं आपके Attitude Dushmani Status जिनको आप अपने दुश्मन को जजाने के लिए उसे भेज सकते या स्टेटस लगा सकते हैं ।

दुश्मनी स्टेटस हिंदी

दुश्मनी से मेरा कोई वास्ता नही,
पर मेरे से करोगे तो बचने का कोई रास्ता नही है !

Dushmani Status in Hindi Image

 

शख्सियत दमदार हो तभी तो दुश्मन बनते हैं,
वरना कमजोर को पूछता कौन है !

 

जब दुश्मनी में मजा आने लगता है तो,
साले दुश्मन माफी मांगने लग जाते हैं !!

Dushmani Status in Hindi

 

भाई बोलने का हक मैंने सिर्फ बहनों को दिया है !
वरना दुश्मन तो आज भी हमें बाप के नाम से पहचानते है !

 

दुश्मन और सिगरेट को जलाने के बाद,
उन्हे कुचलने का मजा ही कुछ और होता है !

 

करोगे दोस्ती तो बढ़ेगी यारी,
वरना दुश्मनी तुम्हे पड़ जाएगी भारी !

Dushmani Status HD Image

 

इक्का कितना भी उछले लेकिन,
हुकूमत बादशाह ही करता है !!

Dushmani Status in Hindi

हाथ में खंजर ही नहीं आँखों में पानी भी चाहिए,
ऐ खुदा दुश्मन भी मुझे खानदानी चाहिए !

 

जो दिल के करीब थे वो जबसे दुश्मन हो गए
जमाने में हुए चर्चे हम मशहूर हो गए !

Dushmani Shayari in Hindi

 

इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद ले,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ !

 

चलती है गाड़ी उड़ती है धूल,
जलते हैं दुश्मन खिलते हैं फूल !!

Dushmani Status in Hindi HD Image

 

दुश्मनी लौट कर जरूर आएंगे,
आपकी सफलता देख कर !!

 

दुश्मन के सितम का खौफ नही,
हमको हम तो दोस्तो के रूठ जाने से डरते हैं !

दुश्मनी स्टेटस हिंदी फोटो

 

लो आज चक्कर लगाने जाते हैं,
दुश्मन की गली में देखना हैं,
अपने दिल की धड़कने तेज होती या दुश्मन की !!

दुश्मन को जलाने वाली शायरी

वाकिफ कहाँ दुश्मन हमारी उड़ान से,
वो कोई ओर थे जो हार गये तूफ़ान से !

Dushmani Status Image

 

मेरे चाहने वाले बहुत अच्छे हैं,
और मेरे दुश्मन मेरे सामने अभी बच्चे हैं !!

 

हमारे Attitude को देख कर,
दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं !

Dushmani Shayari Image Hindi

 

अभी तो बदला लेना बाकी है !
हाँ अकेले हैं और अकेले ही दुश्मनी काफी है !

 

तू क्या हमारी बराबरी करेगा पगले,
हमारी तो नींद में भी खींची हुई,
फोटो भी लोग Dp लगाते हैं !

Dushmani Status Hindi

यह जो सर पर घमंड का ताज रखते हैं,
सुन लो दुनिया वालों हम इनके भी बाप लगते हैं !!

 

हम अपने से ज्यादा दुश्मनो पर नज़र रखते हैं,
इसलिए तो कब अपने दुश्मन बन जाते,
पता ही नहीं चलता है !!

दुश्मनी स्टेटस हिंदी

 

दुश्मनी मंजूर है साहब,
किसी के तलवे चाटना हमारे उसुलो के खिलाफ है !

 

खुश रहो या खफा रहो,
हमेशा दूर और दफा रहो !

 

हम अपने दुश्मनो को भी बहुत मासूम सजा देते हैं,
नही उठाते उस पर हाथ बस नजरो से गिरा देते हैं !

 

टक्कर की बात मत करो,
जिस दिन सामना होगा उस दिन हस्ती मिटा देंगे !

 

दुश्मन हमारे सामने आने से भी डरते है,
और वो पगली दिल से खेल कर चली गई !

 

मेरे दुश्मन भी मेरे मुरीद हैं शायद,
वक़्त बेवक्त मेरा नाम लिया करते हैं !

 

दुश्मनों की महफिल में चल रही थी,
मेरे कत्ल की तैयारी,
मैं पहुंचा तो बोले यार,
बहुत लम्बी उम्र है तुम्हारी !

 

चल रही थी मेरे कत्ल की तैयारी,
दुश्मनो की महेफिल में,
में पहुँचा तो बोले यार बहुत लम्बी,
उम्र हे तुम्हारी !

 

एटिट्यूड हम जरूर रखते है,
पर दुश्मन को औकात दिखाने के लिए !

 

रिश्ते में प्यार की ताकत कुछ,
वक़्त बीत जाने के बाद पता चलती है,
वरना पहली मुलाकात में तो,
दुश्मन भी प्यार से बाते करता है !

 

लोगों की जुबा पर वैसे तो हमारे बहुत चर्चे हैं,
दुश्मन की औकात क्या हमारे बहुत ही खर्चे हैं !

 

इतने अमीर तो नहीं कि सब कुछ खरीद ले,
पर इतने गरीब भी नहीं हुए कि खुद बिक जाएँ !

 

जीस्म पर खरोच दे दोगे तो चलेगा,
मगर आत्मसम्मान पर खरोच और,
दुश्मनी बिल्कुल भी बर्दाश्त नही करूंगा !

 

आपनी मुस्कुराहट को जरा काबू में रखा कीजिए
दिल ऐ नादान कहीं इस पर शहीद ना हो जाए !

 

मेरी नाराजगी पर हक मेरे अहबाब का है बस,
भला दुश्मन से भी कोई कभी नाराज होता है !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Dushmani Status in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें और हमें अपनी राय कमेंट में जरुर दें ।

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here