गुस्सा हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही हानिकारक माना जाता है क्योंकि गुस्सा जब इंसान करता है तो इसका असर उसके शरीर पर भी पड़ता है गुस्सा करना हमारे लिए सही नहीं माना जाता है क्योंकि जो काम हम गुस्से में करते हैं उसे हम प्यार से भी कर सकते हैं क्योंकि गुस्से में लिया कदम हमेशा गलत ही होता है । कई बार गुस्से की वजह से हम बहुत सैड हो जाते हैं हमारे रिश्ते में भी दरार आ जाती है हमारे कई काम बिगड़ जाते हैं सिर्फ एक गुस्से की वजह से यदि आप भी बहुत गुस्सा करते हैं तो आपको यह शीघ्र ही कंट्रोल करना होगा और अपने चाहने वालो को भी यह सलाह देनी चाहे इस पोस्ट में हमने बहुत सारी गुस्सा शायरी पोस्ट की हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने दोस्तों के साथ कर सकते हैं ।
Gussa Shayari in Hindi 2024
जब भी तुम्हे गुस्सा आए
तो हम पर बरस जाया करो,
तेरी खामोशी हमे मार देती है !
भले गलती करने पर माँ गुस्से में मुझे डांट देती है,
लेकिन वही बिना मांगे सबसे ज्यादा प्यार देती है !
उसकी ये मासूम अदा मुझको बेहद भाती है,
वो मुझसे नाराज हो तो गुस्सा सबको दिखाती है !
गुस्से में बोला गया एक भी शब्द,
इतना जहरीला होता है कि,
प्यार से बोले हजार शब्दों,
को नष्ट कर देता है !
बेहद गुस्सा करते हो,
नफरत ज्यादा हो गई है,
या मोहब्बत ज्यादा करने लगी हो !
कोरा कागज पूछ रहा क्यों रुक गया कलम,
कहता गुस्से में मत लिखना तेरी जान का दिल है नरम !
तुम कभी कभी गुस्सा कर लिया करो,
मुझ पर मेरे सनम यकीन हो जाता है,
कि तुम मुझे अपना तो समझते हो !
मेरे गुस्से पर गुस्सा करने वाले ही मिले मुझे,
मनाने वाला तो कोई है ही नहीं !
Gusse Wale Status
किस बात पर गुस्सा है,
ये पूछने वाला हो तो,
मुस्कान कभी नहीं जाती !
गुस्सा न करो इतना कि वो शिकायत बन्न जाये,
रहो न दूर इतना के हम अकेले हो जाये,
दुनिया का एक रिवाज हमे भी पता है,
प्यार न करो किसी से इतना की वो जरुरत बन जाये !
तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा है की,
दिल करता है दिन भर तुम्हे तंग करता रहूँ !
तुम जब गुस्सा हो जाते हो,
तो ऐसा लगता है मनाते-मनाते,
जिन्दगी गुजारा हूँ !
मुंह फुलाए बैठी हो नाराज हो क्या,
खामोशी छायी है चेहरे पर,
कोई बात है क्या !
उसके गुस्से में भी प्यार नजर आता है,
यही अदा उसका मुझे बहुत भाता है !
हर चेहरे पर उदासी है गम है या फिर गुस्सा है,
शहर मैं ये कौनसी खैरात बंट रही है इन दिनो !
आपके प्यार की कद्र कोई पराया भी करेगा,
लेकिन आपके गुस्से की कद्र केवल अपने ही करेंगे !
दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है,
होश जब आता है तो वक्त निकल जाता है !
मूर्ख और ज्ञानियों में प्रमुख अंतर यही है
कि मूर्खों को क्रोध आता है !
कभी वो गुस्सा करती हैं कभी हम गुस्सा करते हैं,
भूल जाते हैं हर बार पर दोबारा वही किस्सा करते हैं !
प्यार गुस्सा लव शायरी
तुम कभी कभी गुस्सा कर लिया करो मुझसे,
मेरे सनम यकीन हो जाता है कि अपना तो समझते हो !
क्यो गुस्से में समझ लेती हूँ
मै तुझे इतना गलत पर तू है नही इतना भी बुरा,
सुनकर तेरी आवाज बदल जाता है,
मेरा गुस्सा भी प्यार में !
गुस्सा करता हूँ तुम पर,
तुमसे नाराज भी हो जाता हूँ,
लेकिन फिर भी यकीन मानो,
सिर्फ तुझे ही चाहता हूँ !
जिन्हें गुस्सा आता हैं वो लोग सच्चे होते है,
मैंने झूठो को अक्सर मुस्कराते हुए देखा है !
जिन्दगी को कुछ ऐसे जीना है,
धोखा खाना और गुस्सा पीना है !
दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है,
होश जब आता है तो वक्त निकल जाता है !
जितना मन करे तुम मुझसे उतना नफरत करो,
क्योंकि गुस्सा करोगे तो प्यार में बदल जायेगा !
प्यार तुझसे बेपनाह है,
मेरा दिल बेगुनाह है,
मैंने तुझे नहीं सताया है,
तेरा रूठना बेवजह है !
रूठ जाओ कितना पर मना लेंगे,
दूर जाओ कितना भी बुला लेंगे,
दिल आखिर दिल हैं कोई सागर की रेत तो नहीं,
जो लिख के नाम आपका मिटा देंगे !
जिन्हे आप गलत ही समझते हैं,
वो लोग आपको चुप रहने का भी,
गलत मतलब ही निकलेंगे !
गुस्सा इतना की मैसेज ना करना,
और प्यार इतना की बार-बार देखना,
उनका मैसेज आया या नहीं !
तुम्हारे तो गुस्से मै भी,
इतना प्यार है की,
दिल करता है दिनभर,
तुम्हे तंग करते रहे !
खुद पर विजय पाना हो तो अपने,
गुस्से को मौन रखना सीख लीजिए !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Gussa Shayari in Hindiपोस्ट यदि आपसे कोई गुस्सा होता है तो आप इन शायरी के जरिये अपने दिल का हल बयां सकते हो । हम उम्मीद करते है आपको पोस्ट अच्छा लगा होगा । अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने सोशल मिडिया और अपने दोस्तों को शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)