हर कोई चाहता है उसके दिन की सुरुआत एक खुबसूरत Message से हो इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाये हैं खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी पोस्ट । जो आपका दिन अच्छा बना देगा और आपके चेहरे पे पुरे दिन एक अच्छी मुकुराह्ट रहेगी हम इस पोस्ट में आपके लिए ढेर सारे Khubsurat Good Morning Shayari तथा Good Morning Messages आदि लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं । यदि आपको यह पोस्ट पसंद आता है तो शेयर जरुर करें ।
Good Morning Shayari in Hindi
सूरज निकलने का वक्त हो गया,
फूल खिलने का वक्त हो गया,
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त,
सपने हक़ीकत में लाने का वक़्त हो गया !
Good Morning !
सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह जिन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है !
हर सुबह तुम्हारी यादों से ही,
मेरा चेहरा रोशन होता है !
🌹Good Morning🌹
मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं ,
आपको बनाने के लिए जिंदगी में आती हैं !
Good Morning🌹
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी जादा आने वाले कल में हो !
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है ।
सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी जिन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो !
जैसे सूरज ने निकलके अपना काम किया ,
मैंने भी Good Morning Wish करके,
अपना काम कर दिया !
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी
नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा,
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा,
मुबारक हो आपको ये हँसी भरा सवेरा !
सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है !
लबों पर मुस्कान है आंखों में खुशी,
गम का कहीं काम न हो हर दिन लाये आपके लिए,
इतनी खुशी जिनके ढलने की कोई शाम न हो !
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है !
🌹गुड मोर्निंग🌹
हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ है, कि तू जिसे भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे !
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो ।
सुबह सुबह जिंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को good morning बोलो,
खुशी अपने आप साथ होती है !
वो सुहानी शाम गुजर गई और महकती सुबह आ गई,
दिल जोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ पर !
Good Morning🌹
Good Morning Shayari in Hindi
ऐ सुबह तू जब भी आना,
शीयों की सौगात अपने संग लाना,
मिट जाए रात काली गम की,
रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमाना !
सुप्रभात !
न Vodka में मिला ना Red wine में मिला,
हम ढूंढ़ते रहे सुकून को इधर उधर,
वो तो हमें चाय की चुस्कियूँ में मिला !
Good Morning
तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो,
दुखो की सारी बातें पुरानी हो,
तेरे चेहरे पर इतनी हंसी हो,
तेरी हंसी की सारी दुनिया दीवानी हो।
हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती है,
चाहूँ न चाहूँ कितना भी यार
सुबह आपकी याद आ ही जाती है !
Good Morning
रात की चाँदनी से मांगता हूँ सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा,
🌹सुप्रभात🌹
सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है !
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है !
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी !
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है !
सुप्रभात 🌹🌻
दो पल की जिंदगी के दो नियम,
निखरो फूलों की तरह,
बिखरो खुशबु की तरह !!
Good Morning
रात ने चादर समेट ली है,
सूरज ने किरणे बिखेर दी है,
चलो उठो और धन्यवाद् करो अपने भगवान को,
जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है !!
ईश्वर आपको हमेशा,
खुश रखे, स्वस्थ रखें, मस्त रखें,
और सभी दुखों से दूर रखें,
यही प्रार्थना है मेरी भगवान से !
आपकी कदमो की आहट से सूरज निकलता है,
आपके जागने से फूल खिलता है,
अब ज्यादा मत सोइये उठ जाइये,
क्योंकि आपके मुस्कुराने से ही ये दिन संभरता है !
सूरज ने दरबाजा खोला है,
और किरणों का आगाज किया है,
आप हो हमारे सबसे अच्छे दोस्त,
इसलिये मेरे दिल ने आपको याद किया है !
हर सुबह एक नये दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से दोस्तों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं !
जैसे सूरज से ही आसमान पूरा है,
वैसे ही तेरे बिना दोस्त,
मेरा याराना अधूरा है !
हर सुबह हम बस उनको ही याद करते हैं,
जो इस दिल की धड़कन में हमेशा रहते हैं !
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्त लेकर आती है,
और जिन्दगी की हर शाम कुछ तजुर्बे देकर जाती है !
सिर्फ अपनों के होने से कुछ नहीं होता,
उन अपनों से अपनेपन का,
एहसास भी होना चाहिये !
जिंदगी में रिश्तें,
कुछ ऐसे बनाओ कि उन्हें,
झूठ बोलने की जरुरत ना पड़े,
और तुम्हें सच जानने की !
मत पूछ की किस कदर,
आता है प्यार तुझ पर,
दिल करता है होंठो पे होंठ रखकर,
पी जाऊं सांसें तेरी !
Good morning !
कैसा लगा दोस्तों आपको यह khubsurat Good Morning Shayari पोस्ट यदि आपको पसंद आया तो सुबह सुबह अपने दोस्तों को ये पोस्ट शेयर जरुर करें ।