खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी | Khubsurat Good Morning Shayari

Khubsurat Good Morning Shayari – हर कोई चाहता है उसके दिन की सुरुआत एक खुबसूरत Message से हो इसी को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए लाये हैं खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी पोस्ट । जो आपका दिन अच्छा बना देगा और आपके चेहरे पे पुरे दिन एक अच्छी मुकुराह्ट रहेगी हम इस पोस्ट में आपके लिए ढेर सारे Khubsurat Good Morning Shayari, Good Morning Messages आदि लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं । यदि आपको यह पोस्ट पसंद आता है तो शेयर जरुर करें ।

Good Morning Shayari in Hindi

हर सुबह तुम्हारी यादों से ही,
मेरा चेहरा रोशन होता है !
🌹Good Morning🌹

good morning photo

 

मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं ,
आपको बनाने के लिए जिंदगी में आती हैं !
Good Morning🌹

 

जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी जादा आने वाले कल में हो !

good morning image hindi

 

सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फरियाद होती है ।

 

सुबह-सुबह आपकी यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी जिन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो !

good morning whatsapp image

 

जैसे सूरज ने निकलके अपना काम किया ,
मैंने भी Good Morning Wish करके,
अपना काम कर दिया !

खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी

नयी नयी सुबह नया नया सवेरा,
सुरज की किरणे हवाओं का बसेरा,
और मुस्कुराता हुआ आपका ये चहेरा,
मुबारक हो आपको ये हँसी भरा सवेरा !

good morning image

 

सुबह को सताना अच्छा लगता है,
सोये हुए को जगाना अच्छा लगता है,
जब याद आती है किसी की तो,
उसे भी अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है !

 

लबों पर मुस्कान है आंखों में खुशी,
गम का कहीं काम न हो हर दिन लाये आपके लिए,
इतनी खुशी जिनके ढलने की कोई शाम न हो !

good morning photo

 

भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है !
🌹गुड मोर्निंग🌹

 

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे,
हर शाम तेरी गुनगुनाती रहें,
मेरी दुआ है, कि तू जिसे भी मिलें,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे !
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो ।

khub surat good morning shayari

 

सुबह सुबह जिंदगी की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हंस के प्यार से अपनो को good morning बोलो,
खुशी अपने आप साथ होती है !

 

वो सुहानी शाम गुजर गई और महकती सुबह आ गई,
दिल जोरों से धड़का और तुम्हारी याद आ पर !
Good Morning🌹

khub surat good morning

Good Morning Shayari in Hindi

ऐ सुबह तू जब भी आना,
शीयों की सौगात अपने संग लाना,
मिट जाए रात काली गम की,
रंग जीवन में सबके कोई ऐसा जमाना !
सुप्रभात !

 

न Vodka में मिला ना Red wine में मिला,
हम ढूंढ़ते रहे सुकून को इधर उधर,
वो तो हमें चाय की चुस्कियूँ में मिला !
Good Morning

Good Morning photo shayari chai

 

तेरी हर सुबह इतनी सुहानी हो,
दुखो की सारी बातें पुरानी हो,
तेरे चेहरे पर इतनी हंसी हो,
तेरी हंसी की सारी दुनिया दीवानी हो।

 

हर सुबह की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती है,
चाहूँ न चाहूँ कितना भी यार
सुबह आपकी याद आ ही जाती है !
Good Morning

 

रात की चाँदनी से मांगता हूँ सवेरा,
फूलों की चमक से मांगता हूँ रंग गहरा,
दौलत शोहरत से ताल्लुख नहीं है मेरा,
मुझे चाहिए हर सुबह में बस साथ तेरा,
🌹सुप्रभात🌹

 

सुबह की हर धुप कुछ याद दिलाती है !
हर महकती खुशबु एक जादू जगाती है !
कितनी भी व्यस्त क्यूँ ना हो ये जिंदगी !
सुबह सुबह अपनों की याद आ ही जाती है !
सुप्रभात 🌹🌻

 

दो पल की जिंदगी के दो नियम,
निखरो फूलों की तरह,
बिखरो खुशबु की तरह !!
Good Morning

 

रात ने चादर समेट ली है,
सूरज ने किरणे बिखेर दी है,
चलो उठो और धन्यवाद् करो अपने भगवान को,
जिसने हमे ये प्यारी सी सुबह दी है !!

 

ईश्वर आपको हमेशा,
खुश रखे, स्वस्थ रखें, मस्त रखें,
और सभी दुखों से दूर रखें,
यही प्रार्थना है मेरी भगवान से !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको यह khubsurat Good Morning Shayari पोस्ट यदि आपको पसंद आया तो सुबह सुबह अपने दोस्तों को ये पोस्ट शेयर जरुर करें ।

4 COMMENTS

  1. ईश्वर आपको हमेशा,

    खुश रखे, स्वस्थ रखें, मस्त रखें,

    और सभी दुखों से दूर रखें,

    यही प्रार्थना है मेरी भगवान से !

  2. इन शायरी की मदद से हम अपने प्रिय को खुश कर सकते हैं, शेयर करने के लिए शुक्रिया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here