One Side Love Shayari in Hindi | एक तरफा प्यार शायरी

एक तरफा प्यार यानी (One Side Love) दोस्तों जब हम किसी से दिल ही दिल में बेपनाह मोहब्बत करते हैं । और सामने वाले को पता ही नही की कोई हमसे प्यार कर रहा है इसे हम One Side Love कहते हैं । दोस्तों जब हम किसी से प्यार करते हैं तो उसे बता देना चाहे कही बार क्या होता है की हम किसी से बेपनाह मोहब्बत करते हैं और उसे पता तक नही रहता है अब क्या पता उस इंसान के दिल में हमारे लिए क्या फिलिंग है वो हमसे प्यार करेगा भी या नही कुछ पता नहीं इसी लिए मेरी राइ यही है की आप उस इंसान को बता दो ताकि उसका हाँ न में कोई जवाब मिले । यदि उस इंसान का जवाब न में मिले तो हमें बहुत दुःख होता है ।

आपकी इन्हे भावनाओं को आपके प्यार तक पहुचाने के लिए इस पोस्ट में 100 Best One Sided Love Shayari का कलेक्शन लाये हैं । जिसमे हमने Love Images आदि डाला है जो आपको बहुत पसंद आएगा ।

Best One Side Love Shayari

वो इस कदर रूठ गए हमसे,
बात तो दूर,
राह चलते नजर भी चुरा लेते हैं हमसे !

One Side Love Shayari

 

तेरी Profile हमेशा चेक करता हूँ,
क्योंकि Massage करने का हक किसी और का है !

 

प्यार करने का सलीका मैंने सीखा तुझसे,
एक तरफ़ा प्यार करके !!

One Side Love Shayari Image

 

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफ़ा प्यार हमेशा सच्चा होता है !

 

उम्मीद पर दुनिया टिकी है और मैं भी टिका हूँ,
कहीं शायद मेरा एकतरफा इश्क,
तुमसे दोतरफा हो जाए !

One Side Love Status Hindi

 

सच्चा प्यार उसी से होता है,
जो कभी हमारे नही हो सकते है !

 

दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है,
फिर भी तू मेरा क्यूँ नही है,
इसी बात से मैं परेशान हूँ !!

Emotional Shayari Image

 

प्यार अपना है यह कहते कहते कभी यह पता
ही नहीं चला साला हमारा प्यार भी एकतरफा
निकलेगा।

 

तू तो बेनकाब कर गई मेरे दो तरफा प्यार को
एकतरफ़ा कर गई !

One Side Love Shayari in Hindi

 

तू पसंद है मुझको बस कहने से डरता हूँ !
चोरी-चोरी बस तुझसे ही इश्क करता हूँ !

One Side Love Status Hindi

जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तडपाते हैं,
अक्सर सीने से लगाने वाले !

One Side Love Shayari Hindi Image

 

तुझे प्यार नहीं है मुझसे,ये जानता है दिल,
फिर भी रोज़ तेरी हाँ की उम्मीद लगाता है।

 

मुझे खोकर मालुम चलेगी कीमत मेरी,
अभी तुम्हारे पास हूँ तो तुम्हें कोई एहसास नहीं !

One Side Love Shayari HD Image

 

बड़े सुकून से वो रहता है आज कल मेरे बिना,
लगता है जैसे सदियों से उसके उपर बोझ थे हम !

 

मैं शायद दुनिया में ये सुनने आया हूँ ,
यार तुम बहुत अच्छे हो,
तुम्हे कोई भी मिल सकता है !

One Side Love Shayari Photo

 

प्यार में सबसे बड़ा खुशनसीब वह जो झुक जाए !
और सबसे बड़ा बदनसीब वह जो अकड़ जाए !

 

मोहब्बत नहीं थी तो एक बार समझाया तो होता,
नादान दिल तेरी खामोशी को इश्क समझ बैठा !

एक तरफा प्यार शायरी

आंसू बहाने से कोई अपना नहीं होता,
जो दिल से प्यार करता है वो कभी रुलाता नहीं !

One Side Love Shayari in Hindi

 

जाने अंजाने हम तुमसे एक तरफा,
प्यार कर बैठे तुम्हें बिना बताए !

 

एक तरफा इश्क,
ना तुम्हारे जाने का गम,
ना पास हो कर खो देने का डर,
बस दूर से पास तक का सफर !

One Side Love Shayari in Hindi

 

एक हसीन सा ख्वाब फिर टूट सा गया,
दिल एक बार फिर,
मोहब्बत में जख्मी हो गया !

 

यह सर्द हवाएं भी मुझपे बेअसर है,
दिल तेरा हो चुका है,
क्या तुझे इस बात की खबर है !!

 

मेरा दिल है एक मासूम सा बच्चा,
तुझे सोचता है शरारत कि तरह !

 

जो नींद चुराते हैं वो कहते हैं सोते क्यो नहीं !
अरे जब इतनी ही फिक्र है,
तो हमारे होते क्यों नहीं !

 

जहां से तेरा दिल चाहे वहां से मेरी जिंदगी को पढ़ ले,
पन्ना चाहे कोई भी खुले हर पन्ने पर नाम तेरा ही होगा !

 

दिल ए नादान तू भी अजीब पागल है,
तुझे सिर्फ वो चाहि तेरा हो नही सकता !

 

हर एक सच्चा प्यार एक तरफा नहीं होता,
पर एक तरफा प्यार हमेशा सच्चा होता है !

 

बस तुम कोई उम्मीद,
दिला दो मुलाकात की इंतजार तो मैं,
सारी उम्र कर लूँगा !

 

दो तरफा प्यार में,
शिकायतें हो भी सकती है,
लेकिन एक तरफा प्यार में,
सच्चाई के सिवा कुछ नहीं होता !

 

तेरा मेरा रिश्ता दूर का ही ठीक था,
पास आकर मुझे अपना बनाकर,
मेरे प्यार को ही ठुकरा दिया !

 

इश्क भले ही एक तरफा था मेरा,
मगर पहल तुम्हारी नजरों ने भी किया ही था !

 

शिकायत नहीं इस ज़िंदगी से कि तेरा साथ नहीं,
बस तुम खुश रहना बाकी हमारी कोई बात नहीं !

 

ये इश्क है वक्त नहीं कि गुजर जाएगा,
दिल की बातों में ना आना ये मुकर जाएगा !

 

हमेशा रोशन रखेंगे तेरी चाहत के दिए को,
क्या पता किस पल तेरा आना हो जाये !!

 

दिल पर तू जुबां पर तेरा नाम है,
फिर भी तुम मेरा क्यो नही है,
इसी बात से मैं परेशान है !

 

तो कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह One Side Love Shayari in Hindi यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और यदि आपने भी कभी किसी से One Side Love किया है तो हमें अपनी फिलिंग कमेंट में जरुर बताना ।

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here