Struggle Motivational Quotes संघर्ष पर अनमोल सुविचार : जीवन में बिना संघर्ष किये हम कुछ भी नहीं हसील कर सकते, अपनी मंजिल को पाने के लिए संघर्ष करना बहुत ही जरूरी है। हमें अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए खुद ही रास्ता ढूंढना पड़ता है ।
इस संसार में असंभव कुछ भी नहीं है, हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोचते हैं लेकिन पहले ही हार मान लेते हैं दोस्तों हमें किसी चीज को हासिल करने से पहले हार नहीं माननी चाहे हमें संघर्ष करना है तब तक जब तक वह चीज हमें हासिल न हो जाये ।
दोस्तों इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ खास Struggle Motivational Quotes in Hindi, Life Motivational Quotes, प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी, Motivational Images आदि लाये हैं। जिनको आप अपने दोस्तों को भी शेयर करते हैं और उन्हें भी motivate कर सकते हैं ।
Life Motivational Quotes in Hindi
संघर्ष आपकी छमता को बढाता है !
आपको सफलता की और करीब लता है !
सही करने की हिम्मत उसी में आती है,
जो गलती करने से नहीं डरते है !
तू सब्र रख जो तेरा है !
तुझे मिल के रहेगा
जीवन में शांति चाहते हो तो,
दुसरों की शिकायतें करने से बेहतर है,
खुद को ही बदल लें।
हौंसले बुलंद कर रास्तों पर चल दे ,
तुझे तेरा मुकाम मिल जायेगा ,
चढ़ कर तू अकेला पहल करके देख,
काफिला खुद बन जायेगा !
Motivational Quotes in Hindi
तब तक अपने काम पर काम करें,
जब तक की आप सफल नहीं हो जाते !
जब दुनिया हमें कहती है हार मान लो,
उस समय उम्मीद हमें कान में कहती है ,
एक बार और कोशिश कर ।
घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है !
जिंदगी एक संघर्ष है,
लेकिन नजारा शानदार है ।
Struggle Motivational Quotes
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है !
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी !
सोच को ले जाओ अपने उस शिखर पर
ताकि उसके आगे सितारे भी झुक जाये
न बनाओ अपने सफ़र को किसी किश्ती का मोहताज
चलो इस शान से की तूफान भी रुक जाए ।
जिस व्यक्ति ने शांत होकर,
एक जगह बैठना सीखा हो,
उस व्यक्ति के लिए जीवन में,
कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है !
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
जीवन की कठिनाइयों से लड़ना सिखाता है ।
अगर आप खुद ही खुद पर,
भरोशा नहीं करोगे,
तो कोई और क्यों करेगा !
न कोई गिनती होती है ,
न कोई तोल होता है ,
माँ बाप का केवल साथ ही अनमोल होता है ।
Motivational Quotes in Hindi for Success
गीता में स्पष्ट शब्दों में लिखा है,
निराश न होना,
कमजोर तेरा वक्त है तू नहीं ।
अपने सपनों का न होने दो अंत ,
अपने हौसलों को रखें हमेशा बुलंद ।
खोल दे पंख मेरे कहता है परिंदा,
अभी और उड़ान बाकी है,
जमीन नहीं है, मंजिल मेरी,
अभी पूरा आसमान बाकी है !
जीवन हमेशा दूसरा मौका जरुर देता है ,
जिसे कल कहते हैं ।
पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते !
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई !
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते !
मंजिल न मिलने पर गम न करना !
जिंदगी के सबक हमें रास्तों से मिलते हैं,
मुकाम से नहीं !
लोगों को अपने सपने मत बताओ,
बस उन्हें पूरा करके दिखाओ,
क्योंकि लोगों को सुनना कम,
और देखना ज्यादा पसंद करते हैं !
सही वक्त पर पिए गए कड़वे घूंट !
अक्सर जिन्दगी मीठी कर दिया करते है !
प्रेरणादायक सुविचार हिंदी
जब भी जिंदगी आपको रुलाये,
समझना गुनाह माफ हो गए,
और जब भी जिंदगी हँसाये समझना,
दुआ कुबूल हो गई !
शब्द और व्यक्ति एक ही होते है,
बस अर्थ बदल जाते है,
जो हमसे मोहब्बत करते है उनके लिए हमेशा सही,
और जो लोग दिखावा करते है,
उनके लिए हमेशा गलत !
संघर्ष कभी समाप्त नहीं होता है,
उससे दो दो हाथ हर दिन करना जरुरी है।
कितना होसियार है मेरा यार,
तोहफे में घडी⏰तो दे दी लेकिन वक़्त नहीं।
सपना देखने में बुराई नहीं,
बस जागने पर चलना जरुरी है !
सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी, टेल का भी,
पर वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर के ऊपर आता है ।
कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए !
मंजिल मिले या तजुर्बा,
चीजें दोनों ही नायाब हैं !
जिंदगी में चुनौतियां हर किसी के,
हिस्से में नही आती,
क्योंकि किस्मत भी,
किस्मत वालों को ही आजमाती है !
Struggle Motivational Quotes 2022
लूट लेते हैं अपने ही
वरना गैरों को कहा पता की,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमजोर हैं ।
जिन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिन्दगी की भीड़ में खुश है,
जिनदगी उसी के आगे सिर झुकाती है।
कठिन परिश्रम से सफलता मिलती है,
आलस्य से पराजय अहंकार से कठिनाइयाँ !
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है,
इसलिये जीवन की परिस्थिति में,
धैर्य बनाए रखना ही श्रेष्ठता है !
ऊँचाइयों पर वह पहुँचते हैं,
जो परिवर्तन की सोच रखते हैं ।
उम्मीद जीत की न छोड़ना कभी,
मंजिल तक पहुंचने का सही रास्ता है यही,
हार तो आसानी से मान जातें हैं सभी,
तुम रुकना जीत मिल जाएगी तबी ।
Best Suvichar in Hindi
“जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ,
जब आप वहां पहुंचेंगे तो,
आप आगे देख पाएंगे !
जिसे आप बल से नहीं हरा सकते हो,
उसे आप बुद्धि से अवश्य हरा सकते हो !
अब मुझे तकलीफ नहीं होती,
चाहे कितनी ऊंचाइयों से मुझे गिराया जाये,
क्योंकि मुझे उन हाथों ने
धक्का दिया है,
जिन पर मुझे खुद से ज्यादा यकीन था
जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही,
हमारी जिदंगी की सफलता का बड़ा हिस्सा होता है !
चाहे आप सफल हो जाएँ या असफल,
लोग आपको परेशान करना कभी नहीं छोड़ेंगे,
जिंदगी की हर सुबह कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिंदगी की हर शाम कुछ,
तजुर्बे देकर जाती है !
Motivational Quotes
शुरुआत मेहनत से कर,
पहले दुआ न कर,
बढ़ता जा आगे और ,
रास्तों की परवाह न कर !
विद्यार्थी जीवन में आपके पास,
बहुत मौके होते हैं गलती करने के लिए
आप जितना ज्यादा गलती करते जायेंगे,
उतना ही सीखते जायेंगे !
जीवन में हिम्मत कभी न हारें,
हंसते मुस्कुराते जिंदगी गुजारें !
Student Motivational Quotes In Hindi
“कड़ी मेहनत आपको वहां पहुंचा देती है,
जहां अच्छी किस्मत शायद आपको पहुंचा दे !
समय और शिक्षा का सही उपयोग ही,
व्यक्ति को सफल बना देता है ।
तुम जहां हो वहीं शुरू करो,
जो तुम्हारे पास है उसका उपयोग करो,
जो तुम कर सकतो हो वो करो !
” शिक्षा भविष्य का पासपोर्ट है !
कल के लिए जो आज इसकी तैयारी करतें हैं !
जीवन के अनमोल सुविचार
महत्व इसका नहीं है कि आप कितने अच्छे हैं,
महत्व इसका है कि आप कितना अच्छा बनना चाहते हैं ।
” धैर्य महान बनने की पहली सीढ़ी है “
“अपनों का साथ बहुत आवश्यक है,
सुख है तो बढ़ जाता है और दुःख हो तो बंट जाता है ।
प्रेम एक ऐसा अनुभव है,
जो मनुष्य को कभी हारने नही देता,
और घृणा एक ऐसा अनुभव है,
जो इंसान को कभी जीतने नही देता !
आपका मूल्य इससे तय नहीं होता कि आप क्या हैं,
यह इससे तय होता है की,
आप खुद को क्या बनाने की क्षमता रखते हैं !
“समय बहाकर ले जाता है,नाम और निशां,
कोई हम में रह जाता है,तो कोई अहम में ।
Motivational Life Quotes Hindi
इंसान सही हो तो,
उसके साथ गरीबी भी खुशी खुशी कट जाती है,
इंसान गलत हो तो अमीरी भी बड़ी मुश्किल से कटती है !
“जितना मैंने सोचा था जिन्दगी उससे कहीं छोटी है ।
मन की सोच सुंदर है तो सारा संसार सुंदर नजर आएगा,
जिंदगी में कभी भी अपने किसी हुनर पे घमंड मत करना,
क्यूँकी पत्थर जब पानी में गिरता है तो अपने ही वजन से डूब जाता है ।
आप जीवन में एक ही बार जीते हैं,
अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है ।
किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो !
2 Line Motivational Quotes in Hindi
कभी कभी किसी की जुनून को देख कर,
अपने आप में भी जुनून आ जाता है !
“पैसे को दिमाग में नही, जेब मे रखना चाहये,
रिश्तों को खुले में नही दिलों, में रखना चाहिये !
वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है !
लोग भी और रास्ते भी अहसास भी !
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं !
खोने की दहशत और पाने की चाहत न होती,
तो ना खुदा होता कोई, और न इबादत होती !
दोस्तों आपको हमारा यह Struggle Motivational Quotes in Hindi कैसा लगा कमेन्ट करके जरुर बताना और अपने दोस्तों को भी ऐसे मोटिव करते रहो उनको भी शेयर जरुर करें ।
Good job
Very nice Quotes quality content thanks
thankyou dear
bhut ache quotes bna te he
Very nice thank you
Hello There. I found your blog using msn. This is a very well
written article. I will be sure to bookmark it and come back to read more of your useful information. Thanks
for the post. I will certainly return.
Hi there friends, good paragraph and pleasant urging commented at
this place, I am truly enjoying by these.
I am genuinely glad to read this web site posts which carries lots of helpful information, thanks for providing these statistics.
All Quotes are nice please keep it up dear
Great post! I really enjoyed reading it.
बहुत ही शानदार Quotes collection है ।
Keep it up
Very nice content tnx
Very nice Quotes quality content Struggle Motivational Quotes in Hindi …thanks
Amazing shayaris maja aagaya bhai
स्ट्रगल मोटिवेशनल शायरी जो आपकी जिंदगी को बदल देगी।