Home Blog Page 71

Whatsapp Status in Hindi | व्हाट्सएप स्टेटस हिंदी

0

दोस्तों देखा जाय तो आज कल Whatsapp हर व्यक्ति के मोबाइल में है । जो हमें सोशल मिडिया से एक्टिव रखता है । आजकल हर कोई व्हाट्सएप में Status लगा रहा हमारी डेली लाइफ में क्या होरा हम स्टेटस के माद्यम से लोगो तक अपनी बात को आसानी से पंहुचा देते हैं । इसी लिए हम आज इस पोस्ट के माद्यम से आपके लिए कुछ बेहतरीन Whatsapp Status in Hindi लाये हैं और साथ में Whatsapp Status Images भी लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं ।

Best Whatsapp Status in Hindi 2024

बहुत खुश रहता हूँ आज कल मैं,
क्युँकि अब उम्मीद खुद से रखता हूँ औरों से नही !

Whatsapp Status Hindi Main

 

अंदाजे से ना नापिये किसी की हस्ती को,
ठहरे हुए दरिया अक्सर गहरे होते हैं !

 

हर चीज का जवाब मिलता यहां,
बस पूछने वाले की नियत सही होनी चाहिए !

Whatsapp Status in Hindi

 

मैं खुद भी सोचता हूँ ये क्या मेरा हाल है,
जिसका जवाब चाहिए वो क्या सवाल है !

 

जीवन में एक ऐसा लक्ष्य भी होना चाहिए
जो आपको सुबह उठने पे मजबूर कर दे !

Best Whatsapp Status Hindi

 

मैं बेहतर हूँ,
लेकिन मुझे बेहतरीन बनाना पसंद है !

 

दोस्तों दिल अगर हमेशा बड़ा रखोगे तो,
पहचान अपने आप बढ़ जायगी !

Whatsapp Status in Hindi

 

जिन्दगी उस दौर से गुजर रही है,
जहाँ दिल दुखता है और चेहरा हँसता है !

 

वक़्त बदलने से उतनी तकलीफ नहीं होती,
जितनी किसी अपने के बदल जाने से होती है !

Best Whatsapp Status

 

अपने आप को खर्च करना पड़ता है,
पैसा कमाने के लिए !

 

जब तुम पास होती हो तब,
दिल चाहता है की वक़्त रुक जाए !

Whatsapp Status in Hindi Image

 

बहुत सा पानी छुपाया है मैंने अपनी पलकों में,
जिंदगी लंबी बहुत है क्या पता कब प्यास लग जाए !

 

आपकी नादानियाँ बयां कर रही हैं,
की आप इश्क में हैं !

Whatsapp Status Image

 

अकेले हो तो विचारों पर काबू रखो,
और सबके साथ हो तो जुबान पर काबू रखो !

Whatsapp Status Hindi

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !

Best Whatsapp Status in Hindi

 

जिनके दिल अच्छे होते हैं,
उनकी किस्मत खराब होती हैं !

 

प्यार हुआ तो भी ऐसे इंसान से हुआ
जिसे भूलना बस में नहीं और पाना
किस्मत में नहीं !

Whatsapp Status

 

एक अलग ही पहचान बनाने की आदत है मेरी,
तकलीफो में भी मुस्कुराने की आदत है मेरी !

 

इंसान सिर्फ उसी के लिए रोता है,
जिसे वह अपनी जिंदगी में,
सबसे खास जगह देता है !

Whatsapp Status in Hindi

 

बीते वक्त में ही मन लगाओगे,
फिर इस वक्त को कैसे जी पाओगे !

 

गुजर गया आज का दिन भी पहले की तरह,
ना हमें फूरसत मिली ना उन्हें ख्याल आया !

Whatsapp Status in Hindi

 

ना गलत करते हैं ना गलत सहते हैं,
बुरे इसलिए हैं क्योंकि सच कहते हैं !

 

आज परेशान हूं तो कल सुकून भी आएगा,
रब तो मेरा भी है आखिर कब
तक रुलाएगा !

Best Whatsapp Status in Hindi

 

बाते जब दिल पे लग जाती हैं,
सांसो के होते हुए भी जीने में,
मुश्किल आ जाती है !

व्हाट्सएप स्टेटस

हमने तुम्हें उस दिन से और ज़्यादा चाहा है,
जबसे मालूम हुआ के तुम हमारे होना नही चाहते !!

Whatsapp Status in Hindi

 

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !

 

मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका दरवाजा नहीं होता !!

Whatsapp Status in Hindi

 

उसने कहा हम उम्र में बड़े हैं तुमसे,
हमने कहा फिरआप प्यार ज्यादा कर लेना हमसे !

 

मंजिल मिल ही जाएगी भटकते हुए ही सही,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं !

 

दम तोड़ जाती है ममता माता पिता की,
जब बच्चे कह देते हैं, आपने हमारे लिए किया ही क्या है !

 

हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से और,
मैं तंग हूं मेरे अंदर के शोर से !!

 

हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी जंजीर हुआ करते थे !

 

बात उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है !

 

बाते जब दिल पे लग जाती हैं,
सांसो के होते हुए भी जीने में मुश्किल आ जाती है।

 

पता नही यादें क्यों नहीं बिछड़ पाती,
लोग तो पल भर में बिछड़ जाते हैं !

 

हम भले ही थोड़ी देर से आते है मगर,
जब भी आते हैं पूरा जोर से आते हैं !

Whatsapp About Lines in Hindi

वाफिक तो मैं भी हूँ,
दुनिया के तौर-तरीकों से,
पर जिद्द तो यहां हिसाब से जीने की है !

 

न कद बड़ा न पद बड़ा,
मुसीबत में जो साथ खड़ा,
वो सबसे बड़ा !

 

तजुर्बे ने शेरों को खामोश रहना सिखाया है,
क्योंकि दहाड़ कर शिकार नहीं किया जाता !

 

तुझे शिकायत है, कि मुझे बदल दिया है वक्त ने,
कभी खुद से भी तो सवाल कर क्या तू वही है !

 

जिस्म सौंप देने से अगर मोहब्बत बढ़ती,
तो सबसे ज्यादा आशिक किसी वेश्या के होते !

 

आप अपने मन पर धूल पड़ने देंगे,
फिर जिंदगी तो मैली हो ही जाएगी !

 

गलत पासवर्ड से एक छोटा सा,
मोबाईल का लॉक तक नहीं खुलता,
गलत तरीके से जिंदगी जीने से,
जन्नत के दरवाजे कैसे खुलेंगे !

 

दिलों में खोट हैं,
जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में,
यही व्यापार करते हैं !

 

जीवन में समस्याएं तो हर दिन नई खड़ी हैं,
जीत जाते है वो जिनकी सोच बड़ी है !

 

पत्थर में एक ही कमी है,
कि वो पिघलता नहीं,
लेकिन यही उसकी खूबी है,
कि वो बदलता भी नही !

 

पैर में मोच और छोटी सोच इन्सान,
को कभी आगे नहीं बढ़ने देते !

 

जो बात बीत चुकी उसे भूल जाओ,
बीती बातों से सीख लेकर आगे के लिए सावधान रहो !

 

हर बात दिल से लगाओगे,
तो रोते रह जाओगे,
इसलिए जो जैसा हैं,
उसके साथ वैसा ही बन कर रहो !

 

शिक्षा और संस्कार Zindaagi जीने के मूल मंत्र है,
शिक्षा कभी झुकने नहीं देगी और संस्कार कभी गिरने नहीं देंगे !

 

अपनी वफा का इतना दावा ना किया कर,
मैंने रूह को जिस्म से बेवफाई करते देखा है !

 

मैंने देखा है तुझे गैरों से दिल लगाते हुए
मेरे यकीन की कश्तिया यूँ ही तो नहीं डूबी !

 

न जाने कब वो रिश्ता बन गया,
कोई अंजाना न जाने कब अपना बन गया,
हमे एहसास भी न हुआ और न जाने,
कब कोई मेरी जिंदगी की जरूरत बन गया !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Whatsapp Status in Hindi पोस्ट उम्मीद करतें हैं आपको पसंद आया होगा यदि आपको पसंद आया तो आप इन स्टेटस को अपने whatsapp status में लगा सकते हो और अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें ।

Bewafa Shayari in Hindi | बेवफा शायरी

0

आज हम इस पोस्ट में बेवफा शायरी लाये हैं । बेवफा वह है जो प्यार में वफादारी नहीं निभाते एक बेवफा का दिल दुसरे दिल की गहराई को नहीं समझता उसे अपने आशिक के दर्द का कोई एहसास नहीं होता । इसी लिए हम इस पोस्ट को उन बेवफा लोगो को खास यह Bewafa Shayari in Hindi लाये हैं जो किसी का दर्द नही समझते जो प्यार करके छोड़ कर चले जाते हैं किसी का दर्द नही समझते उन लोगो जरुर यह शायरी शेयर करें ।

Bewafa Shayari Hindi 2024

जब आपको बिना गलती के सजा मिले,
तो उसे Bewafai कहा जाता है !

Bewafa Shayari Hindi

 

काश कोई अपना संभाल ले मुझको,
बहुत कम बचा हूँ बिल्कुल दिसम्बर की तरह !

 

मेरा प्यार सच्चा था,
इसलिए तेरी याद आती है,
अगर तेरी बेवफाई भी सच्ची है,
तो अब यादों में मत आना !

Bewafa Shayari Hindi

 

कटती है आरजू के सहारे पे जिंदगी,
कैसे कहूं किसी की तमन्ना न चाहिए !

 

ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब हैं,
वफा करो तो रुलाते हैं और बेवफाई करो तो रोते हैं !

Bewafa Shayari Hindi Main

 

ये नजर चुराने की आदत,
आज भी नही बदली उनकी,
कभी मेरे लिए जमाने से और,
अब जमाने के लिए हमसे !

 

खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेवफा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी,
और कोई छोड़ के चले जाये उसे भी !

Bewafa Shayari

 

दिल में आने का तो रास्ता होता है पर,
जाने का नही इस लिए जब भी कोई इंसान जाता है,
दिल तोड़ कर ही जाता है !

 

तुम क्या जानो बेवफाई की हद ये दोस्त,
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए !

Shayari Bewafa

 

हमको दिल से भी निकाला गया, फिर शहर से भी,
हमको पत्थर से भी मारा गया, और जहर से भी !

 

तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं !

Bewafa Shayari in Hindi

 

तुम नहीं मिले तो क्या हुआ,
सबक तो मिल गया !

 

जहाँ से जी ना लगे तुम वहीं बिछड़ जाना,
मगर खुदा के लिए बेवफाई ना करना !

Bewafa Shayari Image

 

बेवफा तो वो खुद हैं,
पर इल्ज़ाम किसी और को देते हैं,
पहले नाम था मेरा उनके लबों पर,
अब वो नाम किसी और का लेते हैं !

Shayari Bewafa

मेरे फन को तराशा है सभी के नेक इरादों ने,
किसी की बेवफाई ने किसी के झूठे वादों ने !

Bewafa Shayari Hindi

 

अपने जुल्म और सितम का हिसाब क्या दोगे,
जब खुद बेवफा हो उसका जवाब क्या दोगे !

 

अगर तुम अब भी मेरी हो जाओ तो मैं,
दुनिया की हर किताब से बेवफा लफ्ज मिटा दूंगा !

Best Bewafa Shayari in Hindi

 

कुछ न मिला तो तेरा ही नाम लिखूंगा,
ओ बेवफा मैं तुझी पर सारे इल्जाम लिखूंगा !

 

तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है की,
अब मैं नही रोता मुझे देख कर लोग रोते हैं !

Emotional Shayari Image

 

तुम साथ थी तो जन्नत थी मेरी ज़िन्दगी,
अब तो हर साँस ज़िंदा रहने की वजह पूछती है !

 

खोज तो लेते उन्हें आखिर सच्चा प्यार जो किया था,
पर रोक दी तलाश हमने क्योंकि
वो खोये नहीं बेवफा निकले !

Bewafa Shayari in Hindi

 

हमें न इश्क़ मिली न मोहब्बत मिली,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गयी बेवफ़ा ज़िन्दगी,
हर कोई जरुरत का तलबगार मिला !

बेवफा शायरी

प्यार करना हमें नहीं आता,
इसलिए अपना प्यार हार गए
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था,
इसलिए वो बेवफा हमें जिंदा ही मार गए !

Bewafa Shayari in Hindi

 

किसी से इतनी उम्मीद न करें कि
आशा के साथ-साथ आप भी टूट जाएं !

 

इश्क करने का नतीजा दुनिया मे हमने बुरा देखा,
जिनसे वादा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा।

New Bewafa Shayari

 

हम इश्क में वफा करते करते बेहाल हो गए
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए !

 

दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है,
बेवफाई मेहबूब से मिलती है,
और बेवफा मोहब्बत बन जाती है !

 

दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया,
तो हमें बेवफा बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया !

 

बादलों ने गरजना छोड़ दिया,
बारिशों ने बरसना छोड़ दिया,
आप तो हमको भूल गए
इसीलिए हमने भी आपके लिए तरसना छोड़ दिया !

 

अर्ज़ किया है-
वफा-ए दिनों को याद करते है,
तू अब भी मिल जाये फर्याद करते है,
तेरी बेवफाई को अब भी भुला देंगे हम,
वफाओ से तेरी जिन्दगी महका देंगे हम !

 

तेरा दिया हुआ जख्म मेरे काम आ गया,
भरी महफिल में मैंने बेवफा कहा,
और सब के लबो पे तेरा नाम आ गया !

 

जिनसे थे मेरे नैन मिले,
बन गए थे जिन्दगी के सिलसिले,
इतना प्यार करने के बाद भी,
सनम मेरे बेवफा निकले !

 

मुहब्बत में क्यों बेवफाई होती है,
सुना था प्यार में गहराई होती है,
टूट कर चाहने वाले के नसीब में,
क्यों सिर्फ फिर तन्हाई होती है !

 

क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को,
बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए !

 

वफा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे !

New Bewafa Shayari

वफा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे !

 

इतनी मुश्किल भी ना थी राह मेरी मोहब्बत की,
कुछ जमाना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हो गए।

 

काश कि हम उनके दिल पे राज करते,
जो कल था वही प्यार आज करते,
हमें गम नहीं उनकी बेवफाई का,
बस अरमां था कि,
हम भी अपने प्यार पर नाज़ करते !

 

अगर इज्जत खोने का डर हो तो मोहब्बत करना बंद कर दो,
इश्क़ की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होंगे !

 

तूने छोड़ दिया उसका ज्यादा गम नहीं,
पर तूने मेरे जिस्म और जज्बातो से खेला,
इसका दुःख कोई कम नहीं !

 

बेवफा मोहब्बत बन जाती है,
दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है,
बेवफाई मेहबूब से मिलती है,
और बेवफा मोहब्बत बन जाती है !

 

ना जाने क्यूँ नजर लगी जमाने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की,
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज था,
हमारी आदत छूट गयी मनाने की !

 

नजरें मेरी कहीं थक न जायें,
बेवफा तेरा इंतजार करते करते,
यह जान यूँ ही निकल न जाए
तुम से इश्क का इजहार करते करते !

 

हो सके तो मुड़कर देख लेना जाते-जाते,
तेरे आने के भरम में जिन्दगी गुजार लेंगे !

 

बड़ा अजीब दस्तूर है इस दुनिया का,
बेवफाई दिलबर करता है लेकिन,
बदनाम सरेआम मोहब्बत होती है !

 

दर्द भरी बेवफा शायरी लिखती हूं,
तेरी यादों से दिल को बहलाया है मैंने,
तूने मुझे छोड़ दिया तन्हा अकेला,
पर मैं तेरी यादों में जीता हूं तेरा वजूद निभाया है मैंने !

 

बहुत दूर तक चले आए थे तेरी झूठी कसमों को सच्चा मानकर,
अब मोहब्बत के पँखो से दिखाऊंगा तुझे मैं नफरत की उड़ान !

 

मेरे दिल में तन्हाइयों का एक काफ़िला हुआ है,
जब से तेरे मेरे दरमियाँ ये फासला हुआ है !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Bewafa Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को उन बेवफा लोगो को भेजो जिन्होंने आपके साथ बेवफाई की इस पोस्ट को आप अपने सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकते हो । (धन्यवाद)

Sad Status in Hindi | सैड स्टेटस हिंदी

0

दोस्तों यदि आप भी उदास हो और आप अपने उदास दिल की भावनाओं को वक्त करना चाहतें हैं । लेकिन आप किसी को बयाँ नही कर पा रहे हो तो आज हम आपके लिए लायें हैं Sad Status in Hindi इनकी मदत से आप अपने उदास दिल का दर्द दूसरों तक पहुचा सकते हो । इस पोस्ट में हमने Sad Status with Images आदि अपलोड किये हैं इनको आप अपने दोस्तों तथा सोशल मिडिया पर शेयर कर सकतें हों ।

Sad Status Hindi 2024

उदास कर देती है हर रोज ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे कोई भूल रहा है धीरे-धीरे !

Sad Status in Hindi

 

जिंदगी में कुछ दर्द ऐसे हैं जो जीने नही देते,
और कुछ फर्ज ऐसे हैं जो मरने नही देते !

 

तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा !

Sad Status Hindi Main

 

मोहब्बत खूबसूरत होगी किसी और दुनिया में,
इधर तो हम पर जो गुजरी है हम ही जानते !

 

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए !

Sad Status in Hindi

 

न कर तू इतनी कोशिसे,
मेरे दर्द को समझाने की,
पहले इश्क कर फिर जख्म खा,
फिर लिख दवा मेरे दर्द की !

 

कह दिया था मैंने,
ऐसे जाऊँगा की फिर मैं नहीं,
मेरी याद ही आएगी !

Sad Status in Hindi

 

कौन कहता है की सिर्फ ‪चोट‬ ही ‪दर्द‬ देता है,
असली दर्द मुझे तब होता है जब तू ‪online‬ आके भी,
‪Reply‬ नहीं देती !

 

वक्त नहीं बदलता है अपनों के साथ,
बस अपने बदल जाते हैं वक्त के साथ !

Sad Status Image

 

जब वक्त खराब हो तो,
सुकून देने वाले भी दर्द दे जाते हैं !

 

कभी सुकून मिलता था तेरी बातों से,
तेरा जिक्र होने पर अब हम बात बदल देते हैं !

Best Sad Status

 

जैसे खुशी के आंसू होते हैं,
वैसे ही गम की भी हँसी होती है !

 

मत आने दो किसी को करीब इतना,
कि उससे दूर जाने से इंसान खुद से रूठ जाये !

Sad Status

 

कसूर तो बहुत किए है जिंदगी में पर,
सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे !!

 

हालात ने तोड़ दिया हमें कच्चे धागे की तरह,
वरना हमारे वादे भी कभी जंजीर हुआ करते थे !

Sad Status in Hindi Image

 

जितना प्यार तेरी बातों में था,
काश तेरे दिल में भी होता !

New Sad Status

तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ,
तेरा गया कुछ नहीं और मेरा रहा कुछ नहीं !

Whatsapp Sad Status

 

इश्क क्या जिंदगी देगा किसी को,
ये तो शुरू ही किसी पर मरने से होता है ।

 

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !

Sad Status in Hindi

 

भूलना तो जमाने की रीत है,
मगर तुमने शुरुआत हमसे क्यों की !

 

हमेशा किस्मत ही खराब नही होती,
कभी कभी हम फैसले भी गलत लेते हैं !

Sad Status in Hindi

 

एक बात हमेशा याद रखना,
दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,
लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे !

 

जब बुरे हालात घेर लेते हैं,
तब अपने भी नजर फेर लेते हैं !

Very Sad Status in Hindi

 

टूट कर भी मुस्कुरा रहा हूँ मैं,
देख रहे हो कैसा बेशर्म हूँ मैं !

 

हारा हुआ हूँ बस हालातों से,
अपने आप से नहीं !

सैड स्टेटस

आज जिस्म में जान है तो देखते नही हैं लोग,
जब रूह निकल जाएगी तो,
कफन हटाहटा कर देखेंगे लोग !

Sad Status Hindi

 

बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,
अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !

 

सबको दिलासा देने वाला शख्स,
अपने दुखो में हमेशा अकेला होता हैं !!

Sad Status Hindi Main

 

तकलीफ ये नही की किस्मत ने मुझे धोखा दिया,
मेरा यकीन तुम पर था किस्मत पर नही !

 

प्यार वो गुनाह है जो करते तो सभी है,
मगर सजा सिर्फ वफा करने वाले को मिलती है !

Very Sad Status

 

किसी के साथ प्यार से मजाक जरूर करना,
मगर किसी के साथ मजाक से भी प्यार मत करना !

 

ये शिकायत नहीं तजुर्बा है जनाब की कदर,
करने वालो की कोई कदर नहीं करता !

 

अपनी जवानी में रखा ही क्या है,
कुछ तस्वीरें यार की बाकी बोतलें शराब की !

 

जरा सी वक्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !

 

प्यार तो बहुत है उससे,
लेकिन वह इसे समझ न सके !

 

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते,
पर वो तारा नहीं टूटता जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ !

Very Sad Status

अपनी ही नजर में गिर जाते है हम,
वो प्यार भी अपना था,
और वो पसंद भी अपनी थी !

 

आज तो दिल के दर्द पर हँस कर,
दर्द का दिल दुखा दिया मैंने !

 

वक्त तो जैसे तैसे गुजर जाएगा साहब,
मसला तो यहां यादों का है !

 

सारे जमाने में बंट गया वक्त उनका,
हमारे हिस्से में सिर्फ बहाने ही आए !

 

हम यही सोच कर उसकी हर बात को,
सच मानते रहे की इतने,
खूबसूरत होंठ झूठ कैसे बोलेंगे !

 

मैं भी मुसाफिर हूँ तेरी किश्ती का ए-जिन्दगी,
तू जहाँ मुझसे कहेगी वही उतर जाऊंगा !!

 

कभी किसी से बात करने की आदत मत डालना,
क्योंकि जब वो बात करना छोड़ देते हैं,
तो जीना मुश्किल हो जाता है !

 

कैसे यकीन कर लूँ इतनी जल्दी,
मैंने वक्त से भी बुरे लोग देखे हैं !

 

अपनों से ही टूटा हूँ
तो अब सवाल क्या करू !

 

अकेले रहने का आनंद लेना सीखें,
क्योंकि कोई भी हमेशा के लिए
आपके साथ नहीं रहेगा !

 

आँखे थक गयी हैं आसमान को देखते देखते,
वो तारा नहीं टूटा जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ !

 

दिल में आने का रास्ता तो होता है,
लेकिन जाने का नहीं !
इसलिए जो भी जाता है दिल तोड़कर जाता है !

 

कुछ खोने के दर्द से आह,
और कुछ पाने की चाह में ही,
उदासी निहित होती है !

Sad Status Hindi

इतना कुछ हो रहा है दुनिया में,
क्या तुम मेरे नही हो सकते !

 

मेरी जिंदगी में रहोगे तुम उम्र भर,
चाहे प्यार बन कर चाहे दर्द बन कर !

 

तेरी यादो को पसन्द आ गई है,
मेरी आँखों की नमी हँसना भी चाहूँ
तो रूला देती है तेरी कमी !

 

ना जाने क्या कमी है मुझमें,
ना जाने क्या खूबी है उसमें,
वो मुझे याद नहीं करती,
मैं उसको भूल नहीं पाता !

 

वो लोग अक्सर अकेले रह जाते है,
जो खुद से ज्यादा दुसरो की परवाह करते है !

 

उस कल को आने से आप कभी नही रोक सकते,
जिस कल की तुम्हे आज बोहोत फिक्र है !

 

मैं तो गजल सुना के अकेला खड़ा रहा,
सब अपने अपने चाहने वालों में खो गए !

 

तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ,
तेरा गया कुछ नही और मेरा रहा कुछ नही !

 

गम को भी छुपाने का हुनर रखते हैं,
कुछ कलाकार दर्द में भी मुस्कुराने का हुनर रखते हैं !

 

प्रेम की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है,
प्रेम तो प्रेम है जब होता है बेहिसाब होता है !

 

दुखों ने भी मेरा दामन इस कदर पकड़ा है,
जैसे उनका भी मेरे सिवा कोई और नहीं !

 

जिन से मिलना मुमकिन नहीं होता,
याद भी सबसे ज्यादा वही आते हैं !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Sad Status in Hindi पोस्ट यदि आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें । ऐसे ही और सैड शायरी के लिए हमारे साथ बने रहे ।

Sharabi Shayari in Hindi | दारू शायरी हिंदी में

0

दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हैं शराब पीना हमारे शरीर के लिए कितनी हानिकारक है लेकिन कुछ लोग ये जान कर भी फिर भी पीते हैं । कोई शराब गम भुलाने के लिए पीता है तो कोई टेंसन में पीता है । आज का पोस्ट उन्हीं लोगो ले लिए है जो Sharabi Shayari पढना पसंद करते हैं इस पोस्ट में हमने Sharabi Shayari in Hindi डालें हैं जिनको आप अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकतें हैं ।

Sharabi Shayari 2024

शराब और मेरा कई बार ब्रेकअप हो चुका है,
पर कमबख्त हर बार मुझे मना लेती है।

Sharabi Shayari in Hindi

 

निकलूं अगर मयखाने से तो,
शराबी ना समझना मेरे दोस्त,
मंदिर से निकलता,
हर शख्स भी तो भक्त नहीं होता !

 

जाम पीने का मजा जिंदगी जीने से जादा हैं,
अगर इसे न पिया तो जिंदगी जीने का मजा क्या हैं !

Sharabi Shayari

 

तू डालता जा साकी शराब मेरे प्यालो में,
जब तक वो न निकले मेरे ख्यालों से !

 

कुछ तो शराफत सीख ले ए इश्क शराब से,
बोतल पे लिखा तो है मैं जान लेवा हूँ !

Sharabi Shayari Hindi

 

थोड़ी सी पी शराब थोड़ी उछाल दी,
कुछ इस तरह से हमने जवानी निकाल दी !

 

यूँ तो ना थी जनम से पीने की आदत,
शराब को तन्हा देखा तो तरस खा के पी गये।

Best Sharabi Shayari Status

 

यारो कहा मैं शौख से पीता हूँ !
गम भुलाने के लिए होश से पीता हूँ !
मत कहिये मुझसे शराब छोड़ने के लिए !
शराब पीता हु तभी तो जीता हूँ !!

शराबी शायरी हिंदी

हर बार सोचता हूँ
छोड़ दूंगा मैं पीना अब से,
मगर तेरी याद आती है,
और हम मयखाने को चल पड़ते हैं !

Sharabi Status Hindi

 

शराबी इलजाम शराब को देता है,
आशिक इलजाम शबाब को देता है,
कोई नहीं करता कबूल अपनी भूल,
कांटा भी इलजाम गुलाब को देता है !!

 

मत पूछ उसके मैखाने का पता ऐ साकी,
उसके शहर का तो पानी भी नशा देता है !

Sharabi Shayari in Hindi Image

 

ये ना पूछ मैं शराबी क्यूँ हुआ बस यूँ समझ ले,
गमों के बोझ से नशे की बोतल सस्ती लगी !

 

बर्फ का वो शरीफ टुकड़ा जाम में क्या गिरा,
बदनाम हो गया देता जब तक अपनी गवाही
वो खुद शराब हो गया !

Sharabi Shayari Image

 

तेरे जाने के बाद जीने की ख्वाइश ना थी,
कमबख्त शराब ने हमें मरने से बचा लिया !

 

मजा तो तब ही आये पीने का यारो,
शराब हम पियें और नशा उनको हो जाए !

Daru Shayari

 

परदा तो होश वालों से किया जाता है हुजूर
तुम बेनकाब चले आओ हम तो नशे में हैं !

Sharabi Shayari in Hindi

सोचा था कुछ और लेकिन हुआ कुछ और,
इसीलिए ये भुलाने के लिए चले गए शराब की ओर !

Best Sharabi Shayari in Hindi

 

जाम तो यू ही बदनाम है यारों कभी इश्क करके देखो
या तो पीना भूल जाओगे,
या फिर पी-पी के जीना भूल जाओगे !

 

फिर इश्क़ का जूनून चढ़ रहा है सिर पे,
मयख़ाने से कह दो दरवाजा खुला रखे !

Sarab Shayari

 

फिर ना पीने की कसम खा लूँगा,
साथ जीने की कसम खा लूँगा,
एक बार अपनी आँखों से पिला दे साकी,
शराफत से जीने की कसम खा लूँगा !

 

यादों से सलाम लेता हूँ,
वक्त के हाथ थाम लेता हूँ,
ज़िन्दगी थम जाती है पल भर के लिए,
जब हाथों में शराब-ए-जाम लेता हूँ !

Sarab Shayari

 

अब के सावन में सबका हिसाब कर दूंगा,
जिसका जो वाकी है वो भी हिसाब कर दूंगा !

 

सुना है मोहब्बत कर ली तुमने भी !!
अब किधर मिलोगे पागलखाने या मैखान !!

 

रहता हूँ बहका बहका तो शराबी ना समझना,
कभी किसी की यादें भी बहका दिया करती हैं !

 

नशा हम किया करते हैं,
इल्ज़ाम शराब को दिया करते हैं,
कसूर शराब का नहीं उनका है,
जिसका चेहरा हम जाम में तलाश किया करते हैं !

 

एक बार टूट जाए दिल तो,
फिर ना किसी से मोहब्बत दुबारा होती है,
जब आए उस बेवफा की याद तो,
फिर जीने का शराब ही सहारा होती है !

 

कभी देखेंगे ऐ जाम तुझे होठों से लगाकर,
तू मुझमें उतरता है कि मैं तुझमें उतरता हूँ ।

 

एक वक्त था जब तेरी आँखों से पी कर जीते थे,
लाख बुरे थे लेकिन शराब कभी नहीं पीते थे ।

 

उन्हीं के हिस्से में आती है ये प्यास अक्सर,
जो दूसरों को पिलाकर शराब पीते हैं !

 

परदा तो होश वालों से किया जाता है हुजूर,
तुम बेनकाब चले आओ हम तो नशे में हैं !

Sharabi Shayari Hindi Main

शराब दर्द की दवा है,
पीने से कोई खराबी नहीं,
दिल का दर्द खराबी नहीं,
वैसे हम शराबी नहीं !

 

ना पीते है दारू ना पीते है व्हिस्की,
लेकिन जब हो जाये गम,
तब पीते है देशी रम !

 

जाहिद शराब पीने दे मस्जिद में बैठ कर,
या वो जगह बता दे जहाँ पर खुदा न हो !

 

शराब के भी अनेक रंग हैं साकी,
कोई पीता है आबाद होकर तो,
कोई पीता है बर्बाद होकर !

 

सुना है मोहब्बत कर ली तुमने भी,
अब किधर मिलोगे पागलखाने या मैखान !

 

शराब शरीर को खत्म करती है,
शराब समाज को ख़तम करती है,
आओ आज इस शराब को खत्म करते हैं,
एक बॉटल तुम खत्म करो एक बॉटल हम खत्म करते है !

 

रहता हूँ बहका बहका तो शराबी ना समझना,
कभी किसी की यादें भी बहका दिया करती हैं !

 

मुझे ऐसी शराब बता ऐ दोस्त,
नशा-ए-इश्क उतार पाऊ मै !

 

आंखों से कह रहा हूँ समझ जाना,
जुबां से कहूँगा तो बन जायेगा अफसाना,
इस तरह सबके सामने देखा न करो,
उंगलियां उठाने लगेगा बेदर्द जमाना !

 

पीना चाहते थे हम सिर्फ एक जाम,
मगर पीते-पीते शाम से सवेर हो गयी,
बहके बहके कदम धीरे धीरे चले,
इसलिए आने में जरा सी देर हो गयी !

 

हेल्लो दोस्तों तो कैसा लगा आपको हमारा यह Sharabi Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें और यदि कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेन्ट कर के बता सकतें हैं ।

Alone Shayari in Hindi | अलोन शायरी इन हिंदी

0

दोस्तों अकेलापन एक ऐसी चीज है जो इंसान को न सोने देता है न जागने देता है । ना ही कुछ काम में मन लगता है । इंसान अकेला तभी महसूस करता है जब कोई अपना उसे छोड़ के चला जाता है जैसे किसी की Girlfriend/Boyfriend या फिर कोई खास जिसे वह अपनी जान से ज्यादा चाहता हो वह दूर हो जाता है ऐसे में इंसान अकेला महसूस करता है । इसी लिए हम आज की पोस्ट में Alone Sad Status in Hindi लाये हैं ।

Alone Sad Shayari 2024

जो अकेले रहना सीख जाते है,
उन्हें फिर किसी और की जरुरत नहीं पड़ती !

Alone Shayari Hindi

 

हालात खराब हो तो अपने ही,
गैरो के जैसा बर्ताव करने लगते है !

 

कैसे गुजरती है मेरी हर एक शाम,
तुम्हारे बगैर अगर तुम देख लेते तो,
कभी तन्हा न छोड़ते मुझे !

Alone Sad Shayari

 

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !

 

काश तू समझ सकती मोहब्बत के उसूलों को,
किसी की साँसों में समाकर उसे तन्हा नहीं करते !

Alone Shayari

 

अकेला हूँ पर मुस्कुराता बहुत हूँ,
खुद का साथ बड़ी शिद्दत से दे रहा हूँ !

 

मुझको मेरे अकेलेपन से अब,
शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे,
खुद से भी मुहब्बत नहीं है !

Alone Sad Shayari in Hindi

 

मेने बंद कर दिया दिखाना की,
मुझे हर्ट होता है क्यूंकि मेरी,
फीलिंग्स समझने वाला कोई नहीं है !

Alone Shayari in Hindi

एक तुम्हीं थे जिसके दम पे चलती थी साँसें मेरी,
लौट आओ जिंदगी से वफा निभाई नहीं जाती !

Alone Shayari in Hindi

 

वो मन बना चुके थे हमे छोड़ जाने का,
किस्मत तो सिर्फ उनके लिए एक बहाना था !

 

कुदरत के इन हसीन नजारों का हम क्या करें,
तुम साथ नहीं तो इन चाँद सितारों का क्या करें !

Alone Shayari Hindi

 

अकेले ही सहना अकेले ही रहना होता है,
अकेलेपन का हर एक आँसू अकेले ही पीना होता है !

 

आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ हैं सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है !

Best Alone Shayari in Hindi

 

तुझसे दूर जाने के बाद तन्हा तो हूँ लेकिन,
तसल्ली बस इतनी सी है,
अब कोई फरेब साथ नहीं !

 

शायद वो बेहतर की तलाश में है,
और हम तो अच्छे भी नही है !

Alone Shayari Image

 

तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है,
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !

Sad Alone Shayari Hindi

यूँ तो हर रंग का मौसम मुझसे वाकिफ है मगर,
रात की तन्हाई मुझे कुछ अलग ही जानती है !

Alone Shayari

 

बारिश की हर एक बूंद को पता है
कि अकेलापन क्या होता है !

 

बस मेरी एक आखरी दुआ कबूल हो जाए
इस टूटे दिल से तेरी यादे दूर हो जाए !

 

कहने लगी है अब तो मेरी तन्हाई भी मुझसे
मुझसे कर लो मोहब्बत मैं तो बेवफा भी नहीं !

 

खुद से ही बातें हो जाती है अब तो,
लोग वैसे भी कहा सुनते है आज कल !

 

ए दिल जिसके दिल में तेरे लिए
कोई जगह ही नहीं है,
वही तेरे लिए खास क्यों है !

 

जिंदगी में कुछ गलत लोगों ने,
आकर हमें जिंदगी का,
सही सबक सिखा दिया !

 

छुपी होती है लफ्जों में गेहरी राज की बातें,
लोग शायरी या मजाक समझ के बस मुस्कुरा देते हैं !

 

अब वही होगा जो दिल चाहेगा,
आगे जो होगा देखा जायेगा !

 

न ढूंढ मेरा किरदार दुनिया की भीड़ में,
वफादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते हैं !

अलोन शायरी इन हिंदी

सब Busy हैं किसी ना किसी काम में पर,
हम आज भी खाली बैठे है आपके इंतजार में !

 

मुझको मेरे अकेलेपन से अब,
शिकायत नहीं है मैं पत्थर हूँ मुझे,
खुद से भी मुहब्बत नहीं है !

 

बड़े ही हसीन अंदाज से उसने दिल पर वार किया,
पहले प्यार किया फिर अकेलापन देकर दरकिनार किया !

 

फितरत में नहीं है मेरे हर चेहरे पे मिट जाना,
तुझे चाहने में भी जमाने लगे है मुझे !

 

सुन अकेला रहना और अकेलेपन में रहना,
वैसा ही होता है जैसे की मुस्कुराना और गम में रहना !

 

निभाने वाले आपकी हर गलती माफ़ कर देते हैं,
और छोड़ने वाले बिना गलती के भी छोड़ जाते हैं !

 

बात इतनी है के तुम बहुत दुर होते जा रहे हो,
और हद ये है कि तुम ये मानते भी नही !

 

ये जो मैं बेवजह उसकी तलाश करता रहता हूँ
क्या मैं खुद ही खुद को बर्बाद करता रहता हूँ !

 

अकेला होकर भी अकेला नहीं हूँ मैं,
कुछ यूँ सहारा दिया है तेरी यादो ने मुझे !

 

मोहब्बत में कसूर किसी का भी हो,
अकेलेपन का सजा हमेशा बेकसूर को मिलता है !

 

मेरी तन्हाई मार डालेगी दे-दे कर ताने मुझको,
एक बार आ जाओ इसे तुम खामोश कर दो !

 

चाहते थे जिसको हम उसके दिल बदल गए
समुंदर तो वाही था लेकिन साहिल बदल गए
कत्ल ऐसा हुवा हर बार किस्तों में मेरा,
कभी खंजर बदल गुए तो कभी कातिल बदल गए !

 

जिन्दगी एक सफर है और हम एक मुसाफिर हैं,
इस सफर में अकेलापन हमें कई बार मिलता है !

 

अकेलापन भी एक मित्र है हमारा,
जो हमें हमसफरों से अलग करता है हमसे !

 

सच्ची मोहब्बत करने वाले इंसान के,
नसीब मैं सिर्फ तन्हाई लिखी होती है !

 

शायद वो बेहतर की तलाश में है,
और हम तो अच्छे भी नही है !

 

खुद से ही बातें हो जाती है अब तो,
लोग वैसे भी कहा सुनते है आज कल !

 

अब तो ये अकेलापन ही,
कहेता है कि अब तो,
हम ही से प्यार कर लो !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Alone Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें और यदि आपके पास कोई शिकायत या सुझाव है तो हमें कमेंट में जरुर बताएं । (धन्यवाद)

Friendship Quotes in Hindi | फ्रेंडशिप कोट्स

0

दोस्ती दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है । दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जो बिना स्वार्थ के निभाया जाता है । हर इंसान के जीवन में कुछ बहुत खास दोस्त होते हैं जिनसे हम अपनी हर वो बात शेयर कर सकते है जो हम अपने घर वालों से भी नही कर सकते एक दोस्त ही होते हैं जो हर सुख दुःख में हमारा साथ देते हैं । इसी लिए हम आपके लिए है Best Friendship Quotes in Hindi लाये है जो आपके दोस्तों को बहुत पसंद आने वाले हैं ।

Best Friendship Quotes in Hindi 2024

हम कहाँ जायेंगे तुम जैसे दोस्तों को छोड़कर,
तुम्हारे बिन दिन नहीं गुजरता,
जिन्दगी क्या खाक गुजरेगी !

Friendship Quotes in Hindi

 

जिंदगी हमें कई बेहतरीन दोस्त दे,
सकती है लेकिन सच्चे दोस्त हमे,
बेहतरीन जिंदगी दे सकते हैं !

 

रब से मैं एक ही फरियाद करता हूं
तेरी यारी को मैं दिल से याद करता हूं !

Friendship Quotes in Hindi Image

 

ऐ ‪‎दोस्त‬ अब क्या लिखूं तेरी ‪‎तारीफ‬ में,
बड़ा ‪‎खास‬ है तू मेरी ‪‎जिंदगी‬ में !

 

सच्ची दोस्ती वही है जो उस समय आपका साथ दे,
जब पूरी दुनिया साथ छोड़ देती है !

Best Friendship Quotes in Hindi

 

किसी भी झूठे दोस्त से कभी प्रेम मत करना,
और एक सच्चे दोस्त को कभी गेम मत करना !

 

उन दोस्तों को संभाल कर रखना,
जो आपकी चुप्पी भी समझ लेते हैं !

Friendship Quotes Hindi

 

अच्छे दोस्त हमेशा दिल के करीब होते हैं !

 

लोग पूछते हैं इतने गम में भी खुश क्यों हो,
मैने कहा दुनियां साथ दे ना दे,
मेरा दोस्त तो साथ हैं !

Dosti Quotes in Hindi

 

दोस्ती के बिना जीवन वैसा ही है,
जैसे सूरज के बिना आकाश !

 

दोस्त वह होता है जो आपके भुतकाल को समझता है,
आपके भविष्य पर विश्वास रखता है,
और आप जैसे हो वैसे ही आपको अपनाता है !

Dosti Quotes in Hindi

अपना तो कोई दोस्त नही है,
सब साले कलेजे के टुकडे है !

Best Friendship Quotes Hindi

 

दोस्ती तो एक झोंका है हवा का,
दोस्ती तो एक नाम है वफा का,
दूसरों के लिए चाहे कुछ भी हो,
हमारे लिए तो खुदा का हसीन तोहफा है दोस्ती का !

 

दोस्ती में दोस्त दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है !

Dosti Quotes in Hindi Image

 

अगर जिन्दगी मिले तो आप जैसे दोस्त मिला करें,
वरना हम तो इस जिन्दगी को ही तलब न करें !!

 

वक्त बदला लोग बदले,
नही बदला तो सिर्फ मेरा दोस्त !

Friendship Quotes in Hindi

 

Dosti हमारी जान है, और जान के लिए
जिंदगी कुर्बान है याद करते हैं हम,
यारो की दोस्ती यादों से दिल भर जाता है !

 

दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे,
जहाँ दौलत नहीं ले जा पायेगी !

Dosti Quotes in Hindi

 

जब दोस्ती सच्ची और मजबूत होती है,
तो उसे जताने की जरूरत नही होती है,
चाहे दोस्त कितना भी दूर चला जाये,
उसे पास लाने की जरूरत नही होती है !

 

दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता !

Dosti Caption in Hindi

 

खींच कर उतार देते हैं उम्र की चादर,
ये कम्बख्त दोस्त भी कभी बूढ़ा नहीं होने देते !

फ्रेंडशिप कोट्स

दोस्त मेरे सारे हुकुम के इक्के हैं,
अजीब हैं लेकिन दोस्ती के पक्के हैं !

Dosti Shayari in Hindi

 

दोस्ती ऐसी हो कि दोस्त धड़कन में बस जाए,
सांस भी लू तो खुशबू मेरे यार की आये !

 

लोग कहते है दोस्ती बराबर वालों से करनी चाइये
पर दोस्ती तो ऐसी होनी चाइये जो सबको बराबर समझे !

 

अपनी जिंगदी का तोह असूल ही अलग है,
दोस्तों के लिए तोह मौत भी कबूल है !

 

कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है,
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है !

 

लकीरें तो हमारी भी बहुत खास है,
तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है !

 

यारा तेरी यारी हमे अब जान से भी प्यारी है !

 

मित्रता के प्रेम के हंसी को रहने दे क्योंकि,
इन छोटी छोटी खुशियों में ही,
आपके मन के लिए एक अच्छी,
सुबह की शुरुआत करते है !

 

जहां मतलब होता है वहां दोस्ती नहीं होती,
और जहां दोस्ती होती है वहां मतलब नहीं होता !

 

ऐ दोस्त मैं तुझे भूल जाऊ,
ये तेरी भूल है,
तेरी क्या तारीफ करूँ
तू एक महकता हुआ फूल है !

 

जिन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है,
प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है,
पर दोस्त Enquiry Counter है,
जो हमेशा कहते हैं May I Help You !

 

सच्चे दोस्त हमें कभी भी गिरने नहीं देते,
न तो किसी के पैरों में,
और न ही किसी की नजरों में !

 

जीवन में हर एक परेशानी का,
टोल फ्री नंबर है मित्र !

 

जब दोस्ती के हाथ थामने पर,
सारे गम भूल जाते हैं !

 

दोस्ती वो सूरज है जो हमारे जीवन को,
रौंगते भर देता है हर रोज नयी उम्मीदें देता है !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Friendship Quotes in Hindi पोस्ट यदि आपको हमारा यह पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर करें । और यदि आपके पास हमारे लिए कोई शिकायत या सुझाव है हमें कमेंट में जरुर बताना । (धन्यवाद्)

2 Line Shayari in Hindi on Life | जिंदगी शायरी दो लाइन

0

दोस्तों जिंदगी तो सभी जीते हैं लेकिन कोई अच्छी जिंदगी जीता है तो कठिन ये तो हमारी Life में चलता रहता है । कोई अपनी Life से बहुत खुश है तो कोई बहुत दुखी भी है यही तो Life है । दोस्तों उतरा चढ़ाव तो हमारी जिंदगी आते रहते हैं ।
इसी लिए इस पोस्ट में हम आपके लिए लायें कुछ महान शायरों के शायरी और विचार जिनको पढ़ के आप अपनी लाइफ में कुछ बदलाव ला सकतें हैं । इस पोस्ट में हम आपको 2 Line Shayari in Hindi on Life के अलावा 2 Line Life Shayari Images भी देखने को मिलेगें ।

Two Line Shayari on Life 2024

भूखा पेट खाली जेब और झूठा प्रेम,
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है !

Two Line Shayari on Life

 

सुकून तब ज्यादा मिलता है,
जितने कम जिंदगी मे लोग होते है !

 

जरा मुस्कुराना भी सीखा दे ऐ जिंदगी,
रोना तो पैदा होते ही सीख लिया था !

2 Line Shayari in Hindi on Life

 

मुझे लगा कि मेरी आंखें चमक उठेंगी,
आंसू किसी की याद के कितने करीब होते हैं !

 

मत सोच इतना जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा !

2 Line Shayari Hindi on Life

 

धूप में निकलो घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो !

 

बदल जाती है जिंदगी की सच्चाई ऊस वक्त,
जब कोई तुम्हारा तुम्हारे सामने तुम्हारा नहीं होता !

Best 2 Line Shayari in Hindi on Life

 

रिश्तों की फिक्र करना छोड़ दो,
जिसे जितना साथ देना हैं वो उतना ही निभाएगा !

 

भूखा पेट खाली जेब और झूठा प्रेम,
इंसान को जीवन में बहुत कुछ सिखा जाता है !

 

कुछ तो तन्हाई की रातों में सहारा होता,
तुम न होते न सही जिक्र तुम्हारा होता !

Life Shayari Two Line

 

कभी आँखों पे कभी सर पे बिठाए रखना,
जिंदगी नागवार सही दिल से लगाए रखना !

 

दूरियां इतनी हो गयी हैं इसका एहसास तब हुआ,
जब मैंने कहा मैं ठीक हूँ और उसने मान लिया !

 

इतनी बदसलूकी ना कर ऐ जिंदगी,
हम कौन सा यहाँ बार-बार आने वाले हैं !

Life Shayari Two Line in Hindi

जिंदगी में क्यों भरोसा करते हो गैरों पर,
जब चलना है अपने ही पैरों पर !

2 Line Shayari on Life

 

अपने ही होते है जो दिल पर वार करते है,
गैरों को क्या खबर दिल किस बात पर दुखता है !

 

जो जख्म आप देख न पाएं !
समझना वो जख्म किसी अपने ने ही दिया है ।

2 Line Shayari on Life

 

जिंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है,
जिंदा होने की खबर सब से छुपा ली है !

 

जिन्दगी में गम हैं गम में दर्द हैं,
दर्द में मजा हैं और मैं मजे में हूँ !

Life 2 Line Shayari in Hindi

 

तुझे मेरी फिक्र नहीं मगर सारी दुनिया की फिक्र है,
मुझे बस तेरी फिक्र है और किसी की नही !

 

बुरे वो लोग नहीं है जो आपको बुरा कहते है,
बुरा आपका दिमाग है जो उनकी बात मान लेता है !

2 Line Life Shayari Status

 

थोड़ा सा और बिखर जाऊं मैंने यही ठानी है,
ऐ जिंदगी थोड़ा रुक मैंने अभी हार कहां मानी है !

Shayari Life 2 Line

आराम से तन्हा कट रही थी तो अच्छी थी,
जिन्दगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी !

Two Line Shayari on Life

 

सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए !

 

कभी मिलेगी खुशियां कभी मिलेंगे गम,
हमदर्द की क्या जरूरत अकेले काफी हैं हम !

 

एक दिन आपको अकेला ही होना है,
महफिले तो बस दिखावा कर रही है।

 

फिसलती ही चली गई एक पल, रुकी भी नहीं,
अब जा के महसूस हुआ रेत के जैसी है जिंदगी !

 

पहले से उन कदमों की आहट जान लेते हैं,
तुझे ऐ जिंदगी हम दूर से पहचान लेते हैं !

 

इंसान अच्छा या बुरा नहीं होता,
बस वक्त अच्छा और बुरा होता है !

 

ना किसी से ईर्ष्या ना किसी से कोई होड़ !
मेरी अपनी मंजीले मेरी अपनी दौड़ !

 

मन से उतार दो उन लोगो को,
जो आपका मन भारी किये रहते है !

 

जिंदगी को इतना सिरियस लेने की जरूरत नही यारों,
यहाँ से जिन्दा बचकर कोई नही जायेगा !

लाइफ शायरी हिंदी में

ये दुनिया प्यार की सिर्फ बातें करती हैं जनाब,
चलती तो सिर्फ अपने मतलब से हैं !

 

जिन्हें नींद नहीं आती उन्हें ही मालूम है,
सुबह होने में कितना वक्त लगता है !

 

जिंदगी की जंग में वही जीतता है,
जो हर परिस्थिति में चलना जानता है !

 

हर रोज ये जिन्दगी कुछ नए सितम दिखाती है,
सही मायने में यही जिन्दगी को जीना सिखाती है !

 

इन्सान के सफर को कई मोड़ देती है,
जब थक जाती है जिंदगी तो छोड़ देती है !

 

साथ रहते हो मगर साथ नहीं रहते हो,
ऐसे रिश्ते को निभाने की जरूरत ही क्या है !

 

मत सोच इतना जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है उसने भी कुछ तो सोचा होगा !

 

जिंदगी बदलने में कई बार वक्त नहीं लगता,
कभी-कभी वक्त बदलने में जिंदगी गुजर जाती है !

 

ए-जिंदगी आ बैठ कहीं आराम कर ले,
तू भी थक गई होगी मुझे भगाते-भगाते !

 

बहुत खूबसूरत वो सर्द रातें होती हैं,
जब उनसे दिल की बातें होती हैं !

 

धूप में निकलो घटाओं मैं नहाकर देखो,
जिंदगी क्या है किताबों को हटाकर देखो !

 

बोलकर नहीं करके दिखाइए
क्यूंकि लोग आपको सुनना नहीं देखना पसंद करते है !

 

बदल जाते है वह लोग वक़्त की तरह,
जिन्हें हद से ज्यादा वक्त दिया जाए !

 

दिल का दर्द आँखों से बयान होता है,
जरूरी नही कि हर जख़्म का निशान होता है !

 

हकीकत नहीं तो ख्वाब बनकर मिला करो,
तुम कभी तो चांदनी रात बनकर मिला करो !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह 2 Line Shayari in Hindi on Life पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद्)

Dhoka Shayari in Hindi | धोखा शायरी हिंदी

0

दोस्तों आजकल धोका देना एक आम बात हो गयी है कोई प्यार में धोका खारा तो कोई जिंदगी में धोका खारा लोगो ने आजकल किसी की जिंदगी से खेलना एक डरामा सा बना लिया है । ऐसे में आपने भी अपनी जिंदगी में कभी न कभी धोका जरुर खाया होगा यदि आप भी धोका शायरी ढूंड रहे हैं तो आप बिलकुल सही पोस्ट पर आये हैं यहाँ आपको Dhoka Shayari आदि देखने और पढने को मिलेंगे जिनको पढ़ कर आपका दिल का बोज थोडा बहुत कम जरुर हो जायेगा और आप अपने दिल का दर्द इन Dhoka Shayari in Hindi भेज कर किसी को बयाँ कर सकते हो ।

Dhokebaaz Shayari in Hindi 2024

हर भूल तेरी माफ की,
हर खता को तेरी भुला दिया,
गम ये है कि मेरे प्यार का,
तूने बेवफा बनके सिला दिया !

Dhoka Shayari in Hindi

 

मुझ पर हक तुमने उस दिन खो दिया था,
जिस दिन तुमने मुझे धोखा दिया था !

 

मैंने प्यार जितनी तसल्ली से किया,
उसने धोखा भी बहुत मजे से दिया !

Dhoka Shayari Image

 

भरोसा जितना कीमती होता है,
धोका उतना ही महंगा हो जाता है,
ईमानदारी का दाम कोन जाने,
यहां हर बेइमान राजा हो जाता है !!

 

एक आईना ही है जिसने आज तक,
किसी इंसान को धोखा नहीं दिया !

Dhoka Shayari in Hindi Image

 

हर रोज एक खाब टूट जाने दे,
हर रोज युही खूद को रूठ जाने दे,
मेरी किस्मत में ही बेवफाई है,
दिल एक शीशा है आज फिर फूट जाने दे !

 

रिश्तों को वक़्त और हालात बदल देते है,
अब तेरा ज़िक्र होने पर,
हम बात बदल देते है !!

Dhokebaj Shayari Hindi

कमबख्त दिल को अगर इश्क में लगाओगे,
लिख के ले लो धोखा जरूर पाओगे !

Dhoka Shayari in Hindi

धोखा देना मजबूरी हो,
तब भी किसी को धोखा मत दीजिए !!

Best Dhoka Shayari in Hindi

 

प्यार निभाने के लिए मैं हमेशा झुकता रहा,
और तुम इसे मेरी औकात समझ बैठे !!

 

हर धोखा देने वाला धोखेबाज नहीं होता,
कुछ किस्मत का भी लिखा होता है !!

Dhoka Shayari

 

जीवन जीने का मन नहीं करता,
सांस लेने का मन नहीं करता,
तुमसे धोखा खाने के बाद,
कुछ खाने का मन नहीं करता !!

 

धोखेबाजों का चेहरा बड़ा मासूम होता है !
बच के रहना मेरे दोस्तों !

Sad Dhoka Shayari

 

खूब देखे होंगे आंसू खुशी के तुमने,
कभी मिलो हमसे,
तुम्हे गम की हँसी भी दिखाएंगे !!

 

अपना कह के अपनों को,
बदलने की बात करते हैं,
बच के रहना दोस्तों यहां धोकेबाज,
साथ चलने की बात करते हैं !

धोखा शायरी हिंदी

तेरे हर झूठ पे यकीन था मुझे,
तूने तो बाद मे पहले मैंने ही खुद को धोखा दिया !!

Dhoka Shayari

 

वफादार आज वो ही मिलेगा,
जिसे धोखा देने का मौका ना मिला हो !

 

शायद देने के लिए कुछ नहीं था उनके पास
तो धोखा ही दे दिया !!

Dhoka Shayari Hindi Main

 

बड़ी अजीब फितरत है अधूरे इश्क़ की,
किसी को तो धोखेबाज होना ही पड़ता है !

 

अर्ज किया है, तुमने हमें धोखा दिया मगर तुम्हे प्यार मिले,
मुझसे भी ज़्यादा दीवाना तुम्हे कोई यार मिले !!

Dhoka Shayari in Hindi

 

खाई थी कसमे जो उम्र भर साथ,
निभाने की उसे तोड़कर वो मेरी,
जिंदगी से दूर हो गई !

 

मैं तेरा कोई नहीं मगर इतना तो बता,
जिक्र से मेरे तेरे दिल में आता क्या है !

Dhoka Shayari

 

वो मासूम चेहरा मेरे जेहन से निकलता ही नहीं,
दिल को कैसे समझाऊँ कि धोके-बाज था वो !

 

धोखा देकर ऐसे चले गए जैसे,
कभी जानते ही नहीं थेअब ऐसे नफरत जताते हो,
जैसे प्यार को मानते ही नहीं थे !

 

सुना था अपने धोखा देते हैं,
मगर यकीन तब हुआ जब किसी अपने ने,
धोखा देकर यह साबित कर दिया !

Dhoka Shayari

काश में उसे पा लेता जिसके लिए,
मेने दुनिया को खो दिया,
अपनों की बातो में जरा सी कड़वाहट क्या आई,
मुझ जैसा पत्थर दिल भी रो दिया !

 

मैंने भी धोका दिया तुझे,
जाने के बाद तेरे,
बना लिया तन्हाई को
हमसफर अपना !

 

खुदा ने उनके गुनाहों,
का हिसाब किया है,
सुना है मोहब्बत में धोखा,
उन्हें कमाल मिला है !

 

ना जाने क्या लिखा था तक़दीर में मेरी,
जिसे भी मैंने चाहा उसी ने धोखा दे दिया !

 

मिजाज इश्क का बदलने लगा है,
जिसको हमने अपना समझा,
अब वही बेवफा बनने लगा है !

 

टूटना मेरी दोस्ती का अंजाम हो चुका है,
धोखेबाजी दोस्ती का नाम हो चुका है !

 

धो लेते हैं घाव को दिल के मैखाने के जाम से,
नफरत हो गई है मुझे अब दोस्ती के नाम से !

 

कोई भी मुझे हरा कर मेरी जान लेजा सकते हैं,
हम इतना अपने अंदर जुनून रखते हैं,
लेकिन मुझे कोई !

 

मतलबी दोस्तों की होती है मीठी बात,
संभाल कर रखने चाहिए अपने जज्बात !

 

तारीफ दुनिया का एक ऐसा धोखा है,
जिसे सुनकर हर कोई खुश होता है !

 

खुशी के आंसुओं से नाता था उनका,
हमसे मिले तो गम में मुस्कुराना भी सीख गए !

 

समय के साथ रिश्ते बदल जाते हैं,
हालात बदल जाते हैं,
कभी गलती से भी तेरा जिक्र कहीं आए
तो हम वो बात ही बदल लेते हैं !

 

फिलाल मेरे हालात कुछ अच्छे नहीं है
तो तुझे जाने से रोकता नहीं हूँ
बस जब मै कल कामयाब हो जाऊ तो लौट ना आना !

 

अपना कह के अपनों को,
बदलने की बात करते हैं,
बच के रहना दोस्तों यहां धोकेबाज,
साथ चलने की बात करते हैं !

 

हर भूल तेरी माफ की,
हर खता को तेरी भुला दिया,
गम ये है कि मेरे प्यार का,
तूने बेवफा बनके सिला दिया !

 

कैसा लगा आपको यह Dhoka Shayari in Hindi यदि आपको पसंद आया तो आपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें ।

Two Line Status in Hindi | दो लाइन स्टेटस

0

दोस्तों आजकल स्टेटस कौन नही गलाता है फिर चाहे Whatsapp हो या Facebook हो आजकल हर कोई स्टेटस लगाता है ऐसे में हर कोई चाहता है की वह अपना Status कम से कम सब्दों में बयां कर सके जो की होना भी चाहे और अच्छा भी लगता है । इसी लिए हम इस पोस्ट में लायें हैं आपके लिए 2 Line Status in Hindi इनको आप अपने Whatsapp, Instagram, Facebook तथा दोस्तों के साथ शेयर कर सकतें हैं ।

2 Line Status in Hindi 2024

वक्त के उस दौर से गुजर रहे हैं,
जहां अपने भी पराया कर रहे हैं !

Hindi Status 2 Line

 

प्रेम सब्र है सौदा नहीं,
इसीलिए तो किसी से होता नहीं !

 

कौन है जिसे कमी नहीं है,
आसमान के पास भी जमीन नहीं है !

Two Line Status in Hind Image

 

अक्सर अंधेरों से भरी गलियों में,
नजर आई रोशनियां आंखों को चुभा करती हैं !

 

कुछ सीख लो फूलों से,
खुद महकना ही नहीं गुलशन को महकाना भी है !

Two Line Status in Hindi

 

सही को सही और गलत को गलत कहता हूँ,
इसीलिए शायद रिश्ते कम रखता हूँ !

 

मुश्किलों से कह दो की उलझे ना हम से,
हमे हर हालात मैं जीने का हूनर आता है !

Best Two Line Status in Hindi

 

हाल मीठे फलों का मत पूछिए साहब,
रात दिन चाकू की नोंक पे रहते है !

 

अच्छा हैं की जानवर कुछ बोलते नहीं,
अगर बोलते तो इंसानियत शर्मशार हो जाती !

2 Two Line Status Image

 

यूँ शक ना किया करो मेरी दोस्ती पे,
तुम्हारे बिना भी हम तुम्हारे ही रहते है !

 

जब तक मन में खोट और दिल में पाप है !
तब तक बेकार सारे मंत्र और जाप है !

Two Line Status

 

ना होती मोहब्बत तो कैसे जान पाते,
कैसे जीते हैं लोग किसी पर मरने के बाद !

Two Line Status

क्यों बदनाम करते हो सिर्फ लड़कियों को,
पूरी दुनिया तो पैसों पर ही मरती है !

2 Two Line Status in Hindi

 

सुकून क्या है मैं नहीं जानता,
शायद ये वो है जो तुम्हारे पास आ के मिलता है !

 

लोग हमसे जलते है,
क्योंकि हमारी जिंदगी SMILE से चलती है !

Best 2 Line Status in Hindi

 

कुछ दोस्त सीधे सादे भी अच्छे नहीं लगते,
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते हैं !

 

इस बार मिलने की शर्त ये रखेंगे,
दोनों अपनी घड़ियाँ उतार फेकेंगे !

Love Status 2 Line

 

काश तू मेरी आँखों का आँसू बन जाए,
मैं रोना ही छोड़ दूँ तुझे खोने के डर से !

 

तुमने पूछा था ना कैसा हूँ मैं,
कभी भूल न पाओगे ऐसा हूं मैं !

Love Status in Hindi

 

प्रेम सब्र है सौदा नहीं,
इसीलिए तो किसी से होता नहीं !

 

अब डर लगता है मुझे उन लोगो से,
जो कहते है मेरा यकीन तो करो !

Love Shayari Hindi Main

 

इस बार मिलने की शर्त ये रखेंगे,
दोनों अपनी घड़ियाँ उतार फेकेंगे !

 

तुम कुछ यादें याद कर मुस्कुरा लेना,
मैं कुछ बातें भूल कर मुस्कुरा लूँगा !

Hindi Status

 

किसने कहा मैं टूट कर बिखर जाऊँगा,
कुछ लोग टूट कर पत्थर बन जाते हैं !

 

बेकसूर कौन होता हैं इस जमाने में,
बस सबके गुनाह पता नहीं चलते !

दो लाइन स्टेटस

परवाह नहीं अगर ये जमाना खफा रहे,
बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे !

 

जब सुख आये तब तो खुदा का शुक्रिया नहीं किया,
और दुःख क्या आये उनपर इलजाम लगा दिया !

 

ख्वाब मत बना मुझे सच नहीं होते,
साया बना लो मुझे साथ नहीं छोडेंगे !

 

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !

 

दिल मुझे आज ये कहकर डरा रहा है,
करो याद उनको वरना मैं भी धड़कना छोड़ दूँगा !

 

आपकी ही कुछ करने की नीयत नहीं है,
और दोष किस्मत को दे रहे है !

 

खुशिया सब कुछ पा लेने में नहीं,
बल्कि जितना मिला उसीमे खुश रहने में है !

 

दर्द जो बेहिसाब दिया है आपने,
काश प्यार भी ऐसा ही किया होता !

 

मैं अब भी बेताब हं कितना उसका होने को,
एक वो शख्स है जो मेरा होना नहीं चाहता !

 

कुछ रिश्ते बनते ही टूटने के लिये है,
प्यार के रिश्ते का नाम इन सबमे सबसे ऊपर है !

 

अपने हाथों की लकीरों को क्या देखते हो,
किस्मत तो उनकी भी होती है,
जिनके हाथ नहीं होते !

 

कैसे करूँ भरोसा मैं गैरों के प्यार पर,
जब अपने ही मजे लेते हैं अपनों की हार पर !

2 Line Shayari in Hindi

बहुत मुश्किल है मुझको गिराना​,
​क्योंकि चलना मुझे ठोकरों ने सिखाया है !

 

आज तक उस थकान से दुख रहा है बदन,
मैंने एक सफर किया था अपनी ख्वाहिशों के साथ !

 

कुछ दोस्त सीधे सादे भी अच्छे नहीं लगते,
और कुछ कमीने जान से भी प्यारे होते हैं !

 

चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,
वरना बेचैन तो हर शख्स जमाने भर का है !

 

मतलबी दुनिया के लोग खड़े हैं हाथों में पत्थर लेकर,
मैं कहाँ तक भागूँ शीशे का मुकद्दर लेकर !

 

वक्त से पहले मिली चीजें अपना मूल्य खो देती है,
और वक्त के बाद मिली अपना महत्व खो देती है !

 

मौत से तो दुनिया मरती है,
मोहब्बत करने वाले तो बस प्यार से ही मर जाते हैं !

 

धोखा देती है अकसर मासूम चेहरे की चमक,
हर काँच के टुकड़ों को हीरा तो नहीं कह सकते !

 

हजारो महफिल है, लाखो के मेले हैं,
पर जहाँ तू नहीं वहाँ हम बिल्कुल अकेले हैं !

 

अगर प्यार से कोई फूंक मारे तो बुझ जाएंगे,
नफरत से तो बड़े-बड़े तूफान बुझ गए हैं,
मुझे बुझाने में !

 

जिसने हमसे हमारा सुकून छीना है,
हम उसके लिए सांसे भी महंगी कर देंगे !

 

ये कैसा सिलसिला है तेरे मेरे दरमियां,
फासले बहुत हैं पर मोहब्बत कम नहीं होती !

 

सारी दुनिया से मुलाकातें एक तरफ,
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ !

 

पहली बारिश का नशा ही कुछ अलग होता हैं,
पलको को छूते ही सीधा दिल पे असर होता हैं !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Two Line Status in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें (धन्यवाद्)

Shero Shayari in Hindi | शेरो शायरी इन हिंदी

0

शेरो शायरी पढ़ना किसको नहीं पसंद है हर किसी को शेरो शायरी पढ़ना अच्छा लगता है दोस्तों आज इस पोस्ट में हम लायें हैं शेरो शायरी इन हिंदी जिन लोगों को Shero Shayari पसंद है खास उन लोगों को यह पोस्ट पसंद आने वाला है । इस पोस्ट में हमने कुछ बेहतरीन Shero Shayari in Hindi डाली है जिनको आप अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकतें हैं ।

Best Shero Shayari in Hindi 2024

जब कभी फुर्सत मिले मेरे दिल का बोझ उतार दो,
मैं बहुत दिनों से उदास हूँ मुझे कोई शाम उधार दो !

Shero Shayari

 

मुझे मजबूर करती हैं यादें तेरी वरना,
शायरी करना अब मुझे अच्छा नहीं लगता !

 

ये दरिया-ए-इश्क है, कदम जरा सोच के रखना,
इस में उतर कर किसी को किनारा नहीं मिला !

Shero Shayari in Hindi

 

कितने मासूम होते है ये आँखों के आँसू भी,
ये निकलते भी उन के लिए है,
जिन्हे इनकी परवाह तक नहीं होती !

 

सजा कोई भी दो मगर नजर के सामने रहो,
क्योंकि तुम्हारे बिना जीने की आदत नहीं मुझे !

Shero Shayari in Hindi Image

 

पंछी ने जब जब किया पंखों पर विश्वास,
दूर दूर तक हो गया उसका ही आकाश !

 

नजर चाहती है दीदार करना,
दिल चाहता है प्यार करना,
क्या बताऊँ इस दिल का आलम,
नसीब में लिखा है इंतजार करना !

Shero Shayari in Hindi Image

 

समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता !

 

आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो,
मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं !

Shero Shayari in Hindi Image Hd

 

वो हमें खुद इतना मजबूर कर गए,
ना चाहकर भी हमें खुद से दूर कर गए,
दिल इबादत करता था जिनकी सबसे,
वो ना जाने कैसे मौसम की तरह बदल गए !

शेरो शायरी इन हिंदी

शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना,
गमों की महफिल भी कमाल की जमती है !

Shero Shayari Image Hindi

 

में खुद हैरान हूँ की इतनी मोहब्बत क्यों है मुझे तुझसे,
जब भी प्यार शब्द आता है,
चेहरा तेरा ही याद आता है !

 

तन्हाइयों का एक अलग ही सुरुर होता है,
इसमें डर नहीं होता.किसी से बिछड जाने का !

 

तुम से मिल कर इमली मीठी लगती है,
तुम से बिछड़ कर शहद भी खारा लगता है !

Shero Shayari Image Hindi

 

कितने मासूम होते है ये आँखों के आँसू भी,
ये निकलते भी उन के लिए हैं,
जिन्हे इनकी परवाह तक नहीं होती !

 

अदा कातिल बयां कातिल ज़ुबान कातिल निगाह कातिल,
तुम्हारा सिलसिला शायद किसी कातिल से मिलता है !

Shero Shayari in Hindi HD Image

 

वो कातिल रातें जब हम,
तारों की बातें करते थे,
पतझड़ के सूने मौसम मे,
बहारों की बातें करते थे !

Shero Shayari

मोहब्बत का दर्द भी क्या खूब होता है,
न चुभता है न दिखता है बस महसूस होता है।

Shero Shayari Hindi

 

हर इंसान का दिल बुरा नही होता,
हर एक इंसान बेवफा नही होता,
बुझ जाते है दिए कभी तेल की कमी से,
हर बार कुसूर हवा का नही होता !

 

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूँ,
ऐ मुश्किलों देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूँ !

Shero Shayari in Hindi Image

 

इक नाम जो तेरा लिख दिया मैंने रेत पर,
उम्र भर हवा से फिर दुश्मनी रही !

 

शायर कहकर बदनाम न कर मुझे,
मैं तो रोज शाम को दिनभर का हिसाब लिखता हूँ !

Shero Shayari

 

अजीब सा प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक न हुआ की मुलाकात आखरी है !

 

अजीब सा प्यार था उसकी उदास आँखों में,
महसूस तक न हुआ की मुलाकात आखरी है !

Shero Shayari Hindi Main

 

पूरा हक है तेरा मुझ पे तू सब जताया कर,
मैं ना पूछूँ मुझे फिर भी सब बताया कर !!

 

समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता !

Shero Shayari Hindi Main

कुछ दूर हमारे साथ चलो,
हम दिल की कहानी कह देंगे,
समझे ना जिसे तुम आखो से,
वो बात जुबानी कह देंगे !

 

तुमने देखा ही नहीं हमसे बनाके वरना,
तुम्हे वो मकाम देते की जमाना देखता !

 

मुझे मजबूर करती हैं यादें तेरी वरना,
शायरी करना अब मुझे अच्छा नहीं लगता !

 

मुझे तलाश है जो मेरी रुह से प्यार करे,
वरना इन्सान तो पैसों से भी मिल जाया करते हैं !

 

शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना,
गमों की महफिल भी कमाल की जमती है !

 

वो मेरी न हुई तो,
इसमें हैरत की कोई बात नही,
क्योंकि शेर से दिल लगाये बकरी,
की इतनी औकात नही !

 

आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो,
मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं !

 

तेवर तो हम वक्त आने पर दिखायेंगे,
शहर तुम खरीद लो पर हुकूमत हम चलायेंगे !

 

हमे फिर सुहाना नजारा मिला है,
जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है !

 

इक नाम जो तेरा लिख दिया मैंने रेत पर,
उम्र भर हवा से फिर दुश्मनी रही !

 

न जी भर के देखा न कुछ बात की,
बड़ी आरजू थी मुलाकात की !

 

मोहब्बत के आशियाने में दर्द का अँधेरा होता ही है,
जलाकर दिल को उजाला करना सच्चे आशिको,
की फितरत होती ही है !

 

तुमने जिंदगी का नाम तो सुना ही होगा,
मैंने पुकारा है तुम्हें अक्सर उस नाम से !

 

मोहब्बत के आशियाने में दर्द का अँधेरा होता ही है,
जलाकर दिल को उजाला करना सच्चे आशिको,
की फितरत होती ही है !

 

तेरा साथ होना,
मेरे होने का अहसास है,
ज़िंदा नहीं उस पल मैं जिसमे तू नही,
तू है अगर तो हर् लम्हा खास है !

 

आज कुछ और नहीं बस इतना सुनो,
मौसम हसीन है लेकिन तुम जैसा नहीं !

 

मेरे अल्फ़ाजों में ढूंढोगे तुम वजूद अपना,
तुमने मुझे ही नहीं खुद को भी गँवाया है !

 

प्यार आना तो दूर की बात है,
उसे तरस भी नहीं आता है मुझ पर !

 

ओढ़ कर पल्लू निकले है वो धुप मे,
आज पेहली दफा चांद को जलते देखा है धुप मे !

उम्मीद करतें हैं दोस्तों आपको हमारा यह Shero Shayari in Hindi पोस्ट पसंद आया होगा यदि आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें ।