True Lines in Hindi | जिंदगी से जुड़ी सच्ची बातें

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हैं आपके लिए बहुत खास बाते शेयर कर रहे हैं जो आपको आगे चल के बहुत काम आने वाले हैं जब-जब आपको लगेगा की आपसे ये काम नही होगा तो आप इन True Lines in Hindi को जरुर पढना आपको अंदर से एक उर्जा मिलेगी आपके अंदर एक जोश आएगा काम करने का दोस्तों जिंदगी जीने का सबका अलग-अलग तरीका होता । कोई आगे पढ़ जाता है तो कोई पीछे रह जाता है । इसी लिए हम आज आपके लिए जिंदगी से जुडी कुछ खास True Lines in Hindi About Life लाये हैं ।

True Lines in Hindi About Life

अगर आप एक खुशहाल जिंदगी जीना चाहते हो तो,
उसे अपने लक्ष्य से जोड़ो ना की किसी इंसान या चीजों से !

True Lines in Hindi About Life

 

वक्त की मार से हमेशा डर कर रहो,
क्योंकि बुरा वक्त कभी पूछ कर नहीं आता !

 

अगर आप समय को बर्बाद करोगे तो,
एक दिन समय आपको बर्बाद कर देगा !

Best True Lines in Hindi About Life

 

हो सके तो जिंदगी में खुद को बदल लो,
यह दुनिया अपने आप बदल जाएगी !

 

अपनी Life में हमेशा ऐसे लोगों को पसंद करो,
जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो !

True Lines in Hindi

 

मुकम्मल है हर इंसान अपने आप में,
अधूरा तो ये ख्वाहिश कर देती है !

 

जिंदगी में रिश्ते खराब होने की एक वजह ये भी है,
कि लोग जरा सा झुकना पसंद नहीं करते !!

True Lines Hindi

 

शतरंज हो या जिंदगी,
जीतने के लिए धैर्य रखना पड़ता है !

Best True Lines in Hindi

दौलत तो विरासत में मिल सकती है,
लेकिन पहचान अपने दम पर बनानी पड़ती है !

True Lines in Hindi for Life

 

गुस्सा करना अपने पैरो पर कुल्हाड़ी मारने जैसा है,
क्योकि आप जिसपे गुस्सा करते है,
उससे ज्यादा आपका खुद का नुकशान हो जाता है !

 

जीवन में हमेशा इंतजार ही नही करना चाहिए,
क्योंकि सही वक्त कभी नही आता,
उसे लाना पड़ता है !

Life True Lines in Hindi

 

जिंदगी की हकीकत बस इतनी सी है,
इंसान पल भर में याद बन जाता है !

 

कमजोर कभी माफी नहीं मांगते क्षमा करना,
तो ताकतवर व्यक्ति की विशेषता होती है !

True Line Status Hindi

 

जब प्यार और नफरत दोनों ही ना हो,
तो हर चीज साफ और स्पष्ट हो जाती है !

 

अगर जिंदगी में कुछ बुरा हो तो थोड़ा सब्र रखना यारो,
क्योंकि रोकर हँसने का मजा ही कुछ खास होता है !

 

समुद्र बड़ा होकर भी अपनी हद में रहता है,
जबकि इन्सान छोटा होकर भी,
अपनी हद भूल जाता है !

True Lines in Hindi Status

तुम सिर्फ सोचो और वो मिल जाए
जिंदगी इतनी सस्ती चीज नही है !

Life True Lines in Hindi

 

बिना कोशिश किए पता नही चलेगा की,
तुम ये काम कर सकते हो या फिर नही !

 

घड़ी आप चाहे कितनी भी मंहगी पहन लो,
आपका समय वही रहेगा !

 

वक्त के साथ चलाना सीखो,
क्योंकि वक्त किसी के लिए नही रुकता !

 

अकेले कैसे रहा जाता है कुछ लोग,
यही सीखाने हमारी लाइफ में आते है !

 

समुद्र बड़ा होकर भी,
अपनी हद में रहता है,
जबकि इन्सान छोटा होकर भी,
अपनी हद भूल जाता है !

 

अगर आप खुद को जीवन में शक्तिशाली,
बनाना चाहते हो तो अपने आप को शिक्षित करो !

 

इंतजार मत करो जितना तुम सोचते हो जिंदगी,
उस से कई ज्यादा तेजी से निकल रही है !

 

कभी भी किसी की मजबूरी पर मत हंसो,
क्योंकि कोई भी मजबूरी को खरीद कर नहीं लाता !

 

जिम्मेदारियों का भार जब आ जाएगा कंधों पर,
ये प्यार व्यार का चक्कर छोड़ के बेटा,
खुद ध्यान देगा काम धंधो पर !

 

अगर भगवान ने तुमसे कुछ लिया है,
तो तुम्हें उससे बेहतर ही वापस मिलेगा !

 

आप ना तो खुद को गले लगा सकते हो,
और ना ही अपने कंधे पर सर रख सकते हो !

 

हमेशा खुद से सवाल करो मैं हूँ तो क्यों हूँ
मैं कोई काम नही कर सकता तो क्यों नही कर सकता !

 

वो जिसका कोई नहीं होता उसका रब होता है,
और जिसका रब होता है उसके पास सब होता है !

True Lines in Hindi Main

बुरी आदतों को वक्त पर बदल डालो,
वरना ये आदतें आपका वक्त बदल देंगी !

 

वो स्वाद बदला लेने में कहा,
जो सामने वाले को बदल देने में है !

 

हो सके तो जिंदगी में खुद को बदल लो,
यह दुनिया अपने आप बदल जाएगी !

 

करनी हो पहचान अगर गमगीन शख्स की,
दोस्तों गौर से देखना वो मुस्कुराते बहुत है !

 

यह सब बताते है कि,
मुक्कद्दर में लिखा होगा तो मिल जायेगा,
पर यह कोई नहीं बताता कि,
मुक्कद्दर लिखने वाला कहाँ मिलेगा !

 

जब तक आप स्वयं को पसंद नहीं करते,
आप कभी असली खुशी नहीं पा सकते !

 

हमेशा खुद से सवाल करो मैं हूँ तो क्यों हूँ
मैं कोई काम नही कर सकता तो क्यों नही कर सकता !

 

हमेशा खुद से सवाल करो मैं हूँ तो क्यों हूँ
मैं कोई काम नही कर सकता तो क्यों नही कर सकता !

 

अगर आप जीवन में सफल होना चाहते हैं,
तो काम करना सीखिए
नकारात्मकता छोड़िए और पूरे दिल से अपना काम कीजिए !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह True Lines in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित पंवार है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

2 COMMENTS

  1. लोग अपने लक्ष्य के लिए कितने भी दूर जा सकते हैं लेकिन वह अपने पीछे ना देखें तो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here