एक बेटी का रिश्ता बहुत ही खास होता है माँ बाप के लिए आज के समय में बेटियां भी बेटों की तरह ही माँ-बाप का नाम रोशन कर रहीं हैं । बेटी-बीटा का रिश्ता एक समान माना जाता है लेकिन कुछ लोग अवि भी हमारे समाज में ऐसे हैं जो बेटी बेटा को एक समान नही मानते हैं इन लोगों के कारण बेटी को उसका हक नहीं मिल पाता है । आज हम इसी संधर्भ में Daughter Shayari in Hindi लाये हैं जिस में हमने बेटिओ की सूज भुज और काबिलियत को दर्शाया गया है ।
Pyari Bitiya Shayari
बेटी से ही आबाद हैं सबके घर-परिवार,
अगर न होती बेटियाँ थम जाता संसार !
बेटा अंश हैं तो बेटी वंश है,
बेटा आन हैं तो बेटी शान है !
साथ में अपने खुशियों की सौगात लाई है,
नन्ही सी परी आज तुम्हारे घर पर आई है !
हजारो रंग है जिंदगी में,
उनमे सबसे खूबसूरत रंग होती है बेटियाँ !
लक्ष्मी का वरदान हैं बेटियाँ,
सरस्वती का मान हैं बेटियाँ,
धरती पर भगवान हैं बेटियाँ !
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई,
किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या छोड़ आई !
बेटियाँ तो बेटियाँ होती हैं,
अपने घर की शान और,
सबकी जान होती है !!
बेटे भाग्य से होते हैं,
पर बेटियाँ सौभाग्य से होती हैं !
हर परिवार के कुल को बढ़ाती है बेटियां,
फिर भी पैरों तले कुचल दी जाती है बेटियां !
बेटी पर शायरी
बेटी हुई है घर में जिसके,
भाग्य हो उसका निराला,
हर क्षेत्र में बढ़ती आगे,
करती हर घर में उजाला !!
जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं !
बेटी होने का कर्ज चुकाया,
अब बहू होने का फर्ज निभा रही है,
आज भी कहीं किसी कोने में वो,
छुपकर अपने सारे ख़्वाब छुपा रही है !
बेटियाँ सब के मुकद्दर में कहा होती,
जो घर खुदा को पसंद आ जाए,
बस वहाँ होती हैं !
बेटी नहीं है बोझ किसी पर,
होती है सबका आधार,
पढ़ लिख कर जब हो शिक्षित,
देती जीवन को आकार !!
अपनी होकर भी पराई मानी जाती है,
तभी तो बेटी माँ की परछाईं कहलाती है !!
बेटियाँ हर किसी की जगह ले सकती है,
पर बेटी की जगह कोई नहीं ले सकता !
माता पिता के दिल में रहती हैं बेटियां,
धड़कन बनकर धड़कती हैं बेटियां,
बेटियां ना हों तो सूना होगा सब संसार,
बेटियां ना हों तो अधूरा है हर परिवार !
Daughter Status in Hindi
बेटियों को जैसे संस्कार मिलेंगे,
वैसे ही समाज का निर्माण होगा !!
एक बेटा तब तक आपका बेटा है,
जब तक वह अविवाहित है,
पर एक बेटी जीवन भर एक बेटी होती है !
कुछ तो ताकत जरूर होती हैं बेटियों में,
वो माँ का दर्द बिन कहे ही समझ जाती है !
बेटियां अगर पिता का गुरूर होती है,
तो माँ का भी सम्मान होती है बेटियां !
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली,
जिस घर से अनजान हैं बेटी !
एक शख्स कहने लगा,
अच्छा हुआ मेरी बेटी नहीं हैं,
इतने मसले होते हैं,
एक आवाज आई हमारा रब बेटी उसी को देता है,
जिस को बेटी पालने की औकात होती है !
देवी का रूप देवों का मान हैं बेटियां,
परिवार के कुल को जो रोशन करें,
वो चिराग हैं बेटियां !
बेटी बागों में खिला वो फूल है,
बेटी के सामने दुनिया भूल है !
बेटी घर का इकलौता अभिमान होती है,
बेटी पिता का सम्मान होती है !
माँ अपनी बेटी का हाथ तो थोड़ी देर के लिए ही पकड़ती,
यही लेकिन उसका दिल हमेशा बेटी में ही होता है !
बेटी बचाओ और जीवन सजाओ,
बेटी पढ़ाओ और खुशहाली बढ़ाओ !
तुम ईश्वर का हमें मिला आशीर्वाद हो,
हमारे लिए सबसे कीमती तोहफा हो,
तुम इस माता-पिता की आस हो !
खुशियों से भर जाए तेरा दामन,
कभी न आए तुझ पर कोई गम,
तेरे सदके ये दुनिया सारी,
तेरे हिस्से आएं खुशियां हमारी !
एक औरत की इज्जत करने वाला पुरुष,
अपनी बिटिया को बहुत चाहता होगा,
वही नारी का सम्मान कर सकता है,
जिनके घर एक प्यारी सी बेटी होगी !
जिस घर मे होती हैं बेटियां,
रौशनी हरपल रहती है वहां,
हरदम खुशियाँ ही बरसे उस घर,
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ !
किस्मत वाले है वो लोग,
जिन्हें बेटियां नसीब होती है,
ये सच है कि उन लोगों को,
रब की मोहब्बत नसीब होती है !
बाप और बेटी की एक,
बात एक जैसी होती है,
दोनों को अपनी गुड़िया से,
बहुत प्यार होता है !
परिंदों की तरह रखा करो इन बेटियों को,
ये पाजेब नहीं जो बाँधने से ही शोभा दे !!
बेटी तुम मेरी जिंदगी की मिठास हो,
तुम्हारी मुस्कुराहट ही मेरी ताकत है,
तुम हंसती हो तो जहान हंसता है,
यूं ही हंसती मुस्कुराती रहो,
जिंदगी की मिठास हमेशा बनी रहे !
हैल्लो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह Beti Par Shayari पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने प्यारी बेटी को भी शेयर जरुर करें और अपने दोस्तों सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें (धन्यवाद)