Bewafa Shayari in Hindi : आज हम इस पोस्ट में बेवफा शायरी लाये हैं । बेवफा वह है जो प्यार में वफादारी नहीं निभाते एक बेवफा का दिल दुसरे दिल की गहराई को नहीं समझता उसे अपने आशिक के दर्द का कोई एहसास नहीं होता । इसी लिए हम इस पोस्ट को उन बेवफा लोगो को खास यह Bewafa Shayari in Hindi लाये हैं जो किसी का दर्द नही समझते जो प्यार करके छोड़ कर चले जाते हैं किसी का दर्द नही समझते उन लोगो जरुर यह शायरी शेयर करें ।
Bewafa Shayari Hindi
खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेवफा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी,
और कोई छोड़ के चले जाये उसे भी !

दिल में आने का तो रास्ता होता है पर,
जाने का नही इस लिए जब भी कोई इंसान जाता है,
दिल तोड़ कर ही जाता है !
तुम क्या जानो बेवफाई की हद ये दोस्त,
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए !
हमको दिल से भी निकाला गया, फिर शहर से भी,
हमको पत्थर से भी मारा गया, और जहर से भी !
तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं !
तुम नहीं मिले तो क्या हुआ,
सबक तो मिल गया !
जहाँ से जी ना लगे तुम वहीं बिछड़ जाना,
मगर खुदा के लिए बेवफाई ना करना !
बेवफा तो वो खुद हैं,
पर इल्ज़ाम किसी और को देते हैं,
पहले नाम था मेरा उनके लबों पर,
अब वो नाम किसी और का लेते हैं !
Shayari Bewafa
मेरे फन को तराशा है सभी के नेक इरादों ने,
किसी की बेवफाई ने किसी के झूठे वादों ने !

अपने जुल्म और सितम का हिसाब क्या दोगे,
जब खुद बेवफा हो उसका जवाब क्या दोगे !
अगर तुम अब भी मेरी हो जाओ तो मैं,
दुनिया की हर किताब से बेवफा लफ्ज मिटा दूंगा !
कुछ न मिला तो तेरा ही नाम लिखूंगा,
ओ बेवफा मैं तुझी पर सारे इल्जाम लिखूंगा !
तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है की,
अब मैं नही रोता मुझे देख कर लोग रोते हैं !
तुम साथ थी तो जन्नत थी मेरी ज़िन्दगी,
अब तो हर साँस ज़िंदा रहने की वजह पूछती है !
खोज तो लेते उन्हें आखिर सच्चा प्यार जो किया था,
पर रोक दी तलाश हमने क्योंकि
वो खोये नहीं बेवफा निकले !
हमें न इश्क़ मिली न मोहब्बत मिली,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गयी बेवफ़ा ज़िन्दगी,
हर कोई जरुरत का तलबगार मिला !
प्यार करना हमें नहीं आता,
इसलिए अपना प्यार हार गए
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था,
इसलिए वो बेवफा हमें जिंदा ही मार गए !
बेवफा शायरी
किसी से इतनी उम्मीद न करें कि
आशा के साथ-साथ आप भी टूट जाएं !
ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब हैं,
वफा करो तो रुलाते हैं और बेवफाई करो तो रोते हैं !
इश्क करने का नतीजा दुनिया मे हमने बुरा देखा,
जिनसे वादा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा।
हम इश्क में वफा करते करते बेहाल हो गए
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए !
दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है,
बेवफाई मेहबूब से मिलती है,
और बेवफा मोहब्बत बन जाती है !
दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया,
तो हमें बेवफा बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया !
बादलों ने गरजना छोड़ दिया,
बारिशों ने बरसना छोड़ दिया,
आप तो हमको भूल गए
इसीलिए हमने भी आपके लिए तरसना छोड़ दिया !
अर्ज़ किया है-
वफा-ए दिनों को याद करते है,
तू अब भी मिल जाये फर्याद करते है,
तेरी बेवफाई को अब भी भुला देंगे हम,
वफाओ से तेरी जिन्दगी महका देंगे हम !
तेरा दिया हुआ जख्म मेरे काम आ गया,
भरी महफिल में मैंने बेवफा कहा,
और सब के लबो पे तेरा नाम आ गया !
जिनसे थे मेरे नैन मिले,
बन गए थे जिन्दगी के सिलसिले,
इतना प्यार करने के बाद भी,
सनम मेरे बेवफा निकले !
मुहब्बत में क्यों बेवफाई होती है,
सुना था प्यार में गहराई होती है,
टूट कर चाहने वाले के नसीब में,
क्यों सिर्फ फिर तन्हाई होती है !
- यह भी पढ़ें :
- Sad Shayari in Hindi
- Dard Bhare Status in Hindi
- Breakup Shayari in Hindi
- Gam Bhari Shayari in Hindi
- Intezaar Shayari in Hindi
- One Side Love Shayari in Hindi
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Bewafa Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को उन बेवफा लोगो को भेजो जिन्होंने आपके साथ बेवफाई की (धन्यवाद)
Wow very best shayari I like it ❤️
Thankyou
तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं !