आज हम इस पोस्ट में बेवफा शायरी लाये हैं । बेवफा वह है जो प्यार में वफादारी नहीं निभाते एक बेवफा का दिल दुसरे दिल की गहराई को नहीं समझता उसे अपने आशिक के दर्द का कोई एहसास नहीं होता । इसी लिए हम इस पोस्ट को उन बेवफा लोगो को खास यह Bewafa Shayari in Hindi लाये हैं जो किसी का दर्द नही समझते जो प्यार करके छोड़ कर चले जाते हैं किसी का दर्द नही समझते उन लोगो जरुर यह शायरी शेयर करें ।
Bewafa Shayari Hindi 2024
जब आपको बिना गलती के सजा मिले,
तो उसे Bewafai कहा जाता है !
काश कोई अपना संभाल ले मुझको,
बहुत कम बचा हूँ बिल्कुल दिसम्बर की तरह !
मेरा प्यार सच्चा था,
इसलिए तेरी याद आती है,
अगर तेरी बेवफाई भी सच्ची है,
तो अब यादों में मत आना !
कटती है आरजू के सहारे पे जिंदगी,
कैसे कहूं किसी की तमन्ना न चाहिए !
ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब हैं,
वफा करो तो रुलाते हैं और बेवफाई करो तो रोते हैं !
ये नजर चुराने की आदत,
आज भी नही बदली उनकी,
कभी मेरे लिए जमाने से और,
अब जमाने के लिए हमसे !
खुदा ने पूछा क्या सजा दूँ उस बेवफा को,
दिल ने कहा मोहब्बत हो जाए उसे भी,
और कोई छोड़ के चले जाये उसे भी !
दिल में आने का तो रास्ता होता है पर,
जाने का नही इस लिए जब भी कोई इंसान जाता है,
दिल तोड़ कर ही जाता है !
तुम क्या जानो बेवफाई की हद ये दोस्त,
वो हमसे इश्क सीखता रहा किसी और के लिए !
हमको दिल से भी निकाला गया, फिर शहर से भी,
हमको पत्थर से भी मारा गया, और जहर से भी !
तेरी बेवफाई का गम तो नहीं,
मगर तू बेवफा है दुःख ये भी कम नहीं !
तुम नहीं मिले तो क्या हुआ,
सबक तो मिल गया !
जहाँ से जी ना लगे तुम वहीं बिछड़ जाना,
मगर खुदा के लिए बेवफाई ना करना !
बेवफा तो वो खुद हैं,
पर इल्ज़ाम किसी और को देते हैं,
पहले नाम था मेरा उनके लबों पर,
अब वो नाम किसी और का लेते हैं !
Shayari Bewafa
मेरे फन को तराशा है सभी के नेक इरादों ने,
किसी की बेवफाई ने किसी के झूठे वादों ने !
अपने जुल्म और सितम का हिसाब क्या दोगे,
जब खुद बेवफा हो उसका जवाब क्या दोगे !
अगर तुम अब भी मेरी हो जाओ तो मैं,
दुनिया की हर किताब से बेवफा लफ्ज मिटा दूंगा !
कुछ न मिला तो तेरा ही नाम लिखूंगा,
ओ बेवफा मैं तुझी पर सारे इल्जाम लिखूंगा !
तेरी बेवफाई ने मेरा ये हाल कर दिया है की,
अब मैं नही रोता मुझे देख कर लोग रोते हैं !
तुम साथ थी तो जन्नत थी मेरी ज़िन्दगी,
अब तो हर साँस ज़िंदा रहने की वजह पूछती है !
खोज तो लेते उन्हें आखिर सच्चा प्यार जो किया था,
पर रोक दी तलाश हमने क्योंकि
वो खोये नहीं बेवफा निकले !
हमें न इश्क़ मिली न मोहब्बत मिली,
हमको जो भी मिला बेवफा यार मिला,
अपनी तो बन गयी बेवफ़ा ज़िन्दगी,
हर कोई जरुरत का तलबगार मिला !
बेवफा शायरी
प्यार करना हमें नहीं आता,
इसलिए अपना प्यार हार गए
हमारी ज़िन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था,
इसलिए वो बेवफा हमें जिंदा ही मार गए !
किसी से इतनी उम्मीद न करें कि
आशा के साथ-साथ आप भी टूट जाएं !
इश्क करने का नतीजा दुनिया मे हमने बुरा देखा,
जिनसे वादा था वफा का उन्हें भी हमने बेवफा देखा।
हम इश्क में वफा करते करते बेहाल हो गए
और वो बेवफाई करके भी खुशहाल हो गए !
दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है,
बेवफाई मेहबूब से मिलती है,
और बेवफा मोहब्बत बन जाती है !
दूरी और बेरुखी का जब उनसे जवाब माँगा गया,
तो हमें बेवफा बना के हमसे रिश्ता तोड़ने का जवाब दिया !
बादलों ने गरजना छोड़ दिया,
बारिशों ने बरसना छोड़ दिया,
आप तो हमको भूल गए
इसीलिए हमने भी आपके लिए तरसना छोड़ दिया !
अर्ज़ किया है-
वफा-ए दिनों को याद करते है,
तू अब भी मिल जाये फर्याद करते है,
तेरी बेवफाई को अब भी भुला देंगे हम,
वफाओ से तेरी जिन्दगी महका देंगे हम !
तेरा दिया हुआ जख्म मेरे काम आ गया,
भरी महफिल में मैंने बेवफा कहा,
और सब के लबो पे तेरा नाम आ गया !
जिनसे थे मेरे नैन मिले,
बन गए थे जिन्दगी के सिलसिले,
इतना प्यार करने के बाद भी,
सनम मेरे बेवफा निकले !
मुहब्बत में क्यों बेवफाई होती है,
सुना था प्यार में गहराई होती है,
टूट कर चाहने वाले के नसीब में,
क्यों सिर्फ फिर तन्हाई होती है !
क्यों जिंदगी इस तरह तुम दूर हो गए
क्या बात है जो इस तरह मगरूर हो गए
हम तरसते रहे तुम्हारा प्यार पाने को,
बेवफा बनकर तुम तो मशहूर हो गए !
वफा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे !
New Bewafa Shayari
वफा के नाम से मेरे सनम अनजान थे,
किसी की बेवफाई से शायद परेशान थे,
हमने वफा देनी चाही तो पता चला,
हम खुद बेवफा के नाम से बदनाम थे !
इतनी मुश्किल भी ना थी राह मेरी मोहब्बत की,
कुछ जमाना खिलाफ हुआ कुछ वो बेवफा हो गए।
काश कि हम उनके दिल पे राज करते,
जो कल था वही प्यार आज करते,
हमें गम नहीं उनकी बेवफाई का,
बस अरमां था कि,
हम भी अपने प्यार पर नाज़ करते !
अगर इज्जत खोने का डर हो तो मोहब्बत करना बंद कर दो,
इश्क़ की गलियों में आओगे तो चर्चे जरूर होंगे !
तूने छोड़ दिया उसका ज्यादा गम नहीं,
पर तूने मेरे जिस्म और जज्बातो से खेला,
इसका दुःख कोई कम नहीं !
बेवफा मोहब्बत बन जाती है,
दुनिया वालों का भी अजीब दस्तूर है,
बेवफाई मेहबूब से मिलती है,
और बेवफा मोहब्बत बन जाती है !
ना जाने क्यूँ नजर लगी जमाने की,
अब वजह मिलती नहीं मुस्कुराने की,
तुम्हारा गुस्सा होना तो जायज था,
हमारी आदत छूट गयी मनाने की !
नजरें मेरी कहीं थक न जायें,
बेवफा तेरा इंतजार करते करते,
यह जान यूँ ही निकल न जाए
तुम से इश्क का इजहार करते करते !
हो सके तो मुड़कर देख लेना जाते-जाते,
तेरे आने के भरम में जिन्दगी गुजार लेंगे !
बड़ा अजीब दस्तूर है इस दुनिया का,
बेवफाई दिलबर करता है लेकिन,
बदनाम सरेआम मोहब्बत होती है !
दर्द भरी बेवफा शायरी लिखती हूं,
तेरी यादों से दिल को बहलाया है मैंने,
तूने मुझे छोड़ दिया तन्हा अकेला,
पर मैं तेरी यादों में जीता हूं तेरा वजूद निभाया है मैंने !
बहुत दूर तक चले आए थे तेरी झूठी कसमों को सच्चा मानकर,
अब मोहब्बत के पँखो से दिखाऊंगा तुझे मैं नफरत की उड़ान !
मेरे दिल में तन्हाइयों का एक काफ़िला हुआ है,
जब से तेरे मेरे दरमियाँ ये फासला हुआ है !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Bewafa Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को उन बेवफा लोगो को भेजो जिन्होंने आपके साथ बेवफाई की इस पोस्ट को आप अपने सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकते हो । (धन्यवाद)