Sharabi Shayari in Hindi | दारू शायरी हिंदी में

Sharabi Shayari in Hindi : दोस्तों जैसे की आप सभी जानते हैं शराब पीना हमारे शरीर के लिए कितनी हानिकारक है लेकिन कुछ लोग ये जान कर भी फिर भी पीते हैं । आज का पोस्ट उन्हीं लोगो ले लिए है जो Sharabi Shayari पढना पसंद करते हैं इस पोस्ट में हमने Sharabi Shayari in Hindi, Sharabi Shayari Status, Images आदि डालें हैं जिनको आप अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकतें हैं ।

Sharabi Shayari

शराब और मेरा कई बार ब्रेकअप हो चुका है,
पर कमबख्त हर बार मुझे मना लेती है।

Sharabi Shayari in Hindi

 

निकलूं अगर मयखाने से तो,
शराबी ना समझना मेरे दोस्त,
मंदिर से निकलता,
हर शख्स भी तो भक्त नहीं होता !

 

जाम पीने का मजा जिंदगी जीने से जादा हैं,
अगर इसे न पिया तो जिंदगी जीने का मजा क्या हैं !

Sharabi Shayari

 

तू डालता जा साकी शराब मेरे प्यालो में,
जब तक वो न निकले मेरे ख्यालों से !

 

कुछ तो शराफत सीख ले ए इश्क शराब से,
बोतल पे लिखा तो है मैं जान लेवा हूँ !

Sharabi Shayari Hindi

 

थोड़ी सी पी शराब थोड़ी उछाल दी,
कुछ इस तरह से हमने जवानी निकाल दी !

 

यूँ तो ना थी जनम से पीने की आदत,
शराब को तन्हा देखा तो तरस खा के पी गये।

Best Sharabi Shayari Status

 

यारो कहा मैं शौख से पीता हूँ !
गम भुलाने के लिए होश से पीता हूँ !
मत कहिये मुझसे शराब छोड़ने के लिए !
शराब पीता हु तभी तो जीता हूँ !!

शराबी शायरी हिंदी

हर बार सोचता हूँ
छोड़ दूंगा मैं पीना अब से,
मगर तेरी याद आती है,
और हम मयखाने को चल पड़ते हैं !

Sharabi Status Hindi

 

शराबी इलजाम शराब को देता है,
आशिक इलजाम शबाब को देता है,
कोई नहीं करता कबूल अपनी भूल,
कांटा भी इलजाम गुलाब को देता है !!

 

मत पूछ उसके मैखाने का पता ऐ साकी,
उसके शहर का तो पानी भी नशा देता है !

Sharabi Shayari in Hindi Image

 

ये ना पूछ मैं शराबी क्यूँ हुआ बस यूँ समझ ले,
गमों के बोझ से नशे की बोतल सस्ती लगी !

 

बर्फ का वो शरीफ टुकड़ा जाम में क्या गिरा,
बदनाम हो गया देता जब तक अपनी गवाही
वो खुद शराब हो गया !

Sharabi Shayari Image

 

तेरे जाने के बाद जीने की ख्वाइश ना थी,
कमबख्त शराब ने हमें मरने से बचा लिया !

 

मजा तो तब ही आये पीने का यारो,
शराब हम पियें और नशा उनको हो जाए !

Daru Shayari

 

परदा तो होश वालों से किया जाता है हुजूर
तुम बेनकाब चले आओ हम तो नशे में हैं !

Sharabi Shayari in Hindi

सोचा था कुछ और लेकिन हुआ कुछ और,
इसीलिए ये भुलाने के लिए चले गए शराब की ओर !

Best Sharabi Shayari in Hindi

 

जाम तो यू ही बदनाम है यारों कभी इश्क करके देखो
या तो पीना भूल जाओगे,
या फिर पी-पी के जीना भूल जाओगे !

 

फिर इश्क़ का जूनून चढ़ रहा है सिर पे,
मयख़ाने से कह दो दरवाजा खुला रखे !

 

फिर ना पीने की कसम खा लूँगा,
साथ जीने की कसम खा लूँगा,
एक बार अपनी आँखों से पिला दे साकी,
शराफत से जीने की कसम खा लूँगा !

 

यादों से सलाम लेता हूँ,
वक्त के हाथ थाम लेता हूँ,
ज़िन्दगी थम जाती है पल भर के लिए,
जब हाथों में शराब-ए-जाम लेता हूँ !

 

अब के सावन में सबका हिसाब कर दूंगा,
जिसका जो वाकी है वो भी हिसाब कर दूंगा !

 

सुना है मोहब्बत कर ली तुमने भी !!
अब किधर मिलोगे पागलखाने या मैखान !!

 

रहता हूँ बहका बहका तो शराबी ना समझना,
कभी किसी की यादें भी बहका दिया करती हैं !

 

नशा हम किया करते हैं,
इल्ज़ाम शराब को दिया करते हैं,
कसूर शराब का नहीं उनका है,
जिसका चेहरा हम जाम में तलाश किया करते हैं !

 

एक बार टूट जाए दिल तो,
फिर ना किसी से मोहब्बत दुबारा होती है,
जब आए उस बेवफा की याद तो,
फिर जीने का शराब ही सहारा होती है !

 

कभी देखेंगे ऐ जाम तुझे होठों से लगाकर,
तू मुझमें उतरता है कि मैं तुझमें उतरता हूँ ।

 

एक वक्त था जब तेरी आँखों से पी कर जीते थे,
लाख बुरे थे लेकिन शराब कभी नहीं पीते थे ।

 

उन्हीं के हिस्से में आती है ये प्यास अक्सर,
जो दूसरों को पिलाकर शराब पीते हैं !

 

परदा तो होश वालों से किया जाता है हुजूर,
तुम बेनकाब चले आओ हम तो नशे में हैं !

 

शराब दर्द की दवा है,
पीने से कोई खराबी नहीं,
दिल का दर्द खराबी नहीं,
वैसे हम शराबी नहीं !

 

हेल्लो दोस्तों तो कैसा आपको हमारा यह Sharabi Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें और यदि कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेन्ट कर के बता सकतें हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here