Thursday, December 25, 2025
HomeAllDard Bhare Status in Hindi | दर्द भरे स्टेटस

Dard Bhare Status in Hindi | दर्द भरे स्टेटस

Dard Status Hindi Main

पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्यूँकि शाबासी और धोखा दोनों,
पीछे से ही मिलते हैं !

Sad Shayari Hindi

 

आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं !

 

बुरा वक्त भी क्या कमाल का होता है साहब ,
जी जी करने वाले भी तू तू करने लगते है ।

Sad Shayari Hindi me

 

सारी दुनिया के हैं वह मेरे सिवा,
मैंने छोड़ दी दुनिया जिनके लिये !

 

किसी के साथ रहो तो वफादार बनके रहो ,
धोखा देना गिरे हुए लोगो की पहचान है ।

 

बर्बाद कर गए वो जिंदगी प्यार के नाम से,
बेवफाई ही मिली हमें सिर्फ वफ़ा के नाम से,
जख्म ही जख्म दिए उस ने दवा के नाम से,
आसमान रो पड़ा मेरी मोहब्बत के अंजाम से ।

 

जो शिकायत नहीं करते उनका दर्द कोई नहीं समझता,
लोग कहते हैं हर दर्द की एक हद होती है,
कभी मिलना हमसे हम वो सिमा अक्सर पार करके जाते हैं !

Sad Shayari Hindi me

 

हाल बगैर तेरे बिल्किल वैसा ही है,
जैसे हाथ का होता है उँगलियों के बिना !

 

ज़ख़्म देकर ना पूछा करो दर्द की शिद्दत,
दर्द तो दर्द होता है थोड़ा क्या ज्यादा क्या।

Dukh Bhari Shayari

 

जब एक ही जोक पर दोबारा नहीं हंसते,
तो एक ही दुःख पर भी दोबारा,
परेशान नहीं होना चाहिए !

 

इतना दर्द तो मुझे गहरी सी गहरी चोट,
लगने पर भी नहीं हुआ,
जितना दर्द तेरी ख़ामोशी ने मुझे दिया है !

Dukh Bhari Shayari

 

जरा सी गलतफहमी पर न छोड़ो किसी अपने का दामन,
क्योंकि जिंदगी बीत जाती है किसी को अपना बनाने में !

दर्द भरे मैसेज हिंदी में

मुझे अब किसी से कोई चाहत नहीं,
जिस से थी वो अब मेरी ज़िन्दगी में नहीं !

Dard Bhare Status Image

 

इस कदर अकेले हो गए हैं ने,
आज कल कोई सताता भी नही और मनाता भी नही !

 

आँसुओ का कोई वज़न नहीं होता लेकिन,
निकल जाने पर मन हल्का हो जाता है !

 

खेलना अच्छा नहीं किसी के नाजुक दिल से,
दर्द जान जाओगे जब,
कोई खेलेगा तुम्हारे दिल से !!💔

Dard Bhare Status Image

रोज उदास होते हैं हम,
और रात गुजर जाती है,
कहने को तो जी रहे है लेकिन,
हर पल हर लम्हा साँस निकलती जाती है !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Dard Bhare Status in Hindi पोस्ट हम उम्मीद करते हैं आपको यह पोस्ट पसंद आया होगा । इन स्टेटस के माद्यम से आप अपने हाल ए दिल का दर्द दूसरो को बयाँ कर सकते हो ।

Smith
Smith
हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments