FB Status in Hindi | Facebook Status in Hindi

दोस्तों आज कल हर कोई Facebook यूज करता है और हर कोई चाहता हम अपने facebook में अच्छे-अच्छे स्टेटस फोटो अपलोड करें ऐसे में हर कोई इन्टनेट पर फेसबुक स्टेटस, शायरी ढूंढ़ता है । लेकिन आपको एक बेहतर स्टेटस शायरी नही मिल पाटा है । इस लिए हम इस पोस्ट में आपके लिए Best Facebook Status in Hindi जो आपको बहुत पसंद आने वाले हैं इनको आप आसानी से कॉपी कर सकते हैं तथा images भी डाउनलोड कर सकते हैं ।

Best FB Status in Hindi

हम कितना ही औरो को बदल ले,
मगर खुशिया तब तक नहीं मिलेंगी,
जब तक हम खुद को नहीं बदल लेते !

Facebook Status in Hindi

 

पगली तेरी DP देख कर जमाना रुक जाता है,
पर मेरी DP देखकर जमाना झुक जाता है !

 

खाविश नही मुझे मशहूर होने की,
आप मुझे पहचानते हो बस इतना ही काफी है !

Fb Status in Hindi

 

खुद की गलती मानने के लिए जिगर चाहिए जनाब,
दूसरों पे उँगली उठाने में तो हर शख्स माहिर है !

 

Cute सा है Face मेरा Killer है मेरी Style
थम जाती है लोगो की धड़कने जब करता हुँ में Smile

Facebook Status in Hindi

 

हमें शादी का कोई शौक नहीं है,
कसम से ये तो आने वाले बच्चों की,
जिद है की मम्मी चाहिए !

 

हमेशा खुश रहा करो,
उदास रहने से कोई मसला हल नहीं होता !

FB Status Hindi

 

जिम्मेदारियां भी एक इम्तेहान होती है,
जो निभाता है न उसी को परेशान करती हैं।

 

शेर खुद अपनी ताकत से राजा कहलाता है,
जंगल मे चुनाव नही होते !

Facebook Status

 

अपने कमाए हुए पैसों से खरीदो,
शौक अपने आप कम हो जायेंगे !

 

नींद तो बचपन में आती थी,
अब तो बस थक कर सो जाते है !

Best Facebook Status in Hindi

 

पिता की दौलत पर क्या घमंड करना,
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो,
और घमंड पिता करे !

 

वक्त दिखाई नहीं देता है पर,
दिखा बहुत कुछ देता है !

Facebook Status in Hindi Image

 

पहले रिश्ते निभाना सिखों,
प्यार तो कोई भी कर लेगा !

 

मुझे मेरी औकात बताने का शुक्रिया,
तुम्हें तुम्हारी औकात वक्त बताएगा !

Facebook Status Hindi

सुन पगली तू Doll है तो मैं Doller हूँ !
तू Brand है तो में Branded हूँ !

FB Status in Hindi

 

हमारी खामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है !

 

इतना गुमान मत रखो गोरे रंग का,
हम दूध से ज्यादा चाय के दीवाने हैं !

Best FB Status in Hindi

 

तू ये मत सोच टूट जाउंगा,
कमीना हूँ तेरे से अच्छी पटाउंगा !

 

दोस्त ही तो होते है साली दौलत,
यूँ तो पूरी ज़िन्दगी पड़ी है पैसे कमाने को !

Facebook Status Hindi

 

अच्छा लगता है जब कोई कहता है,
कोई बात नही मै हूं ना तुम्हारे साथ !

 

आपके पास जितना समय है वो अभी है,
इससे अधिक समय कभी नहीं होगा !

Facebook Status Hindi

 

छोटे लोग और छोटे नोट ही मुसीबत में
काम आते हैं मैं भी इन्ही मे से एक हूँ
व्यवहार बनाए रखे !

must read facebook bio

FB Status in Hindi

कदर होती है इंसान की जरुरत,
पड़ने पर ही बिना जरुरत के,
तो हीरे भी तिजोरी मे रहते है !

FB Status in Hindi

 

इंसान तो हर घर में पैदा होता है,
पर इंसानियत कहीं-कहीं ही जनम लेती है !

 

आदत अलग है मेरी दुनिया वालो,
से लाइफ मे कम दोस्त बनाता हूँ
पर लाजवाब बनाता हूँ !

Facebook Status Hindi Main

 

जो हमें आसानी से मिलता है वह लंबे समय तक नहीं चलता,
और जो लंबे समय तक चलता है वह आसानी से नहीं मिल सकता !

 

एक रास्ता यह भी है मंजिलो को पाने का,
कि सीख लो तुम भी हुनर,
हां मैं हां मिलाने का !

Facebook Status Hindi

 

हाँ पर बोलना है,
और कहाँ पर बोल जाते है,
जहाँ खामोश रहना है वहाँ मुंह खोल जाते है !

 

दिल छोड़ कर,
कुछ और मांग लो साहब हमसे,
हम टूटी हुई चीज का तोहफा नहीं देते !

Facebook Status in Hindi

 

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज की उडान में कभी आवाज नहीं होती !

 

टेढ़ी बातों का सीधा सा जवाब,
मैं बद्तमीज मेरी आदतें खराब !

 

वोह मजा नहीं दुनिया के किसी कोने में,
जो मजा है सुबह उठ के फिर सोने मे !

फेसबुक स्टेटस हिंदी

लोग कहते हैं मुझे तेरे में Attitude बहुत हैं,
तो मैंने भी कह दिया भगवान की देन छुपायी नहीं जाती !

 

आज वो लडकी भी मेरा Status Copy करती है,
जो 10th मे मुजसे कहती थी देख 100 में से 95 आये !

 

यूं तो हम है ब्रम्हचारी पर जहा देखी नारी Line मारी,
पटी तो हमारी वरना फीर से ब्रम्हचारी 😜

 

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
बाज की उडान में कभी आवाज नहीं होती !

 

आप तब तक नहीं हार सकतें,
जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते !

 

बात उन्हीं की होती है,
जिनमें कोई बात होती है !

 

वक्त आपको बता देता है कि लोग कैसे थे,
और आप उन्हें क्या समझते थे !

 

कोशिश न कर सभी को खुश रखने की,
कुछ लोगो की नाराजगी भी जरूरी है,
चर्चा में बने रहने के लिए !

 

कभी दोस्ती के लिए लडना हो तो,
आवाज देना दोस्तो कसम से मैदान में आकर नहीं,
घर में घूसकर मारेगें !

 

पगली तुम तो हाथ पकड़ने में भी शर्माती हो,
मैं तो तुझे सरे बाजार में भी गोद में लिए घूम लू !

 

जिन्दगी भी एक पहेली की तरह ही है,
इसे सुलझाने में ही उम्र बीत जाती है !

 

रूठ जाते हो तो कुछ और हसींन लगते हो,
हमने ये सोच के ही तुमको खफा रखा है !

 

मतलबी लड़की से अच्छी तो मेरी सिगरेट हैं यारो,
जो मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती हैं,
ओर मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती हैं !

 

अपने आप में ही उलझे हुए हैं हम,
और तुम हमें समझने की बात करते हो !

 

जीना है तो ऐसे जियो जिंदगी,
जैसे तुम्हें पाकर खुश हो गई हो जिंदगी !

 

वो मेरी गलतियाँ निकालते है,
क्योंकि ये मुझे हराने से आसान है !

 

तेरे हर गम को अपनाना चाहता हूँ,
तुझे ज़िन्दगी की हर खुशी देना चाहता हूँ,
तेरी ज़िन्दगी में कभी न आएं उदासियां,
इसलिए तुझसे मोहब्बत करना चाहता हूँ !

 

रिश्ते निभाना आता नहीं,
तुम प्यार की बात करते हो,
वफा करने आती नहीं,
और वफ़ा की बातें करने चले आते हो !

 

मोहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती,
कम्बख़त मेरे ही दिल पे मेरी मरजी नहीं चलती !

 

मोहब्बत की महफ़िलों में खुदगर्ज़ी नहीं चलती,
कम्बख़त मेरे ही दिल पे मेरी,
मरज़ी नहीं चलती !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Facebook Status in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें (धन्यवाद्)

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here