Monday, November 17, 2025
HomeShayariGood Evening Shayari in Hindi | गुड इवनिंग शायरी

Good Evening Shayari in Hindi | गुड इवनिंग शायरी

शाम का मौसम किसे नही है पसंद शाम की ठंडी हवा धुप जाते ही एक अलग ही मौसम बन जाता है । साम आते ही यदि आपको भी आती है अपने दोस्तों की याद या Girlfriend/Boyfriend की याद तो आप के लिए हम लाये हैं हम खास बेहतरीन Good Evening Shayari in Hindi जो आपको और आपके दोस्तों को बहुत पसंद आने वाले हैं ।

Best Good Evening Shayari Hindi

एक शाम आती है तेरी याद लेकर,
एक शाम जाती है तेरी याद लेकर,
हमें तो उस शाम का इन्तजार है,
जो आयें तुम्हे साथ लेकर !!
Good Evening

Hindi Good Evening Shayari image

 

शाम हुई उनका ख्याल आ गया,
वही जिन्दगी का सवाल आ गया !!
Good Evening

 

शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता है,
सपनों के सिवा ना कुछ पास होता है,
आप को बहुत याद करते हैं,
हम यादों का हर लम्हा मेरे लिए कुछ खास होता है !

Good Evening Shayari image

 

रोज़ ढलती हुई शाम से डर लगता है,
अब मुझे इश्क के अंजाम से डर लगता है…
जब से तुमने मुझे धोखा दिया,
तबसे मोहब्बत के नाम से भी डर लगता है !

 

तेरी उल्फत को कभी नाकाम ना होने देंगे,
तेरे प्यार को कभी बदनाम न होने देंगे,
मेरी जिंदगी में सूरज निकले न निकले,
तेरी ज़िंदगी में कभी शाम ना होने देंगे !
Good Evening

Good Evening Shayari hindi

Good Evening Status in Hindi

दिल से दिल की बस यही दुआ है,
आज फिर से हमको कुछ हुआ है,
शाम ढलते ही आती है याद आपकी,
लगता है प्यार आपसे ही हुआ है !
गुड इवनिंग !

 

शाम होते ही यह दिल उदास होता है,
सपनो के सिवा कुछ नहीं पास होता है,
आप को बहुत याद करते है हम,
यादो का हर लम्हा मेरे लिए खास होता है !

Good Evening Shayari image in Hindi

 

बागों में फूल खिलते रहेंगे,
रात में दीप जलते रहेंगे,
दुआ है भगवान से की आप खुश रहो,
बाकी तो हम आपको MISS करते रहेंगे,
Good Evening

 

थक गया है सूरज अपने घर को चला जायेगा,
अब तू भी आजा मेरे प्रियतम,
कल से सूरज फिर आ जायेगा !!
सुभ संध्या !

Gud evening image

 

जिन्दगी की हर सुबह,
कुछ शर्ते लेकर आती है,
और जिन्दगी की हर शाम,
कुछ तजुर्बे देकर जाती है !
सुभ संध्या !

 

शाम होते ही ये दिल उदास हो जाता है,
सपनों के सिवा ना कुछ पास होता है,
आप को बहुत याद करते हैं हम,
यादों का हर लम्हा मेरे लिए कुछ खास होता है !
Good Evening

गुड इवनिंग शायरी

हसरतें कुछ और है,
वक्त का इंतजार कुछ और है,
कौन जी सका है जिंदगी अपने मुताबिक,
दिल चाहता कुछ और है, होता कुछ और है !!
सुभ संध्या !

Good Evening Shayari in Hindi

 

काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,
विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं !
सुभ संध्या !🙏🌻

 

मुझे तेरी मासूमियत तेरी याद दिलाती है,
शाम की यह सुहानी हवा तेरी और खींचे जाती है !

Good Evening Shayari Images

 

हर दिन ढलते वक़्त एक वादा चाहता है,
अगली सुबह फिर वही आज सा,
जीत का इरादा चाहता है !
सुभ संध्या !🙏🌻

 

कैसे गुजरते हैं दिन मेरे तेरे बगैर,
तुझसे एक शाम मिलूंगा तो बताऊंगा जरुर !
सुभ संध्या !🙏🌻

 

पूछ लो बेशक परिन्दों की हसीं चेहकार से,
तुम शफक की झील हो और शाम का मंजर हूँ मैं !

 

सूरज भी अब छुपने लगा है,
शाम का ये खूबसूरत समां,
अँधेरा हो चला है,
पर तू न जाने कहाँ घूम रहा है !

 

होंठों पर मुस्कान नजरों में खुशी,
दुख का नामो-निशान न हो,
आपकी हर शाम हो इतनी हंसी,
जिसके ढ़लने की शाम न हो !

 

Good Evening Shayari Images

 

आपकी यादें सज रहीं हैं सितारों में,
गुलशन की खुशबू से महक रहे हैं बहारों में !

 

एक खूबसूरत सा इंतजार है शाम का,
आपकी मुस्कराहट से सजा रहा है आसमान आज !

 

ढलते शाम का वही एहसास है,
इस दिल में तेरे लिए जगह कुछ खास है,
तुम नहीं हो यहां ये मालूम है मुझे,
लेकिनमेरा दिल कहता है जैसे तू यहीं कहीं पास है,
गुड इवनिंग !

 

इतना कीमती न करिये खुदको साहेब,
हम गरीब लोग है,
महँगी चीजें छोड़ दिया करते हैं !
Good Evening

 

वो रोज देखता है डूबते सूरज को इस तरह,
काश मैं भी किसी शाम का मंजर होता !

Good Evening

 

ये जिन्दगी मुझसे दगा न कर,
में उसका हूँ उससे जुदा न कर,
गुड इवनिंग जाने जा हमसफर,
मेरी मुलाकात का वक्त जाया न कर !

 

वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी,
इंतजार उसका मगर कुछ सोच कर करते रहे !

 

वादा किया है तो जरूर निभाएंगे,
सूरज की किरण बनकर जिंदगी में आएंगे,
वैरी हैप्पी गुड इवनिंग डिअर आपको,
हर साँझ तुझे हम संदेसा भिजायेंगे !

 

दिल से दिल की बस यही दुआ है,
आज फिर से हमको कुछ हुआ है,
शाम ढलते ही आती है याद आपकी,
लगता है प्यार आपसे ही हुआ है !
गुड इवनिंग !

 

जिन्दगी की हर सुबह,
कुछ शर्ते लेकर आती हैं,
और जिन्दगी की हर शाम,
कुछ तजुर्बे देकर जाती हैं !
गुड इवनिंग !

 

एक सवेरा था जब हँस कर उठते थे हम,
और आज कई बार,
बिना मुस्कुराये ही शाम हो जाती है !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Good Evening Shayari in Hindi पोस्ट उम्मीद करते हैं आपको ये पोस्ट पसनद आया होगा यदि पसंद आया तो शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

Smith
Smith
हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments