Good Night Photo Download : आज हम इस पोस्ट में लाये हैं गुड नाईट फोटो डाउनलोड जो अपने दोस्तों और अपने खास चाहने वालो को सोते समय Good Night Photo भेज कर उनको गुड नाईट कहना चाहते हैं । खास उनके लिए ये पोस्ट लाये हैं उम्मीद है आप लोगों को यह Good Night Photo पोस्ट पसंद आएगा इस पोस्ट में हमने Hindi, English दोनों तरह के फोटो डाले हैं और साथ ही साथ Good Night Shayari in Hindi, सुभ रात्रि संदेश भी डाले हैं ।
यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आता है तो Facebook, Whatsaap & Instagram पर शेयर जरुर करें ।
Best Good Night Photo

ये रातें भी बड़ी ज़ालिम होती हैं,
नींद लए न लए पर किसी की यादें जरूर लाती हैं !
Good Night Sweet Dreams

हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो !


सपने देखो और उन्हें पूरा करो,
आंखों में उम्मीद के ख्वाब भरो,
अपनी मंज़िल खुद तय करो,
इस मतलबी दुनिया से मत डरो !

गुड नाईट फोटो डाउनलोड


हो मुबारक आपको ये सुहानी रात,
मिले ख्वाबो मे भी खुद का साथ,
खुले जब आपकी आँखें तो,
ढेरों खुशियां हो आपके साथ !

नींद का साथ हो सपनों की बारात हो,
चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो !


Good Night Photo Download



अब तो चिराग बुझा दीजिये,
एक हसी ख्वाब देख रहा है राह तुम्हारी !



ये जो चाँद है मेरे दिल का अरमान है,
कहने को बहुत दूर है मुझसे,
फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है !
शुभ रात्रि दोस्तों !

मीठी मीठी याद पलकों मैं सजा लेना साथ गुजरे
पल को दिल मैं बसा लो दिल को फिर भी न मिले,
सुकून तो मुस्कुरा कर मुझे सपनो मैं बुला लेना !
हमने ज़िन्दगी बितायी आँख सिरहाने लेकर,
रात दुल्हन सी आयी सपने सुहाने लेकर !
- See Also :
- Good Night Images
- Good Night Quotes in Hindi
- Good Night Messages Hindi
- Khubsurat Good Morning Shayari
दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह Good Night Photo Download पोस्ट उम्मीद करते हैं यह गुड नाईट फोटो डाउनलोड पोस्ट बहुत पसंद आया होगा इस पोस्ट को अपने दोस्तों, रेस्तेदारो तथा सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)