Suprabhat Bhagwan Photo Hindi – दोस्तों सुबह-सुबह यदि हम भगवान के नाम से शुरूआत करते हैं तो हमारा दिन भी अच्छा जायेगा जैसे हम रोज सुबह-सुबह अपना स्टेटस डालते ही हैं । अगर हम अपने स्टेटस में भगवान की फोटो डालें तो कितना अच्छा लगता है । और हमारे दिल को भी अच्छा लगता है की इसी बहाने हम सुबह-सुबह रोज-रोज भगवान का नाम तो ले रहें हैं ।
यदि आप भी भगवान को मानतें हैं तो हम आपके लिए लाए हैं Suprabhat Bhagwan Photo Hindi, शुभ प्रभात भगवान फोटो, आदि अगर आपको यह Suprabhat Bhagwan Photo पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करें ।
Good Morning Bhagwan Images
दिखावे की दुनियाँ से थोड़ा दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए शिव भक्ति में चूर रहता हूँ मैं !

जो लोग ईश्वर को पाना चाहते हैं,
उन्हें वाणी मन इंद्रियों की पवित्रता और,
एक दयालु हृदय की जरूरत होती हैं !

भगवान वह नहीं जो मन की मनोकामनाओं को,
पूरा करता हो बल्कि भगवान वह है जो,
मन से मनोकामनाओं का नाश करता हो ।

जब गमों ने तुमको घेरा हो,
तुम हाल श्याम को सुना देना,
जब दुनिया तुमसे मुँह मोड़े,
तुम अपने श्याम को मना लेना,
मेरे श्याम तो करूणा के सागर हैं,
तुम डुबकी उसमें लगा लेना ।

ईश्वर पर आप तभी विश्वास कर सकते हैं,
जब आपको खुद पर विश्वास हो,
क्योकि ईश्वर बाहर नही हमारे अंदर ही हैं ।

जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं,
तब वो मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं,
ताकि वो अधिक बुद्धिमान और अधिक ताकतवर बनें ।
शुप्रभात भगवान फोटो

हे प्रभु मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो,
की जब-जब मेरा सिर झुके,
मुझसे जुड़े हर इंसान की जिंदगी सँवर जाए ।

ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है,
अपनी आत्मा को मंदिर बनाओ ।

इतना सच्चा हो हमारा विश्वास की,
हमारे हृदय में श्री राम सदा करे वास ।

शिव से ही श्रृष्टि हैं शिव से ही शक्ति हैं,
अति आनन्द सिर्फ शिव भक्ति हैं ।
सुप्रभात भगवान गुड मॉर्निंग

जिसको भगवान की कृपा पर भरोसा है,
और उनके न्याय पर विश्वास है उसको संसार की,
कोई स्थिति विचलित नही कर सकती !
सुप्रभात🙏

गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी भगवान

जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं,
तब वो मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं,
ताकि वो अधिक बुद्धिमान और अधिक ताकतवर बनें !!

सुप्रभात भगवान गुड मॉर्निंग
अभिमन्यु की एक बात अच्छी शिक्षा देती हैं,
हिम्मत से हारना, पर हिम्मत मत हारना (जय सियाराम)
शुप्रभात🙏
ढूंढ लूँगा तुम्हें आँखें बन्द करके भी मेरे कन्हैया जी,
रूहानियत वाले मोहब्बत को नजरों की जरूरत नहीं होती !
जय श्री राधे कृष्णा !!
जो कुछ हैं तेरे दिल में सब उसको खबर हैं,
बन्दे तेरे हर हाल पर भगवान शिव की नजर है !
- यह भी पढ़े :
- Hanuman ji Status in Hindi
- Khubsurat Good Morning Shayari
- Miss You Shayari in Hindi
- Humsafar Shayari in Hindi
दोस्तों भगवान का यह शुप्रभात भगवान फोटो पोस्ट और साथ में कुछ शायरी संदेश कैसे लगे कमेंट करके जरुर बताना । अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें ।