Independence Day Shayari in Hindi

हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है। इस दिन सभी भारतीय अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हैं और ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी देते हैं । स्वतंत्र दिवस पर हर जगह भारत माता की जय के नारे लगाए जाते हैं इसी दिन 1947 को भारत से ब्रिटिश शासन का अंत और स्वतंत्र भारत की स्थापना हुई थी। इस दिन 200 वर्ष से अधिक समय तक ब्रिटिश उपनिवेशवाद के चंगुल से छूट कर एक नए युग की शुरूआत हुई थी। 15 अगस्‍त 1947 वह भाग्‍यशाली दिन था जब भारत को ब्रिटिश उपनिवेशवाद से स्‍वतंत्र घोषित किया गया । स्‍वतंत्रता संघर्ष काफी लम्‍बे समय चला और यह एक थका देने वाला अनुभव था, जिसमें अनेक स्‍वतंत्रता सेनानियों ने अपने जीवन कुर्बान कर दिए । आज के पोस्ट में हम आपके लिए Independence Day Shayari in Hindi लाये हैं इनको आप अपने स्टेटस तथा अपने सोशल मिडिया में शेयर कर सकते हैं ।

15 August Shayari in Hindi

दे सलामी इस तिरंगे को,
जिस से तेरी शान है,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका,
जब तक दिल में जान है !

15 august shayari in hindi

 

अब तक जिसका खून न खौला,
वो खून नहीं वो पानी है,
जो देश के काम ना आये,
वो बेकार जवानी है !

 

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तान की शान का है !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

Independence Day Shayari in Hindi

 

क्यों जीते हो धर्म के नाम पर,
क्यों मरते हो धर्म के नाम पर,
बन जाओ इंसान और जिओ,
इस वतन के नाम पर !

 

काँटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनायें,
आओ सब को गले लगायें,
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं !

Independence Day Shayari

 

फौजी भी कमाल के होते है,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल में सारा हिंदुस्तान रखते है !

 

तिरंगा लहरायेंगें,
भक्ति गीत गुनगूनायेंगें,
वादा करो इस देश को,
दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें !

15 August Shayari

 

मेरा हिंदुस्तान महान था,
महान हैं और महान रहेगा,
होगा हौसला सबके दिलो में बुलंद,
तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा !

Independence Day Shayari

देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें,
अखंड भारत के सपने का जूनून है हमें !
Happy Independence day

Happy Independence Day Shayari

 

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान है,
ऐसे जाबाज सैनिक हमारे भारत की शान है !

 

सीने में जुनून और आंखों में,
देशभक्ति की चमक रखता हूँ,
दुश्मन की सांसे थम जाए
आवाज में इतनी धमक रखता हूँ !

15 August Ki Shayari

 

आन देश की शान देश की देश की हम संतान है,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान है !
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

 

हम हाथ मिलाना भी जानते है उखाडना भी,
हम गांधी जी को भी पूजते है,
और चंद्रशेखर आजाद को भी !

Independence Day Shayari

 

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते हैं !
स्‍वतंत्रता दिवस मुबारक हो !

 

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं,
जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं !

 

इश्क तो करता है हर कोई,
महबूब पर मरता है हर कोई,
कभी वतन को महबूब बना कर देखो,
तुझ पर मरेगा हर कोई !

 

तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है,
प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है !

15 अगस्त की बधाई शायरी

ना पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है,
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
की हम सिर्फ हिन्दुस्तानी हैं !

 

धरती सुनहरी अंबर नीला,
हर मौसम रंगीला,
ऐसा देश है मेरा !

 

ना जियो धर्म के नाम पर,
ना मरो धर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियो वतन के नाम पर !

 

वो जिन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो,
और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो !

 

छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी,
नए दौर में लिखेंगे मिलकर नयी,
कहानी हम हिन्दुस्तानी !

 

दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे,
आजाद है आजाद ही रहेंगे !

 

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,
जो मिट गए देश पर हम उनको सलाम करते हैं !
स्‍वतंत्रता दिवस मुबारक हो !

 

आजादी की कभी शाम ना होने देंगे,
हमारे शहीदों की कुर्बानी कभी बदनाम न होने देंगे,
बची हो जो एक बूंद भी लहू,
तो भारत माता का आचल नीलाम ना होने देंगे !

 

काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता,
हमें प्यार निभाना आता है !

Happy Independence Day Shayari

इस देश के गौरव के खातिर,
चल कुछ ऐसा काम करें,
दुनिया देखे इसकी शान,
और दुनिया वाले सलाम करें,
आजादी की शुभ कामनाएँ !

 

वो अब पानी को तरसेंगे जो गंगा छोड़ आये हैं,
हरे झंडे के चक्कर में तिरंगा छोड़ आये हैं !

 

वो अब पानी को तरसेंगे जो गंगा छोड़ आये हैं,
हरे झंडे के चक्कर में तिरंगा छोड़ आये हैं !

 

वो अब पानी को तरसेंगे जो गंगा छोड़ आये हैं,
हरे झंडे के चक्कर में तिरंगा छोड़ आये हैं !

 

देशभक्तों से ही देश की शान है,
देशभक्तों से ही देश का मान है,
हम उस देश के फूल हैं यारों,
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है !

 

वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी,
सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं !

 

जश्न आजादी का यूँ मनाया जाये,
दर्द हर दिल का मोहब्बत से मिटाया जाए !

 

लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर,
कोई जो उठाएगा आँख हिंदुस्तान पर !

 

ना हिन्दू बन कर देखो,
ना मुस्लिम बन कर देखो,
बेटों की इस लड़ाई में,
दुःख भरी भारत माँ को देखो !

 

गूँज रहा है दुनिया में भारत का नगाडा,
चमक रहा है,आसमान में देश का सितारा,
आजादी के दिन आओ मिलके करें दुआ यही,
की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा !

 

15 अगस्त 2023 इस साल भारत 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है आज का दिन इस देश को आजाद करने वाले उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करने का भी है जिन्होंने हमें स्वतंत्र भारत के सपने को साकार करने के लिए ख़ुशी ख़ुशी अपने प्राणों का बलिदान दे दिया ।

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Independence Day Shayari in Hindi पोस्ट यदि आप भी एक सच्चे देशभक्त हैं तो आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा इस पोस्ट को आप अपने सोशल मीडिया तथा अपने स्टेटस में भी इन शायरियों को शेयर कर सकते हैं ।

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here