Instagram Status in Hindi | इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी

Instagram Status in Hindi : दोस्तों यदि आप भी इंस्टाग्राम में Status डालना पसंद करते हो और आप रोज कुछ न्यू डालना पसंद करते हो तो हम लाये हैं आज आपके लिए Best Instagram Status जिनको आप अपने Instagram में पोस्ट कर सकते हो स्टेटस डाल सकते हो या फिर अपने दोस्तों को भी share कर सकते हो इस पोस्ट में हमने Instagram Status in Hindi Images भी डाले हैं जो आप लोगो को बहुत पसंद आने वाले हैं ।

New Instagram Status Hindi

जिंदगी को सफल बनाने के लिए,
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है !

New Instagram Status Hindi

 

न जिंदगी खुशी ना मौत का गम जब तक है,
दम अपने ѕтуℓє से जिएगे हम !

 

मेरे साथ बैठ कर वक्त भी रोया एक दिन,
बोला बंदा तू ठीक है मैं ही खराब चल रहा हूँ !

New Instagram Status Hindi

 

खुशियां तकदीर में होनी चाहिए,
तस्वीर में तो हर कोई मुस्कराता है !

 

मजबूत होने में मजा ही तब हैं,
जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो !

New Instagram Status Hindi Image

 

तुम बस अपने आप को समझ लो,
कोई और समझे ना समझे !

 

आदमी अच्छा था यह सुनने के लिए,
आपको मरना पड़ता है !

Instagram Shayari Status in Hindi

 

अब मैं किसी और से नहीं,
खुद से प्रीत जोड़ने लगा हुआ हूँ !

 

“ज़रूरत से ज़्यादा कुछ भी मिले इस दुनियां में,
तो लोग अधूरा छोड़ देते है,
चाहे फिर वो खाना हो या किसी की मुहब्बत हो !

Instagram Shayari Status in Hindi

जरुरत नहीं है हमे आज तेरी मोहब्बत की,
कल जब थी तो तुझे गुरूर बहुत था !

 

हमारी खामोशी पर मत जाओ,
राख के नीचे अक्सर आग दबी होती है !

Instagram Shayari Status Image Download

 

किताबों की अहमियत अपनी जगह है जनाब,
सबक वही याद रहता है,
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं !

 

साहब घायल तो यहां हर एक परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वही जिंदा है !

 

अपना Attitude उस रिवॉल्वर की तरह है !
जिसे देखते ही लोगों की फट जाती है !

New Instagram Status

 

कौन कहता है कि मुसाफिर जख्मी नहीं होते,
रास्ते गवाह है बस गवाही नहीं देते !!

 

धैर्य कड़वा हैं लेकिन इसका फल मीठा है !

 

करेगा जमाना भी हमारी कदर एक दिन,
बस ये वफादारी की आदत छूट जाने दो !

Instagram Shayari Status in Hindi Image

 

इतनी सी ज़िंदगी हैं पर ख़्वाब बहुत है,
जुर्म का तो पता नहीं पर इल्ज़ाम बहुत है !

 

सही को सही और गलत को गलत,
कहने की हिम्मत रखता हूँ,
इसीलिए आजकल रिश्ते कम रखता हूँ !

इंस्टाग्राम स्टेटस हिंदी

आजतक एसी कोई रानी बनी नहीं,
जो इस बादशाह को अपना गुलाम बना दे !!

Instagram Status Image

 

नसीब खुद लिखा हमने किसी से शिकवा
क्या करना,
समुद्र से उलझ बैठे तो लहरों से क्या डरना !

 

समुंदर की तरह हैं हमारी पहचान,
ऊपर से खामोश अंदर से तूफान !

Instagram Status in Hindi

 

जला दो ये शहर मुझे ठंड लग रही है,
नफरत ज्यादा है यहां,
मोहब्बत कम लग रही है !!

 

मेरी लाइफ के 3 नियम हैं,
खाना-पीना सोना और Instagram में रहना !

 

निकले है वो लोग मेरी शख्सियत बिगाड़ने,
जिनके ख़ुद के किरदार मरम्मत माँग रहे हैं !

 

जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नही होते हैं,
बल्कि जलने लगते हैं !!

 

सुन पगली तू Doll है तो मैं Doller हूँ,
तू Brand है तो में Branded हूँ !!

 

ऐसा जीवन जियो कि अगर कोई आपकी बुराई भी करे,
तो कोई उस पर विश्वास ना करे !!

 

वो समझे थे तमाशा होगा,
मैंने चुप रह के बाज़ी पलट दी !

 

भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता हैं !

 

सच्चा व्यक्ति ना तो आस्तिक होता है,
और ना तो नास्तिक होता है,
बल्कि वो हर वक्त वास्तविक होता है !

 

मैं बस खुद को अपना मानता हूँ !
क्योंकि दुनिया कैसी है अच्छे से जानता हूँ !

 

ताश का जोकर और अपनों की ठोकर,
अक्सर बाजी घुमा देते हैं !

 

स्टेट्स ना देखो फोटो देख लो,
स्टेट्स देखने की जरूरत ना पड़ेगी !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Instagram Status in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें और यदि आपको कोई सिकायत या सुजाव है तो हमें कमेंट में जरुर बताना ।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here