मतलबी दुनिया स्टेटस | Matlabi Duniya Status

आज कि इस मतलबी दुनिया में यह अनुमान लगाना बहुत मुस्किल है की कौन सही है कौन गलत । दोस्तों आजकल लोगो को सिर्फ अपना मतलब निकालना आता है बस अपना काम बनता भाड में जाये जनता ऐसा ही कुछ है । इसी लिए हम मतलबी दुनिया स्टेटस लाये हैं, किसी पर विश्वास करना तो आजकल बहुत मुस्किल हो गया है हर कोई यहाँ अपना मतलब निकाल के चला जाता है ।
पहले मैंने सोचा की दुनिया प्यार से चलती होगी, फिर मैंने सोचा की दुनिया दोस्ती से चलती होगी, जब मैंने आजमाया तो देखा की दुनिया तो केवल मतलब से चलती है।
आज इसी टॉपिक पर हम लाये हैं Matlabi Duniya Status आदि यदि आपको पसंद आता है तो शेयर जरुर करें ।

मतलबी स्टेटस हिंदी में

मतलबी दुनिया🌏के लिए कोई,
रिश्ता मायने नहीं रखता।

Matlabi Duniya Status Images

 

वक्त कहाँ है किसी के पास,
जब तक कोई मतलब न हो खास !

 

जैसी तुम हो वैसी ही दुनिया है,
मतलबी तुम हो मतलबी दुनिया है !

Matlabi Duniya Status Image

 

विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते हैं,
मतलबी लोगों की फितरत है की,
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते हैं ।

 

जिसके लिए पूरी दुनिया के सामने खड़ा हुआ,
उसी ने आज अकेला छोड़ दिया !😭

Matlabi Duniya Shayari Image

 

इस मतलबी दुनिया में ज्यादा अच्छा बनना भीं,
खराब हैं !

 

मानता था मैं दुनिया के लिए,
कीमती होगा प्यार वहम था मेरा,
मतलबी निकला यह सारा संसार !

Maltabi Shayari

 

जिनको कभी हमने चलना सिखाया था,
आज वही हमारे पैर काट रहे हैं,

Matlabi Duniya Status in Hindi

सबसे बुरा तब लगता है जब मतलबी लोग,
आपके दिल💚में उतर जाते हैं !

Matlabi Duniya Status Photo

 

मतलबी लोगों की मीठी बात,
सम्भाल कर रखे अपनी जज्बात !

 

हर गुनाह यहां माफ हो रहा है,
इस दुनिया का चेहरा बदल रहा है,
मतलबी हैं यहां का हर शख्स,
पैसों से यहां का काम चल रहा है ।

 

जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही,
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला !

Matlabi Shayari Status

 

जैसी दुनिया वैसे हम,
मतलबी दुनिया🌏मतलबी हम ।

 

मतलब पूरा होने के बाद लोग बोलना तो दूर,
देखना भी छोड़ देते हैं !

 

दुनिया का पहला उसूल है जब तक काम है,
तब तक राम राम है,
उसके बाद न दुआ न सलाम है !🙏

Matlabi Duniya Whatsapp Image

इस मतलबी जमाने में,
यह जानना बहुत मुश्किल होता है,
की किसके लिए आप जरूरी हो,
और किसकी जरूरत हो !

2 Line Matlabi Shayari

उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें।

Matlabi Duniya Status for Whatsapp

 

मतलब की दुनियां मतलब के लोग🙅
यहाँ पीठ पीछे ही छुरा 🗡️घोंप देते हैं लोग !

 

तुम्हारी हर अदा पर नजर रखते हैं,
मोहब्बत👩🏻‍❤️‍👨🏻की दुनिया का हम भी खबर रखते हैं !

 

इस मतलबी दुनिया में इश्क सिर्फ दिखावा है !
तुझे भी धोखा💔मिलेगा ये मेरा दावा है ।

Matlabi Duniya Shayari

 

अब न कोई उम्मीद है न किसीसे शिकवा है !
जब अपने लोगों को भी मतलबी बनते देखा है !

 

जिंदगी और मौत के संघर्ष में सिर्फ,
मतलबी Logon से मुलाकात हुई !

 

सब मतलब की यारी है,
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।

मतलबी दुनिया स्टेटस

वक्त कहाँ है किसी के पास,
जब तक मतलब न हो आपना कोई खास !😒💯

मतलबी दुनिया स्टेटस हिंदी

 

न जाने कौन सी शिकायतों का हम शिकार हो गए,
जितना दिल साफ रखा उतना ही हम गुनहगार हो गए !

 

मतलब हमें बस उनसे था,
शायद इसीलिए वो मतलबी बन गए !😒💯

 

जो मतलब के लिए छोड़ गए वो अपने नहीं होते,
जिसे साथ निभाना होता हैं वो मतलबी नहीं होते !!

 

जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही बड़ा,
मतलबी और खुदगर्ज निकला !

 

आज लोग आपके कपड़ो के ब्रांड से,
Judge करने लगे हैं,
वाह रे दुनियां !

 

मतलब यहाँ हर बंदा,
मतलब की हद तक,
साथ चाहता है !

 

इज्जत उसी की होती है जो,
निस्वार्थ लोगों का काम करता है !

Matlabi Dost Status

दोस्त बनकर जो धोखा दे !
उससे बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता !

Matlabi Dost Status Image

 

लोग खुद पर विश्वास खोने लगे हैं !
अब तो दोस्त भी मतलबी होने लगे हैं !

 

बिना मतलब के इस दुनिया में,
कोई किसी का भला नहीं करता !

 

समय तो बहुत था हमारे पास रिश्ता सुधारने का,
लेकिन तुम उस वक्त को समझ नही पाई !

 

मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह,
ये तो सिर्फ एक दिखावा है,
चाहे आप भी उन्हें आजमालो,
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है !

 

ना दोस्ती मिली ना प्यार मिला,
हर मोड़ पर,
एक मतलबी यार मिला !

 

जब तक पास पैसा है,
तब तक ही दोस्त पूछते हैं,
हाल कैसा है !

 

हमने भी सीख लिया है,
लोगों से की कैसे रंग बदलना है !

 

पहले तो बस सुना था,
तुमसे मिलकर जाना,‌
दुनिया कितनी मतलबी है

 

मतलबी इस दुनिया के,
अजब होते कायदे,
हो नुकसान किसी का भी,
देखे जाते खुद के फायदे !

 

मतलब तो आजकल हर कोइ निकालता है ये तो आप भी जान गये हैं की ये दुनिया अपने मलतब के लिए कुछ भी कर सकती है । खैर छोड़ो आपको हमारा यह Matlabi Duniya Status पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें । और हमें अपनी राय कमेंट में जरुर दें ।

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here