दोस्तों गलती तो कभी न कभी सभी से होती है । ऐसे में जब हमसे भी कोई गलती हो जाती है तो हम किसी से कैसे माफ़ी मांगते हैं इस पोस्ट में हमने कुछ ऐसी माफ़ी पर शायरी डाली है । जो आपको माफ़ करने में आपकी बहुत हेल्प करने वाली है और हमें पूर्ण विश्वास है ऐसी बढ़िया माफ़ करने वाली शायरी आपको और कहीं नही मिलेगी किसी इंसान को कैसे मनाना है इस पोस्ट में हमने वैसे ही टाइप की शायरी डाली हैं ।
इस पोस्ट में हमने Mafi Shayari in Hindi आदि पोस्ट की हैं अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आता है तो शेयर जरुर करें ।
सॉरी शायरी हिंदी में
इश्क मे तकरार होना जरूरी है,
तकरार के बाद माफ करना भी जरूरी है ।
i am sorry
आज मैंने खुद से एक वादा किया है,
माफी मांगूंगा तुझसे तुझे रुसवा किया है,
हर मोड़ पर रहूँगा तेरे साथ साथ,
अनजाने में मैंने तुझको बहुत दर्द दिया है !
तरस गए हम कुछ सुनने को तेरे लब से,
प्यार की बात ना सही कोई शिकायत ही कर दो !
छोटी छोटी बातों पर नाराज मत हुआ करो,
अगर गलती हो जाए तो माफ़ कर दिया करो !
I am Sorry
इस कदर हमसे रूठ ना जाइये,
माना गलती हुई हैं हमसे,
अब माफ़ भी कर दो !
मुझसे माफी मांग कर देख लो,
गले न लगा लूँ तो कहना !
गलती की है तो माफ़ कर दो,
मगर यूँ नजर अंदाज न करो !
Mafi Shayari
मेरे दिल से उसकी हर गलती माफ हो जाती हैं,
जब वो मुस्कुरा के पूछती है नाराज हो क्या !
माफ कर दो मैं जब तक जिंदा रहूंगा,
उन बातों के लिए मैं शर्मिंदा रहूंगा !
I am Sorry
ऐसे खामोश न हो तुम,
जो दोगे सजा जो भी होगी कबूल हमें ।
रिश्तों में दूरियां तो आती-जाती रहती हैं,
फिर भी दोस्ती दिलो को मिला देती है,
वो दोस्ती ही क्या जिसमे नाराजगी न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना ही लेती है !
दिल उदास हैं तेरे चले जाने से,
हो सके तो मुसाफ़िर तू लौट आ,
तेरे क़दमों में सर झुकाये खड़े हैं हम,
तू बस एक बार सजा तो सुना जा !
ख्वाबों में समिट कर रह गई है जिंदगी,
आप अभी भी माफी पर अटके हुए हैं !
ए मेरे दोस्त मुझे माफ कर दो,
गिले-शिकवे मिटा कर अपना दिल,
और मन साफ कर लो !
नाराज क्यूँ होते हो किस बात पे हो रूठे,
अच्छा चलो ये माना तुम सच्चे हम ही झूठे,
कब तक छुपाओगे तुम हमसे हो प्यार करते,
गुस्से का है बहाना दिल में हो हम पे मरते ।
Sorry Shayari for Friend
माफी मांग लिया करो बिना गलती के,
कुछ रिश्ते ऐसे ही नही तोड़े जाते !
गलती हो गयी माफ़ कर दे,
दोस्त के साथ इन्साफ कर दे,
मेरी दोस्ती की है तुझे कसम,
कर दे ये गिले-शिकवे खतम ।
सॉरी कहने का मतलब है,
कि आपके लिए दिल में प्यार है,
अब जल्दी से हमे माफ़ कर दो ऐ दोस्त,
सुना है आप बहुत समझदार हैं।
जो गलती हमने की है,
उसकी सजा दे देना मगर प्लीज नाराज मत होना !
मैंने किया है गुनाह दोस्त मुझे माफ़ करना,
तू कभी मुझसे नाराज न होना,
नहीं रह पाउँगा मैं तेरे प्यार के बिना,
सॉरी कहने पर मेरे यार मुझे माफ़ कर देना !
दोस्ती में दूरियां तो आती रहती हैं,
पर फिर भी दोस्ती दिलों को मिला देती है,
वो दोस्त ही किया जो नाराज़ न हो,
पर सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है !
हम से तू नाराज है किस लिये बता तो जरा,
हमने कभी तुझे खफा तो नहीं किया !
जानती हूं हर समस्या का हल माफी ही है,
लेकिन हर बार माफी ही मांगू कभी,
माफ करने का भी मौका दो !
तुम खफा हो गए तो कोई खुशी ना रहेगी,
तुम्हारे बिना चिरागों में रौशनी ना रहेगी,
क्या कहें क्या गुजरेगी दिल पर ऐ दोस्त,
जिंदा तो रहेंगे लेकिन जिंदगी ना रहेगी !
नशा हुआ इश्क़ का कुछ ऐसा,
यादें दिमाग से भी साफ़ कर दो,
दिल पर पत्थर रखा,
हमेशा कहा अब हमें माफ कर दो !
खफा होने से पहले खता बता देना,
रुलाने से पहले हँसना सिखा देना,
अगर जाना हो कभी हम से दूर आप को,
तो पहले बिना सांस लिए जीना सिखा देना !
ख्वाबों में समिट कर रह गई है ज़िंदगी,
आप अभी भी माफी पर अटके हुए हैं !
उस शख्स की दर्द-ए-इश्क में तुम रोते हो,
होता गलत हर वक्त वो तो,
माफी तुम क्यो मांगते हो !
माफ कर दो मेरी बहन मांगता हूँ तुमसे माफी,
क्योंकि तुम्ही ही तो हो जो लड़ने पर भी माफ कर देती हो !
ऐ जिंदगी काश तू ही रूठ जाती मुझसे,
ये रूठे हुए लोग अब मुझसे मनाये नहीं जाते !
तेरी दोस्ती हम इस तरह निभाएंगे,
तुम रोज खफा होना हम रोज मनायेंगे !
खता हो गई हो तो सजा भी सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यू है वजह भी बता दो,
देर हो गई याद करने में जरूर लेकिन,
तुमको भुला देंगे ये ख्याल दिल से निकाल दो !
दोस्तों यदि माफ़ी मांग के कुछ अच्छा होता है तो माफ़ी मांग लेनी चाहे कैसा लगा आपको हमारा यह Mafi Shayari in Hindi अच्छा लगे तो शेयर जरुर करना इस पोस्ट को ।