Sachi Bate Status | सच्ची बातें स्टेटस

दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको आपकी जिंदगी से जुडी कुछ अच्छी और सच्ची बातें बताने जा रहे हैं । इनको आप अपनी जिंदगी में रोज सुनते और देखते होंगे जिंगदी से झुड़ी हर एक वो बात जो हर व्यक्ति को पता होनी चाहे । इस पोस्ट में हमने जिंदगी की सच्ची बातें स्टेटस कोट्स के माध्यम से बताने की कोशिस की है जो हर व्यक्ति को अपनी जिंदगी में कही कही न काम आएँगी और आपको जीने की अच्छी राह बताएँगे तो दोस्तों ध्यान से पढ़ें आप इन Sachi Bate Status in Hindi को और आपको पसंद आते हैं तो अपने दोस्तों को भी भेजें ।

Zingadi ki Sachi Bate in Hindi

चेहरे भी कभी कभी झूठ बोल जाते हैं,
लेकिन इंसान की असलियत,
वक्त बता देता है !

Sachi Bate in Hindi

 

हर समय जरुरी नहीं कि आप सही हों,
क्या पता जिन्दगी ने आपके लिए कुछ और सोचा हो !

 

सुकून ढूंढोगे तो खुद में ही मिलेगा,
दूसरों में ढूंढोगे तो उलझनें ही मिलेंगी !

Sachi Bate Images
Sachi Bate Images

 

एक मुस्कान दुनिया को बदल सकती है,
और इसे और उज्ज्वल बना सकती है !!

 

हम अपने विचारों से आकार लेते हैं,
जैसा हम सोचते हैं वैसे ही हम हो जाते हैं !

Sachi Bate in Hindi
Sachi Bate in Hindi

 

इज्जत किसी इंसान की नहीं होती,
जरूरत की होती है,
जरूरत खत्म इज्जत खत्म !

 

जो रिश्ता कम और गुरुर ज्यादा रखें,
ऐसे लोगों को दिल से दूर रखें !!

Sachi Bate Qoutes in Hindi Image
Sachi Bate Qoutes in Hindi Image

 

इंसान की बडी अजीब फितरत हैं,
मरे हुए पर रोता है,
और जिन्दे को रूलाता है !!

सच्ची बातें हिंदी में

किसी का असली चरित्र तभी सामने आता है,
जब आप उसके मतलब के नहीं रहते !!

Sachi Bate Shayari Image
Sachi Bate Shayari Image

 

मतलब मे बहुत ज्यादा वजन होता है,
तभी तो मतलब के बाद रिश्ते हल्के हो जाते है !

 

साथ देने का हुनर ताले से सीखो,
टूट जाएगा पर चाबी नहीं बदलेगा !!

Sachi Bate Status in Hindi Image
Sachi Bate Status in Hindi Image

 

तन जितना घूमता रहे उतना ही स्वस्थ रहता है,
और मन जीना स्थिर रहे उतना ही स्वस्थ रहता है !

 

भरोसा जितना कीमती होता है,
धोखा उतना ही महंगा हो जाता है !!

Sachi Bate Status Hindi Image
Sachi Bate Status Hindi Image

 

लोगों को वक़्त देना सीखो,
रिश्ता खुद मजबूत हो जायेगा !

Sachi Baten Image Hindi

जो तुमसे तंग आ जाए उसे छोड़ दो,
क्योंकि बोझ बन जाने से याद बन जाना बेहतर है !

Sachi Bate Status Photo
Sachi Bate Status Photo

 

किसी के इतना करीब भी मत जाओ,
कि उसके जाने से आप,
खुद के करीब ना रहो !!

 

खुश रहना है तो चुप रहना सिखो क्योंकि,
खुशियों को शोर पसंद नहीं !

Sachi Bate Status

 

हजार चाहने वालों से !
एक निभाने वाला बेहतर है !

 

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो जिन्दगी में सही फैसलों को चुनता है !

Sachi Bate Status

बात करने के लिए वक़्त और शब्द नहीं,
बल्कि मन होना चाहिए !!

Sachi Bate Status Image
Sachi Bate Status Image

 

कुछ लोग जाहिर नहीं करते लेकिन परवाह आपकी,
बहुत करते है वह इंसान बहुत सच्चे होते हैं !!

 

दिमाग का ज्यादा इस्तेमाल,
और जुबान का कम इस्तेमाल,
आदमी को एक बहतर इंसान बना देता है !

 

कुछ रिश्ते भगवान खराब करते हैं ताकि
हमारी जिंदगी खराब न हो !!

sachi bate status image
sachi bate status image

 

पैसों की गर्मी !
अक्सर रिश्तों को जला देती है !

 

परिवर्तन से डरना और संघर्ष से कतराना,
मनुष्य की सबसे बड़ी कायरता है !

 

अक्सर अकेलेपन से वही गुजरता है,
जो जिन्दगी में सही फैसलों को चुनता है !

 

हित चाहने वाला पराया भी अपना है,
और अहित करने वाला अपना भी पराया है !

 

जब बेटी बीमार हो तो बड़ा दुख होता है,
मगर बहू बीमार हो तो ड्रामा लगता है,
कड़वा है मगर सच है !

सच्ची बातें स्टेटस

जो रिश्ता कम और गुरुर ज्यादा रखें,
ऐसे लोगों को दिल से दूर रखें !

जो आपसे बात करना बंद कर देता है,
वो फिर दूसरों से आपके बारे में बात करने लगता है !

 

संभलना पड़ता है,
बुरे वक्त में कोई नहीं संभालता !

 

बुराइयां ढूढंने का शौक है तो,
शुरुआत खुद से ही कीजिए,
दूसरों से नही !

 

समझदार इंसान से की गई कुछ मिनट की बात,
हजारों किताबें पढ़ने से बेहतर होती है ।

 

दुनियां को चाहे आग लगा दो,
पर माँ बाप को कभी धोखा नहीं देना !

 

वेद पढ़ना आसान हो सकता है,
पर किसी की वेदना पढ़ना आसान नही !

 

जब बेटी बीमार हो तो बड़ा दुख होता है,
मगर बहू बीमार हो तो ड्रामा लगता है,
कड़वा है मगर सच है !

 

टुटा हुआ विश्वास और छूटा हुआ बचपन,
जिंदगी में कभी दुबारा वापस नहीं मिलता !

 

किस्मत से फैसले नहीं बदलते लेकिन,
फैसले से किस्मत एक दिन जरूर बदलती है !

 

रिश्ते को कामयाब बनाएं रखने के लिए
प्यार, एक दूसरे की कदर,
रिस्पेक्ट और ट्रस्ट बहुत जरूरी है !

 

पत्थर मे एक कमी है,
कि वो पिघलता नहीं है मगर,
एक खुबी भी हैं,
कि वो इंसान की तरह बदलता नही है !

 

पेड़ की डाली से गिरता हुआ पत्ता,
भी हमे सीख देता है, की,
अगर जिंदगी में तुम बोझ बन जाते हो,
तो अपने ही तुम्हे गिरा देते हैं !

 

आपके कर्म ही,
आपकी पहचान बनाते हैं वरना,
एक ही नाम के हजारों लोग होते हैं !

 

तुम्हारी आज की खामोशी,
कल शोर मचाएगी !

 

बहुत सुंदर अच्छी व सच्ची बाते,
जो एक नई सीख देती है !

 

भरोसा जितना कीमती होता हैं,
धोखा उतना ही महंगा,
हो जाता हैं !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Sachi Bate Status in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने  दोस्तों को भी जरुर शेयर करें । और यदि आपके पास हमें लिए कोई सुझाव या सिकायत है तो हमें कमेंट में जरुर बताएं  ।

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here