Republic Day Shayari in Hindi | 26 जनवरी पर शायरी

26 जनवरी 1950 को संविधान को लागू किया गया और इस दिन को गणतंत्र दिवस घोषित किया गया । गणतन्त्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रति वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है ।हर साल की तरह इस साल भी भारत के हर एक कोने में लोग काफी धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाएंगे जिस दिन पर स्कूलों में सरकारी दफ्तरो में कार्यक्रम किए जाते हैं देशभक्त के गीत गाए जाते हैं नारे लगाये जाते हैं लोग अपने स्टेटस सोशल मिडिया में देश देशभक्ति की शायरी फोटो के जरिए एक दूसरे को बधाई देते हैं इसीलिए इस पोस्ट में हम आपके लिए 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस पर शायरी लेकर आए हैं जिन्हें आप आसानी से डाउनलोड करके अपने दोस्तों को शेयर कर सकते हैं ।

Republic Day Shayari

जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है,
अपने खूंन से जिस जमीं को सींचा,
उन बहादुरों को सलाम है !
Happy Republic Day

Republic Day Shayari

 

बलिदानों का सपना सच हुआ,
देश तभी आजाद हुआ,
आज सलाम करें उन वीरों को,
जिनकी शहादत से ये गणतन्त्र हुआ !

 

ना सर झुका है कभी और ना झुकायेंगे कभी,
जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही !
Happy Republic Day

Republic Day Shayari in Hindi

 

आन देश की शान देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा अपनी ये पहचान है !

 

गुलामी क्या थी ये हम क्या जानें,
हमने तो हमेशा आजादी में सांस ली है,
गुलामी क्या है ये तो वो ही बता पाएंगे,
जिन्होंने आजादी के लिए कुर्बानी दी है !

Republic Day Shayari in Hindi

 

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे !
Happy Republic Day

 

भारत माता तेरी गाथा,
सबसे उँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाए
दे तुझको हम सब सम्मान !

26 january image

 

किसकी राह देख रहा तुम खुद सिपाही बन जाना,
सरहद पर ना सही सिर्फ आंधियारो से लढ पाना,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

26 जनवरी पर शायरी

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये,
दिल एक है एक है जान हमारी,
हिंदुस्तान हमारा है हम इसकी शान है !
Happy Republic Day

 

इंडियन होने पर करीए गर्व,
मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व,
देश के दुश्मनों को मिलके हराओ,
हर घर पर तिरंगा लहराओ !

 

एकता अखंडता संप्रभुता को निखारना है,
एक धरा पर सर्वधर्म राष्ट्र बनाना है,
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !

 

वह गुलशन जो आबाद था गुजरे जमाने में,
मैं शाखे खुश्क हूं उजड़े गुलिश्तां का !

 

शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पर मरने वालों का यही बाकी निशां होगा !

 

कुछ बात है कि हस्ती मिटती नहीं हमारी,
सदियों रहा है दुश्मन दौरे जहां हमारा !

 

दिल की बर्बादी का क्या मज्कूर है,
यह नगर सौ मरतबा लूटा गया है !

 

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं,
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं !

 

महफिल उनकी साकी उनका,
आंखें मेरी बाकी उनका !

 

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्ताँ हमारा,
हम बुलबुलें हैं इस की ये गुलसिताँ हमारा !

 

करते हैं गर्व देश के किसान जवान पर हम,
इतराते हैं बड़े शान से, सर्व धर्म एक राष्ट्र है हम !

 

बोझ उठाए हुए फिरती है हमारा अब तक,
ऐ जमीं माँ तिरी ये उम्र तो आराम की थी !

 

एक हमारी भक्ति है,
एक हमारा नारा है,
भारत देश हमारा है,
हमको प्राणो से प्यारा है !
Happy Republic Day

 

आओ झुक कर सलाम करे उनको,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है,
खुशनसीब होता है वो खून जो,
इस देश के काम आता है !

 

वतन हमारा ऐसा कोई न छोड़ पाये,
रिश्ता हमारा ऐसा कोई न तोड़ पाये !

 

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नही,
भारत माँ के लिए ही हर सांस रहे !

 

गणतंत्र दिवस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
इस दिन हमारा देश मिलकर प्रगति की,
ऊँचाइयों को छूता रहे !

 

देशभक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं,
हम कोई पूछे कौन हो तो,
गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Republic Day Shayari in Hindi पोस्ट यदि आप भी एक सच्चे देशभक्त हैं तो आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा इस पोस्ट को आप अपने सोशल मीडिया तथा अपने स्टेटस में भी इन शायरियों को शेयर कर सकते हैं ।

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here