Sunday, September 21, 2025
HomeImagesशुभ प्रभात भगवान फोटो | Suprabhat Bhagwan Photo Hindi

शुभ प्रभात भगवान फोटो | Suprabhat Bhagwan Photo Hindi

दोस्तों सुबह-सुबह यदि हम भगवान के नाम से शुरूआत करते हैं तो हमारा दिन भी अच्छा जायेगा जैसे हम रोज सुबह-सुबह अपना स्टेटस डालते ही हैं । अगर हम अपने स्टेटस में भगवान की फोटो डालें तो कितना अच्छा लगता है । और हमारे दिल को भी अच्छा लगता है की इसी बहाने हम सुबह-सुबह रोज-रोज भगवान का नाम तो ले रहें हैं ।

यदि आप भी भगवान को मानतें हैं तो हम आपके लिए लाए हैं Suprabhat Bhagwan Photo Hindi अगर आपको यह शुभ प्रभात भगवान फोटो पोस्ट अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को शेयर जरुर करें ।

Good Morning Bhagwan Images

दिखावे की दुनियाँ से थोड़ा दूर रहता हूँ मैं,
इसलिए शिव भक्ति में चूर रहता हूँ मैं !

Good Morning Bhagwan Images

 

Good Morning God Image

 

Bhagwan Image

 

Bhagwan Image HD

 

Bhagwan Image with Bike

 

God Image Good Morning

 

जो लोग ईश्वर को पाना चाहते हैं,
उन्हें वाणी मन इंद्रियों की पवित्रता और,
एक दयालु हृदय की जरूरत होती हैं !

krishna bhagwan ki photo

 

भगवान वह नहीं जो मन की मनोकामनाओं को,
पूरा करता हो बल्कि भगवान वह है जो,
मन से मनोकामनाओं का नाश करता हो ।

Good Morning Bhagwan Images

 

जब गमों ने तुमको घेरा हो,
तुम हाल श्याम को सुना देना,
जब दुनिया तुमसे मुँह मोड़े,
तुम अपने श्याम को मना लेना,
मेरे श्याम तो करूणा के सागर हैं,
तुम डुबकी उसमें लगा लेना ।

Good Morning Bhagwan Images

 

ईश्वर पर आप तभी विश्वास कर सकते हैं,
जब आपको खुद पर विश्वास हो,
क्योकि ईश्वर बाहर नही हमारे अंदर ही हैं ।

Good Morning Bhagwan Images

 

जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं,
तब वो मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं,
ताकि वो अधिक बुद्धिमान और अधिक ताकतवर बनें ।

शुप्रभात भगवान फोटो

शुभ प्रभात भगवान फोटो

 

हे प्रभु मेरी प्रार्थना को ऐसे स्वीकार करो,
की जब-जब मेरा सिर झुके,
मुझसे जुड़े हर इंसान की जिंदगी सँवर जाए ।

शुभ प्रभात भगवान फोटो

 

ईश्वर चित्र में नहीं चरित्र में बसता है,
अपनी आत्‍मा को मंदिर बनाओ ।

शुभ प्रभात भगवान फोटो

 

इतना सच्चा हो हमारा विश्वास की,
हमारे हृदय में श्री राम सदा करे वास ।

शुभ प्रभात भगवान फोटो

 

शिव से ही श्रृष्टि हैं शिव से ही शक्ति हैं,
अति आनन्द सिर्फ शिव भक्ति हैं ।

सुप्रभात भगवान गुड मॉर्निंग

जय श्री राम फोटो

 

जिसको भगवान की कृपा पर भरोसा है,
और उनके न्याय पर विश्वास है उसको संसार की,
कोई स्थिति विचलित नही कर सकती !
सुप्रभात🙏

Bhagwan ganesh photo good morning

गुड मॉर्निंग मैसेज इन हिंदी भगवान

Krishan bhagwan image good morning

 

जब ईश्वर मनुष्य की परीक्षा लेते हैं,
तब वो मनुष्य का सामर्थ्य भी बढ़ा देते हैं,
ताकि वो अधिक बुद्धिमान और अधिक ताकतवर बनें !!

 

Jay shri ram good morning image

 

सुप्रभात भगवान गुड मॉर्निंग
अभिमन्यु की एक बात अच्छी शिक्षा देती हैं,
हिम्मत से हारना, पर हिम्मत मत हारना (जय सियाराम)
शुप्रभात🙏

 

ढूंढ लूँगा तुम्हें आँखें बन्द करके भी मेरे कन्हैया जी,
रूहानियत वाले मोहब्बत को नजरों की जरूरत नहीं होती !
जय श्री राधे कृष्णा !!

 

जो कुछ हैं तेरे दिल में सब उसको खबर हैं,
बन्दे तेरे हर हाल पर भगवान शिव की नजर है !

 

दोस्तों भगवान का यह शुप्रभात भगवान फोटो पोस्ट और साथ में कुछ शायरी संदेश कैसे लगे कमेंट करके जरुर बताना । अगर आपको पोस्ट अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें ।

Smith
Smith
हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments