Hindi Diwas Quotes Status Wishes | हिंदी दिवस स्टेटस

Hindi Diwas Quotes Status (हिंदी दिवस स्टेटस) : हिंदी देश की राष्ट्रभाषा है जिसका हमें सम्मान करना चाहे । भारत देश जिसमें तमाम भाषा और संस्‍कृति के लोग रहते हैं लेकिन इस देश के दिल में बसती है तो “हिंदी” जी हाँ इसी हिंदी को समर्पित है ‘हिंदी दिवस’ जो 14 सितंबर को देश के साथ ही साथ पूरी दुनिया में मनाया जाता है । इस खास मौके पर हम भी आपके लिए कुछ बेहतरीन Quotes, Status, Wishes शेयर कर रहें हैं जो आप लोगों को बहुत पसंद आने वाले हैं ।
इस खास मौके पर हमने आपके लिए Hindi Diwas Quotes, Hindi Diwas Status Wishes, Hindi Diwas Images आदि पोस्ट किये हैं । जिनको आप अपने दोस्तों तथा सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकतें हैं ।

Hindi Diwas Quotes

आओ मिलकर हिंदी का सम्मान करें,
अपने देश का मान करें !
हिंदी दिवस की शुभकामनाएँ !

Hindi Diwas Quotes Status

 

हिंदी है भारत की आशा,
हिंदी है भारत की भाषा,
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

 

मातृ भाषा का जो नहीं करते सम्मान,
वो कही नहीं पाते है सम्मान !!
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं !

Hindi Diwas Quotes Image

 

भारत माँ के भाल पर सजी स्वर्णिम बिंदी हूँ,
मैं भारत की बेटी आपकी अपनी हिंदी हूँ,
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

 

हिन्दी हमारे राष्ट्र की अभिव्यक्ति का,
सरलतम स्रोत है !!

 

हिंदी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है,
यह मातृभूमि में मर मिटने की भक्ति है !!

Hindi Diwas in Hindi Image

 

परदेशी वस्तु और परदेशी भाषा का भरोसा मत रखो
अपने में अपनी भाषा में उन्नति करो !

 

आप सभी भारत वाशियों को हिंदी दिवस की,
हार्दिक शुभकामनायें !

 

हम सब का अभिमान हैं हिंदी,
भारत देश की शान हैं हिंदी !

Hindi Diwas Status

जो सम्मान संस्कृति और अपनापन हिंदी बोलने से आता हैं,
वह अंग्रेजी में दूर-दूर तक दिखाई नहीं देता है !

Hindi Diwas Image

 

हिन्दी सरलता, बोधगम्यता और शैली की दृष्टि से,
विश्व की भाषाओं में महानतम स्थान रखती है !!

 

है भारत की आशा हिन्दी,
है भारत की भाषा हिंदी,
हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ।

Hindi Diwas Wishes Image

 

हिन्‍दी और हिन्दुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं !
दिल हमारा एक है और एक हमारी जान है !
हिन्‍दी दिवस की शुभकामनाएं !

 

हिन्दी भाषा नहीं भावों की अभिव्यक्ति है !
यह मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति है !
सभी भारत वासियों को,
हिन्दी दिवस की शुभकामना !

 

सारे देश की आशा है हिन्दी,
अपनी भाषा है हिंदी,
जात-पात के बंधन को तोड़ें हिन्दी,
सारे देश को जोड़े हिंदी !

हिंदी दिवस स्टेटस

एकता की जान है हिंदी,
देश की शान है हिंदी !

Hindi Diwas Status Image

 

करो अपनी भाषा पर प्यार,
जिसके बिना मूक रहते तुम रुकते सब व्यवहार !

 

कमाल करते है कुछ लोग भी हिंदी भाषा पर
ज्ञान भी इंग्लिश में देते हैं !!

 

हिन्दी मेरा इमान है !
हिन्दी मेरी पहचान है !
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा !
प्यारा हिन्दुस्तान है !

 

जबतक आपके पास राष्ट्रभाषा नही,
आपका कोई राष्ट्र भी नही !!
हिंदी दिवस की हार्दिक सुभकामनाएँ !

 

आओं सब मिलकर हिन्दी को अपनाये,
देश में एकता और भाईचारा को बढ़ायें.

 

हिंदी में काम करना आसन है शुरू करके तो देखिये,
हिंदी दिवस की हार्दिक सुभकामनाएँ !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यहHindi Diwas Quotes Status Wishes पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस हिंदी दिवस पर अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें और अपनी हिंदी भाषा को बढावा दें न की किसी और देख की भाषा इंग्लिश को धन्यवाद्

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here