अच्छी शायरी हिंदी में
जैंसे बिन पंछी के घोंसला अधूरा सा लगता है,
वैंसे ही अगर दिल में दया न हो तो,
सोने का दिल भी छोटा सा लगता है !
मैंने छूं कर देखा बूंदों को तो,
हर बूंद में आपकी तस्वीर नजर आ गई ।
इस शहर में न जाने कैसे कैसे लोग मिलते हैं,
दीवार पर लिखना मना है,
यह दिवार पर लिखकर कहते है।
तेरी चाहत अब मेरी आँखों में है,
तेरी खुशबु मेरी साँसो में है,
मेरे दिल को जो घायल कर जाये,
ऐसी ही वो अदा सिर्फ तेरी बातों में है।
बनाती है तो बिगड़ती भी है,
सोच ये हमारी हमको सुधारती भी है !
सोच में अपनी इंसानियत लाओ,
जिन्दगी को अपनी अहम बनाओ !
Achi Achi Shayari
जब तुम्हारी याद के जब जख्म भरने लगते हैं ।
किसी बहाने तुम्हें याद करने लगते हैं ।
रिश्ता वही मजबूत होता है जिसमें !
एक दूसरे से कोई बात छुपाई नहीं जाती !
कितने दूर हो तुम हमसे कैसे इज़हार करे,
हाल-ए-दिल हम तुमसे,
क्या बोताएं दिल का हाल कैसा है,
बिना पानी के तड़पति मछली जैसा है !
फर्क होता है खुदा और फकीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तकदीर में !
तुम मेरे पास थे और हमेशा रहोगे,
शुक्र है के यादों की कोई उर्म नहीं होती !
दुनिया की सबसे बेस्ट शायरी
प्यार जब सच्चा होता है तो सामने वाले को,
खुद ब खुद अहसास हो जाता है !
आज हमने इतनी जाम लगाई हैं तब,
भी साला उसकी यादे मेरे दिल से मिट नहीं पा रही है !
ये मत समझ कि तेरे काबिल नहीं हैं हम,
तड़प रहे हैं वो जिसे हासिल नहीं हैं हम !
छोड़ दी है अब हमने वो फनकारी वरना,
तुझ जैसे हसीन तो हम कलम से बना देते थे !
दूरियां मायने नहीं रखती,
जब दिल एक दूसरे के वफादार हो !
जब दिल गम से भरा हुआ होता है तब,
दोस्तों के संग बैठकर ही ये हल्का होता है !
मोहब्बत क्या है चलो दो लफ्जों में बताते हैं,
तेरा मजबूर करना और मेरा मजबूर हो जाना !
कुछ पल निकाल लिया करो मेरे लिए भी,
दिल बहुत उदास रहता है,
जब तुम से बात नहीं होती !
कमाल की चीज है ये,
मोहब्बत अधूरी हो सकती है,
पर कभी खत्म नही हो सकती !
मुहब्बत तुमसे करती हूँ जिन्दगी से ज्यादा,
आजमाकर देख ले मुझे किसी और से ज़्यादा,
तू भी जान जाएगा मेरी ज़िन्दगी में,
कुछ भी नहीं है तेरे प्यार से ज़्यादा !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Achi Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें और हमें कमेंट में आपना बेस्ट शायरी जरुर बताए । (धन्यवाद्)
एक तू और एक तेरी मोहब्बत,
इन दो लफ़्ज़ों में है दुनिया मेरी।
Hindi Shayari
Thank you
आपने बहुत शानदार लिखा है, 😊🥴🥰
Anmol