Achi Shayari in Hindi : शायरी किसी के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का सबसे अच्छा तरीका है ऐसे में यदि आप भी किसी को अपने दिल की बात एक अच्छी शायरी के जरिये बोलना चाहते हैं या किसी सोशल मिडिया में डालना चाहते शेयर करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए Achi Achi Shayari in Hindi, Best Achi Shayari, Best Hindi Shayari, आदि हिंदी में लेके आये हैं । उमीद है आपको पसंद आएगी पसंद आये तो शेयर जरुर करें ।
Best Hindi Shayari
सारी दुनिया छोड़ के मैंने तुझको अपना बनाया था,
करोगे याद सदियों तक किसी ने दिल लगाया था !

कहानी अच्छी हो या बुरी किरदार,
तुम्हारा सब का दिल जीत लेना चाहिए !
“नज़रे मिले तो प्यार हो जाता है !
पलके उठे तो इजहार हो जाता है !
ना जाने क्या कशिश है चाहत मैं !
की कोई अंजान भी हमारी जिंदगी का हकदार हो जाता है।
हर रोज एक घड़ी गुम हो कर बैठ जाता हूँ ।
कुछ अपनों के बारे मैं तो,
कुछ अधूरे सपनों के बारे मैं सोचता हूँ !
तेरा तो गुस्सा भी इतना अच्छा लगता है,
कि मन करता है दिन भर तुम्हें ही तंग करती रहूँ !
“किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा भी यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत हमेशा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है !
उन्होंने पूछा तोहफे में क्या चाहिए आपको
हमने कहा वो मुलाकात जो कभी
खत्म ना हो !
चाहत बन गए हो तुम
की आदत बन गए हो तुम,
हर सांस में यू आते जाते हो,
जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम !
“बिखरे है अश्क कोई साज नही देता
खामोश है सब कोई आवाज नही देता
कल के वादे सब करते है ।
मगर क्यू कोई साथ आज नही देता ।

कभी-कभी थक जाइये जब जीवन की भागदौड़ से
तो खुद के लिए भी कुछ वक्त निकाल लीजिये !
रोज वो ख्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी !

“जब तक हम ये जान पाते हैं,
कि जिन्दगी 🤔 क्या है,
तब तक ये आधी,
खतम हो चुकी होती है ।
“तेरा साथ है तो मुझे क्या कमी है !
तेरी हर मुस्कान से मिली मुझे खुशी है !
मुस्कुराते रहना इसी तरह हमेशा !
क्योंकि तेरी इस मुस्कान में मेरी जान बसी है।
Achi Soch Shayari in Hindi
“लोगों की सोच पर मै कुछ यूँ तमाचा जड़ देता हूँ !
व नफरत करते हैं जिससे मैं उसी से इश्क कर लेता हूँ।
“कदर करना अगर में तुम्हारी फिक्र करता हूँ !
एक तुम ही हो !
जिसका में सबसे ज्यादा ज़िक्र करता हूँ ।
जिन्दगी काँटों का सफर हैं ।
हौसला इसकी पहचान हैं ।
रास्ते पर तो सभी चलते हैं ।
मगर जो रास्ते बनाए वही इंसान हैं ।
“वक्त कितना भी बदल जाए ,
मेरी मोहब्बत कभी नही बदलेगी !❣️
“सख्त हाथों से भी छुट जाती है उँगलियाँ,
रिश्ते ताकत से नहीं मोहब्बत से थामें जाते है ।
“दिल की धड़कन रुक सी गई,
सांसें मेरी थम सी गई !
पूछा हमने दिल के डॉक्टर से पता चला,
कि सर्दी के कारण आपकी यादें दिल में जम सी गई।
“लोगों की सोच से जो डरते हो तुम,
इसी लिए खुद की सोच में खुद गिरते हो तुम।
Achi Achi Shayari in Hindi
“बुराई करने वाले को सम्मान दें,
लाचार को ही दान दें,
बहुत सुकून मिलेगा,
चल किसी रोते को इक मुस्कान दें।👍
“अच्छी सोच ही तुम्हे बड़ा बनाती है !
खड़ा कर तुम्हे अपने पैरों पर,
अपने सपनो के मुकाम तक पहुंचती है।
इश्क इश्क होता है जनाब,
चाहे गलती से क्यों ना हो
महबूब महबूब होता हो ,
चाहे बेवफा क्यों से ही क्यू ना हो ,
“दिल नहीं भूल सकता तुम्हे
धड़कनो की जरुरत हो तुम
तुम्हीसे है मेरी दुनिया हँसी
मेरी मोहब्बत,मेरी जिंदगी हो तुम !
“दिल का हाल बताना नही आता हमे,
ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता !
“तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है !
“ना चाँद अपना था ना तू अपना था,
काश ये दिल भी मान ले कि वह सब सपना था !
“समझने ही नहीं देती सियासत हम को सच्चाई,
कभी चेहरा नहीं मिलता कभी दर्पन नहीं मिलता।
Best Shayari in Hindi
बन कर अजनबी मिले थे जिन्दगी के सफर में,
इन यादों के लम्हों को मिटायेंगे नहीं,
अगर याद रखना फितरत है आपकी,
तो वादा है हम भी आपको भुलायेंगे नहीं !
दुनिया में सबसे अच्छा तोहफा वक्त है,
क्योंकी जब आप किसी को अपना वक्त देते हो,
तो आप उसे अपनी जिंदगी का वह पल देते हो,
जो कभी लौटकर नही आता !
” नींद से क्या शिकवा जो आती नहीं ।
कसूर तो उस चहेरे का है जो सोने नहीं देता है !
जब खामोश निगाहों से बात होती है,
तो ऐसे ही प्यार की शुरुआत होती है,
हम तो बस खोये ही रहतें हैं उनके ख्यालों में,
पता ही नही चलता कब दिन कब रात होती है !
नजरे मिले तो प्यार हो जाता है ।
पलके उठे तो इजहार हो जाता है,
ना जाने क्या कशिश है चाहत मैं,
की कोई अंजान भी हमारी जिन्दगी का हकदार हो जाता है।💞
“जिंदगी खूबसूरत होगी तो होगी,
तेरे बिना लेकिन
मुझे अच्छी नहीं लगती है !
Love You❣️
Shayari in Hindi
मेरे बारे में अपनी सोच,
थोड़ा बदल के तो देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग,
तू घर से निकल कर तो देख !
एक अच्छी सोच !
अच्छा जीवन जीने की,
पहली सीढ़ी है !
हम तुमसे इसलिए मोहब्बत करते हैं !
की हमारा तो कोई नहीं,
कम से कम तुम्हारा तो कोई हो !
“कुछ सोचूं तो तेरा ख्याल आ जाता है,
कुछ बोलू तो तेरा नाम आ जाता है
कब तक छुपाऊँ दिल की बात,
उसकी हर अदा पर मुझे प्यार आ जाता है !
इस दुनिया में बड़ा कौन नही बनना चाहता,
पर सच कहूँ तो !
बड़ा वही बनता हैं जिनकी सोच बड़ी होती है।
“खुदा हर नजर से बचाए आपको
चाँद सितारों से ज्यादा सजाए आपको
दुःख क्या होता है ये कभी पता न चले
खुदा जिंदगी में इतना हँसाए आपको !
अच्छी सोच शायरी हिंदी में
जीत किसके लिए हार किसके लिए,
जिंदगी भर ये टकरार किसके लिए,
जो भी आया है वो जायेगा एक दिन,
फिर ये अहंकार किसके लिए ।
हैवान बनकर बुरा सोचने की बजाये,
इंसान बनकर अच्छा सोचना ही,
जीवन जीने का प्रथम और आखिरी उदेश्य है !
लोग कहते हैं किसी के जाने से,
हमारी जिंदगी रुक जाती है,
लेकिन, ये कोई नही जानता की,
लाखो के मिल जाने से भी,
उस एक की कमी पूरी हो जाती है ।
बुलंदी की उड़ान पर हो तुम,
जरा सब्र रखो !
परिंदे बताते हैं की,
आसमान में ठिकाना नही होता !
तेरी याद में आंसुओं का समंदर बना लिया,
तन्हाई के शहर में अपना घर बना लिया,
सुना है लोग पूजते हैं पत्थर को इसलिए तुझसे,
जुदा होने के बाद दिल को पत्थर बना लिया !
मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो !
💕Love You❣️
Hindi Shayari With Images
तुम्हे इतना पसंद करता है कम्बख्त दिल ए सनम,
कि मेरी पहली और आखिरी आरजू बस तुम हो !
सोच में अपनी इंसानियत लाओ !
जिन्दगी को अपनी अहम बनाओ !
तुम पूछ लेना सुबह से न यकीन हो तो शाम से,
ये दिल धड़कता है तेरे ही नाम से !
“चांद रोज छत पर आकर इतराता बहुत था !
कल रात मैंने भी उसे तेरी तस्वीर दिखा दी !
इश्क मोहब्बत क्या है मुझे नहीं मालूम,
बस तुम्हारी याद आती है,सीधी सी बात है।
सबसे बेस्ट शायरी
तुमको याद रखने में मैं क्या क्या भूल जाता हूँ !
जो दिल में बात हैं तुमको बताना भूल जाता हूँ !
तुम्हारे लब को छूने का इरादा रोज करता हूँ !
नजर तुमसे जो मिल जाये जमाना भूल जाता हूँ !
“सब पूछते हैं मुझसे मोहब्बत है क्या,
मुस्कुरा देता हूं मैं और याद आ जाती है माँ !
❣️तुम बिन सांसे तो चलती है,
लेकिन महेसूस नहीं होती😘
मेरे दिल से उसकी हर,
गलती माफ हो जाती है,
जब वो मुस्कुरा के पूछती है,
नाराज हो क्या !
Achi Wali Shayari Hindi Me
क्या चाहूँ रब से तुम्हें पाने के बाद,
किसका करूँ इंतज़ार तेरे आने के बाद,
क्यों मोहब्बत में जान लुटा देते हैं लोग,
मैंने भी यह जाना इश्क़ करने के बाद !
लम्हे कुछ पुराणी लिख दूँ !
कुछ नटखटी तो कुछ शैतानी लिख दूँ !
इजाजत दे के देखिये !
अपने हसीन होंठों को परदे में छुपा लिया करो,
हम बड़े गुस्ताख हैं नजरों से चूम लिया करते हैं !
करो कुछ ऐसा दोस्ती में कि,
Thanks And Sorry ऐसे Words बेईमान लगे,
निभाओ दोस्ती ऐसे कि,
यार को छोड़ना मुश्किल और दुनिया छोड़ना आसान लगे !
जो दूसरों के चहेरों पे मुस्कराहट देखना चाहता है।
ऊपरवाला उनकी मुस्कराहट कभी नहीं छीनता !
ऐसा लगा मेरे सनम हम जो यहाँ मिले,
सहारा में जैसे शबनमी चाहत के,
गुल खिले ये जमीन आसमान कह रहे,
हम तो कभी ना होंगे जुदा !
- यह भी पढ़ें :
- Sad Shayari in Hindi
- Love Shayari in Hindi
- Intezaar Shayari in Hindi
- Breakup Shayari in Hindi
एक तू और एक तेरी मोहब्बत,
इन दो लफ़्ज़ों में है दुनिया मेरी।
Hindi Shayari
Thank you
आपने बहुत शानदार लिखा है, 😊🥴🥰