Breakup Shayari in Hindi – प्यार एक बहुत ही खुबसूरत रिश्ता है लेकिन जब आप किसी से बहुत प्यार करते हो और वह इंसान आपका दिल थोड दे तो दिल पे क्या गुजरती है ये उस इंसान से बेहतर कोई नही जान सकता जिसका दिल टुटा हो इस समय इंसान बहुत टूट जाता है और उसे हर जगह अपने बीते दिनों की याद आती है वह चाह के भी उसे भुला नही पाता है । इसी लिए हम आज आपके लिए लाये हैं Breakup Shayari in Hindi इनकी मदत से आप अपने दिल का हल दूसरों तक बंया कर सकते हो ।
इस पोस्ट में हमने ब्रेकअप शायरी उपलोड किये हैं इनको आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकतें हैं ।
New Breakup Shayari Hindi
अगर बिछड़ने से मुस्कुराहट लौट आये तुम्हारी,
तो तुम्हे हक है की मुझसे दूरियां बना लो !!

मेरी जिंदगी में एक शख्स इतना अहम हो गया,
उसे हमसे मोहब्बत है हमें यह वहम हो गया !!
जब कोई किसी का साथ छोड़ता है,
तो सिर्फ आँखे नही दिल भी रोता है !
जो नजर से गुजर जाया करते हैं वो,
सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं !
पता तो मुझे भी था कि लोग बदल जाते हैं,
पर मैंने तुम्हें उन लोगों में कभी गिना ही नहीं था !
किसी को फूलों में ना बसाओ,
फूलों में सिर्फ सपने बसते है,
अगर बसाना है तो दिल में बसाओ,
क्यूंकि दिल में सिर्फ अपने बसते है !
खयाल रखते हैं जो सबकी खुशी का हर वक़्त,
तन्हा रह जाते है जिंदगी में अक्सर ऐसे लोग !!
दिल तोड़के अपना ही नुक्सान कर बैठी वो,
पगली को यो भी न पता की ये,
दिल भी उसी के नाम है !
Breakup Shayari in Hindi
शक कर के उन्होंने साकर कारखाना बना लिया,
बस हमसे दूर होने के लिए,
शक का बहाना बना लिया !!
कुसूर ना तेरा था कसूर ना मेरा था !
कुसूर तो हमारी तकदीर का था,
जिसने हमें मिलवाया मगर
मिलाया नहीं !!
आँसू वो खामोश दुआएँ है,
जो सिर्फ रब्ब ही सुन सकता है !!
मोहब्बत कितनी भी सच्ची करलो,
लोगों को सच्ची मोहब्बत वाले नहीं,
अच्छे फेस वाले ही पसंद आते हैं !
बस वही समझ सकता है मेरी तन्हाई का आलम,
जिसने जिंदगी में किसी को पाने से पहले खोया है !
हर पल यही सोचता रहा
के कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा
के आज तक नहीं संभल पाए !!
जितनी आसानी से लोग नैना जोड़ लेते हैं,
उतनी आसानी से दिल का रिश्ता तोड़ देते हैं !
कहते है प्यार में लोग जान तक दे देते है,
पर जो किसी को टाइम नहीं दे सकता,
वो जान क्या देगा !
ब्रेकअप शायरी हिंदी
कितने शौक से छोड़ दिया तुमने बात करना,
जैसे सदियों से तेरे ऊपर कोई बोझ थे हम !
अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना !
मैंने तो दिल को तुमसे बिछड़ना,
नागवार हो रहा था,
और अब दिल को तुम्हें भूलना,
नागवार हो रहा है !!
ये मोहब्बत के हादसे अक्सर,
दोलों को तोड़ देते हैं,
तुम मंजिल की बात करते हो,
लोग राहों में ही साथ छोड़ देते हैं !
मेरी वफा मुकम्मल नही हुई,
तो क्या हुआ,
तेरी बेवफाई तो मुकम्मल हो गई !
जल्दी टूटने वाले नहीं थे हम,
बस कोई अपना बना कर तोड़ गया !
अक्सर मोहब्बत में ऐसा होता है,
एक बात करने के लिए तड़पता है,
और दुसरा सुकून की नींद सोता है !
मेरी बर्बादी पर तो कोई मलाल न करना,
भूल जाना मेरा ख्याल न करना,
हम तेरी खुशी के लिए कफ़न आढ़ लेंगे,
पर तुम मेरी लाश से कोई सवाल मत करना !
मेरे गीत सुने दुनिया वालों ने,
मगर मेरा दर्द कोई ना जान सका,
एक तेरा सहारा था दिल को पर,
तू भी मुझे ना पहचान सका !
ये बात तो सच है,
जब किसी की जिंदगी में,
नए लोग आ जाते हैं तो पुराने लोगों की,
वैलयू कम हो जाती है !
तेरे साथ बिताए लम्हों का ख्वाब था हमें,
वो ख्वाब तोड़ दिया अब बाकी सब धुंदला सा लगता है !
बस तेरी यादों से ही है तारीफ ,
वर्ना ये सारा जहान तो मुझे,
अजनबी सा लगता है !
- यह भी पढ़ें :
- Sad Shayari in Hindi
- Dushmani Status in Hindi
- Gam Bhari Shayari in Hindi
- Intezaar Shayari in Hindi
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Breakup Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरुर करें । और यदि आपके पास हमारे लिए कोई शिकायत या सुझाव है तो कमेंट में जरुर बताएं ।
Dil ko chhhu liya … Bohot achhi shayari h
नमस्ते मैं आपके इस शायरी पोस्ट को पूरा पढ़ा हू और अपने इस ब्लॉग पर प्यारी प्यारी शायरी लिखी है और मुझे आपकी पोस्ट पढ़ने मैं बहुत खुशी मिली हैं आशा करता हूं आप इस तारा की पोस्ट और लिखे धन्येबाद
Sad shayari
Broken heart 💔
Mujhe kisi ne nhi choda hai meri life i name se sure hoti hai.