रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड | Romantic Shayari for Girlfriend in Hindi

दोस्तों हर कोई चाहता है अपनी गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड को रोमांटिक शायरी भेजना ताकि वह अपने प्रेमी को खुश देख सके और यदि आपको एक अच्छा रिश्ता बनाये रखना है तो यह बहुत जरुरी है । यदि आप भी Relation में हो और आप अपनी Girlfriend या Boyfriend को रोमांटिक शायरी भेजना चाहते हैं तो आप सही पोस्ट पर आये हैं । यहाँ पर आपको Romantic Shayari for Girlfriend in Hindi आदि देखने को मिलेंगे इनको आप अपनी Girlfriend को आसानी से शेयर कर सकते हैं ।

Best Romantic Shayari in Hindi 2024

ठहर जा नजर में तू जी भर के तुझे देख लूं !
बीत जाए ना ये पल कहीं इन पलों को में समेट लूं !

Best Romantic Shayari in Hindi

 

कल तक सिर्फ एक अजनबी थे तुम,
आज दिल की एक एक धड़कन पर हुकूमत है तुम्हारी !

 

शामिल हो तुम मेरी जिंदगानी में कभी,
होंठो की हंसी में कभी आँखों के पानी में !

Romantic Shayari

 

तेरी खुशबू से इतना वाकिफ हूँ
के तुझे हजारों फूलों में भी,
ढूंढ सकता हूँ !

 

चूम लूँ तेरे गालों को दिल की ख्वाहिश है,
ये में नहीं कहता ऐसी दिल की फरमाहिश है !

Best Romantic Shayari image

 

तुम हँसते हो तो मुझे हँसाने के लिए,
तुम रोते हो तो मुझे रुलाने के लिए,
एक बार हमसे रूठ कर तो देखिये,
मर जायेंगे आपको मनाने के लिए !

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड

बताने की बात तो नही है,
पर बताने दोगे क्या इश्क बेपनाह है तुमसे,
मुझे हक जताने दोगे क्या Love You.

Best Romantic Shayari photo

 

तुम नहीं होते हो तो बहुत खलता है,
प्यार कितना है तुमसे पता चलता है !

 

कोई एक शख्स कुछ इस कदर मिले,
वो जब भी मिले तब एक सुकून मिले !

Romantic Shayari

 

देख के तुम्हारी मुस्कुराहट हम होश गवा बैठे,
हम होश में आने ही वाले थे कि तुम फिर मुस्कुरा बैठे !

 

थोड़ा थोड़ा करके तुमसे
बहुत ज्यादा प्यार हो गया !

Love Romantic Shayari

 

सबको प्यारी है अपनी ज़िन्दगी पर,
तुम मुझे ज़िन्दगी से भी प्यारे हो !

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी

सारी दुनिया के रूठ जाने की परवाह नहीं मुझे,
बस एक तेरा खामोश रहना तकलीफ देता है मुझे !

Romantic Shayari

 

दिल के पास आपका घर बना लिया,
ख्वाबों में आपको बसा लिया,
मत पूछो कितना चाहते हैं आपको,
आपकी हर खता को अपना मुक्कद्दर बना लिया।

 

चेहरे पे मेरे जुल्फों को फैलाओ किसी दिन,
क्यूँ रोज गरजते हो बरस जाओ किसी दिन,
खुशबु की तरह गुजरो मेरी दिल की गली से,
फूलों की तरह मुझपे बिखर जाओ किसी दिन !

Romantic Shayari image

 

खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता,
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है !

 

तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू जिंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा ।

Shayari image

 

लबों को अपने खामोश रख कर,
ये जो तुम शरारत कर जाते हो,
दिल मेरा घायल हो जाता है,
जब अपनी आँखों से तुम कह जाते हो !

शायरी लव रोमांटिक

मत समझना हम बस कहने को हैं तुम्हारे,
आजमा के देख लो जान जाओगे मेरी जान,
हम तो हैं बस तुम्हारे हैं !

 

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आ कर गले लगा ले, मेरी इजाजत के बगैर !

Best Romantic Shayari Hindi

 

मेरी दिल की दिवार पर तस्वीर हो तेरी,
और तेरे हाथों में हो तकदीर मेरी !

 

तुम कहती हो तेरी नियत में खोट है,
अब मैं क्या करू मेरी जान,
मेरी महबूबा ही इतनी Hot है !

 

जितना प्यार है आपसे उससे और,
ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आपमें कि,
हर रिश्ता आपसे बनाने को जी चाहता है ।

Romantic Shayari Image for Whatsapp

 

मेरी पलकों की नमी इस बात की गवाह है की,
मुझे आज भी तुमसे मोहब्बत बेपनाह है !

रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड

आपकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं कि,
आप साथ भी नहीं और हम अकेले भी नही !

 

हम पीना चाहते हैं उनकी निगाहों से,
हम जीना चाहते हैं उनकी पनाहों में,
हम चलना चाहते हैं उनकी राहों में,
हम मरना चाहते हैं उनकी बाहों में !

Romantic shayari image

 

मेरा हर लम्हा चुराया आपने,
आँखों को एक ख्वाब देखाया आपने,
हमें जिंदगी दी किसी और ने,
पर प्यार❤️में जीना सिखाया आपने !

 

माना की हम लड़ते बहुत है,
मगर प्यार भी बहुत करते है,
हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना,
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और,
प्यार दिल से करते है !!🌹😘

Romantic Shayari in Hindi

 

होती नहीं है मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है,
सूरत उनकी खुद-ब-खुद लगती है प्यारी,
कदर जिनकी दिल में होती है !

 

बहुत होंगे दुनिया में चाहने वाला तुझें,
लेकिन मेरे लिए तू ही मेरी दुनिया है ।😘

 

जिंदगी में अगर आप किसी से प्यार करो तोह,
उसे खोना मत क्यों की अगर सच्चा प्यार,
एक बार खो जाये तो फिर दुबारा नहीं मिलता !

 

पता नहीं कितना प्यार हो गया है,
तुमसे नाराज होने पर भी तुम्हारी बहुत याद आती है !

 

जुड़ गई रूह तुझसे,
हो गई मुकम्मल मोहब्बत मेरी !

 

बात ये नही है कि तेरे बिना जी नही सकते,
बात ये है कि तेरे बिना जीना नही चाहते !!

 

तेरे इश्क में मैं इस तरह नीलाम हो जोऊ
आखरी हो मेरी बोली और मैं तेरे नाम हो जाऊ !

 

चलो न फिर से एक नए रिश्ते की शुरुआत,
करते है गलती किसी की भी थी चलो अब,
साथ में ठीक करते है !

 

हमारे प्यार का बस यही फसाना है,
तेरा मुस्कुराना और मेरा बहक जाना है !

 

मोहब्बत में दिल पे चले ना कोई जोर,
तुझ संग कितना भी वक़्त गुजारूं
दिल फिर भी कहता है थोड़ी देर और !

 

सनम अपनी निगाह नीची करके चला करें,
आपकी ये मासूम ऑंखें कत्ल-ए-आम करती हैं !

 

कोई पागल भी इतना पागल नहीं होगा,
जितना मैं पागल हु तेरे लिए !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Romantic Shayari for Girlfriend in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here