Cricket Shayari in Hindi : दोस्तों क्रिकेट किसे नही पसंद होगा ख़ास कर भारत में, भारत में क्रिकेट को लोग जितना पसंद करते हैं उस से कही ज्यादा लोग देखना पसंद करते हैं क्रिकेट इंडिया के गली गली में खेला जाने वाला खेल है । क्रिकेट इंडिया में ही नही बल्कि दुनिया के काफी देशो में इसे पसंद किया जाता है । यदि आप भी क्रिकेट के दीवाने हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत पसंद आने वाला है क्यूंकि इस पोस्ट में हमने Cricket Shayari in Hindi, Status, Quotes शेयर किये हैं जो आपको बहुत पसंद आयेंगे ।
Cricket Shayari Hindi
घबरा के पीछे हटे ऐसे हम नहीं,
कोशिश करके हारे तो गम नहीं !

अभी तो चौका मारा है,
चक्का तो अभी बाकि है,
आगाज देखा है आपने अंजाम तो,
अभी बाकी है !
लहू के आग को अब जलाना है मुझे,
पूरी दुनिया को कुछ करके दिखाना है मुझे !
हम ऐसे घभराये इश्क के मैदान में,
की नो बोल पे भी रन आउट,
हो गए !
मेहनत करके अगर पसीना बहाओगे,
क्रिकेट में तुम सेंचुरी जरूर बनाओगे !
लोगो को होगी तलब मौहब्बत की,
हम तो बुरी तरह से क्रिकेट के दीवाने हैं !
जीतने का मजा भी तब आता है,
जब हारने का Risk हो !
जिसमे जित फिक्स हो वो खेल ही क्या,
जिस खेल में हार का रिक्स हो,
वो ही मजा है !
Cricket Lover Shayari
क्रिकेट की तरह होता है ये प्यार भी,
दिमाग आउट हो जाता है,
और दिल अपील करता है !

जिंदगी के पिच पर जरा संभल कर खेलना दोस्तो,
क्योंकि स्टंपिंग करने वाला सबसे पास ही खड़ा रहता है !
तलब लोगो को मोहब्बत की होंगी,
पर हम तो बुरी तरह से,
क्रिकेट के दीवाने हैं !
बच्चों को खेलता देख कर,
याद आ जाते है बचपन के वो सुनहरे दिन !
सबकी जुबाँ पर यही फसाना है,
हर कोई क्रिकेट का दीवाना है,
महबूबा को न देखा इतना गौर से,
जीतना टीवी पर नजरे जमाना है !
जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है,
कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर !
हम तो क्रिकेट समझ कर खेल रहे थे,
लेकिन यारों,
वो शतरंज का माहिर खिलाड़ी निकला !
रोज अपने ख़्वाबों को मारना पड़ता है,
खिलाड़ी बनने के लिए कई बार हारना पड़ता है !
मैच की इस हार ने मेरा दिल तोड़ दिया है,
इसलिए आज का खाना मैंने भी छोड़ दिया है !
हम ठहरे क्रिकेट प्रेमी,
हमारी धड़कने तब बढ़ती है,
जब मैच टाई हो जाता है !
क्रिकेट पर शायरी
क्रिकेट तो मैंने खेली थी तो फिर सनम ने,
क्यों मुझे इश्क में आउट कर दिया !
जब Rply किश्तों में आने लगे,
समझ लो बाबू IPL देख रहा हूँ !
तुम्हारी यादों के बगैर मेरा दिल ऐसा है,
जैसे दर्शकों के बगैर क्रिकेट स्टेडियम !
क्रिकेट सी ही है ऐ जिन्दगी तू भी,
कभी तो डेढ़-दो सौ काफी,
कभी तीन सौ भी कम !
शुरुआत हो गयी क्रिकेट की,
दर्शकों की भीड़ भी भारी है,
विरोधी भी बजाएंगे तालियाँ,
जमकर खेलने की तैयारी है !
क्रिकेट में जब विराट का बल्ला चलता है,
तो पाकिस्तान के ऊपर उदासी के बादल छा जाते हैं !
क्यों करते है गुनाह लोग,
केवल बेटे के शौक में,
कितने मेडल मार दिए
जीते जी ही कोख में !
खेल को अगल ढंग से मत देखो,
प्यार का पैगाम देता है खेल,
इसे मजहबी रंग से मत देखो !
ना किसी से मिलने का गम,
ना किसी को पाने की चाहत,
मस्त हे हम अपनी जिंदगी में,
अब रात दिन देखेंगे IPL हम !
सारे काम छोड़कर देखता हूँ क्रिकेट फिर भी,
भारतीय खिलाड़ी नहीं ले पाते है विकेट !
जितनी रफ़्तार से तुम बदली हो,
उतनी रफ़्तार से तो शोएब अख्तर भी
गेंदबाजी नहीं करता था !
गेंद की उड़ान और बल्लेबाज की मंजिल के बीच,
बस एक कदम का ही फासला होता है विजय की रह पे !
- यह भी पढ़ें :
- Love Shayari in Hindi
- Miss You Shayari in Hindi
- Muskurata Chehra Shayari
- Heart Touching Love Shayari
- Husband Wife Love Shayari
हम उम्मीद करते हैं सभी क्रिकेट प्रेमियों को हमारा यह Cricket Shayari in Hindi पोस्ट पंसद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो हमें अपनी राय कमेंट में जरुर दें । (धन्यवाद)