धमाकेदार स्टेटस हिंदी | Dhamakedar Status in Hindi

Dhamakedar Status in Hindi : दोस्तों इस पोस्ट में हम कुछ अलग तरह के स्टेटस लाये हैं इसी लिए इसका नाम रखा है धमाकेदार स्टेटस हिंदी जो लोग Dhamakedar Status ढूंड रहे है उन लोगो को यह पोस्ट बहुत पसंद आने वाला है । इस पोस्ट में हमने धमाकेदार स्टेटस इन हिंदी, Dhamakedar Status, शानदार शायरी हिंदी, Dhamakedar Image आदि बहुत कुछ धमाकेदार डाला है उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आएगा ।
अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आता है तो अपने दोस्तों और सोशल मिडिया पर शेयर जरुर करें ।

Dhamakedar Hindi Status

अपनी तो एक ही पेहचान है,
हस्ता चेहरा शराबी आंखे,
नवाबी शान और दोस्तो के लिये Jaan.

dhamakedar shayari whatsapp

 

मेरी जिन्दगी में काँटे बोने वाले,
खुदा करे तेरी जिन्दगी,
गुलाब की तरह महके !

 

डर मत पगली मार नही डालूँगा तुझे,
ये तो हमारी नजरें ही कातिलाना हैं,
वरना दिल तो बडा ही आशिक मिजाज है ।

dhamakedar shayari in hindi

 

कुछ इसलिए भी खामोश रहता हूँ कि,
जब बोलता हूँ तो धजियाँ उड़ा देता हूँ ।

 

नवाब की जिन्दगी जीने के लिए नसीब लगता है,
वर्ना हीरो की जिन्दगी तोह कोई भी जीता है !

 

माफ कीजियेगा जनाब मैं सबके लिए,
उपलब्ध नहीं हूँ मेरी अपनी कहानी है,
मैं किताबो वाला शब्द नही हूँ ।

dhamakedar photo shayari

 

शिकार तो सभी करते हैं लेकिन,
नवाबों से बेहतर शिकार कोई नहीं करता !

धमाकेदार स्टेटस इन हिंदी

एक दिन वो भी आएगा जब,
करेगी तारीफ दुनिया,
भाई क्या बॉडी बनाई है !

dhamakedar shayari hindi

 

दिल से उतरे हुए लोग सामने भी,
आ जाए तो भी नजर नहीं आते !

 

हमको जंजीरो में कैद करने का सपना मत देख,
क्यूंकि हम वो आदमखोर शेर हैं,
जिसका भी शिकार करतें हैं,
उसका जिस्म तो क्या रूह भी दम तोड़ देती है !

 

कागजो पर तो अदालते चलती हैं,
हम तो रॉयल छोरे हैं,
फैसला ON THE SPOT करते हैं ।

dhamakedar status

 

अपनी तकदीर तो खुद ही लिखनी पड़ती है,
चिट्ठी नहीं है जो किसी और से लिखवा लें ।

 

नखरे तो सिर्फ मम्मी-पापा उठाते हैं,
दुनिया वाले तो बस ऊँगली उठाते हैं !

dhamakedar image

धमाकेदार स्टेटस हिंदी

किस्मत सबको मौका देती है,
पर मेहनत सबको चौंका देती है ।

 

मुझे अक्सर वही चीजें पसंद आती हैं,
जिनका मिलना मुश्किल होता है ।

dhamakedar photo

 

सच्चे का जमाना होता है,
और झूठे का सिर्फ तमाशा होता है ।

 

लोग मेरी गलतियाँ निकालते हैं,
क्योंकि मुझे हराना उनके बस की नहीं !

 

हम मोहब्बत से मोहब्बत फैलाते हैं साहब,
नफरत के लिए हमारे पास फुर्सत कहाँ हैं !

 

मेरा जो रुतबा कल था वो आज भी है,
और कल भी रहेगा कैलेंडर नहीं Attitude है मेरा,
जो साल के साथ बदलता नहीं !!

धमाकेदार स्टेटस

आज किसी ने ये कह कर दिल तोड़ दिया की,
दुनिया तेरी नही तेरे स्टेटस की दीवानी है !!

धमाकेदार स्टेटस फोटो

 

वाकिये तो अनगिनत हैं जिन्दगी के,
समझ नही आता कि किताब लिखूँ या हिसाब लिखूँ ।

 

मैं कुछ इसलिए भी खामोश रहती हूँ कि,
जब बोलती हूँ तो धजियाँ उड़ा देती हूँ !!

धमाकेदार स्टेटस इन हिंदी

 

जब जरुरत के समय काम आने वाला,
अपना ही पैसा बदल जाता है,
तो अपनों की बात क्या करें ।

 

भरोसा करना आना चाहिये,
शक की क्या है वो जमाना करता है !!

Dhamakedar Whatsapp Status Hindi

मिजाज हमारा भी कुछ-कुछ है,
समुंद्र के पानी जैसा,
खारे हैं मगर खरे हैं !!

dhamakedard status hindi image

 

बदला लेंगे हर एक अपमान का,
वक्त आ गया है ऊँची उड़ान का !

 

शरीर के जख्मों पर मरहम लगाती हूं !
दिल के जख्म को मुस्कुराहट से छुपाती हूं !

 

इंसान का अमीर होना जरूरी नहीं है,
जमीर होना जरूरी है !!

 

मैं बस खुद को अपना मानता हूँ !
क्योंकि दुनिया कैसी है अच्छे से जानता हूँ !!

 

कल से एक ही काम होगा हमारा नाम,
और दुश्मनों का काम तमाम होगा !!

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह धमाकेदार स्टेटस हिंदी पोस्ट उम्मीद करतें हैं अच्छा लगा होगा यदि आपको अच्छा लगा तो कमेंट में अपनी राय जरुर दें और अपने दोस्तों में शेयर जरुर करें (धन्यवाद)

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here