Happy Birthday Wishes in Hindi – In this post, we have brought a great collection of birthday wishes for you and your friends, you can share this post with your relatives and friends.
दोस्तों जन्मदिन एक खुशी का बहुत ही खास दिन होता है जो साल में केवल एक ही बार आता है ऐसे में यदि आप भी अपने Girlfriend, Boyfriend, Sister, Brother या किसी भी रिलेटीव को कुछ स्पेशल विश करना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाये हैं Happy Birthday Wishes in Hindi इसमें आपको बहुत सारे हैप्पी बर्थडे सुभकामनाये आदि देखने को मिलेंगे इनको आप Social Media पर भी शेयर करके सुभकामनाएँ दे सकते हैं ।
Birthday Wishes in Hindi
तुम जियो हजारो साल,
साल के दिन हो पचास हजार,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !

तमन्नाओं से भरी हो जिंदगी,
ख्वाहिशो से भरा हो हर पल,
दामन भी छोटा लगने लगे,
इतनी खुशिया दे आपको आनेवाला कल !
Happy Birthday !
तुम जो कहो वो हर ख्वाहिश पूरी हो तुम्हारी,
तुम्हारे जन्मदिन पर खुदा से बस,
यही दुआ है हमारी !
🎂 Happy Birthday 🎈
आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
और हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में हो !
जन्मदिन की बधाई !
हमारी तो दुआ है कोई गिला नही,
वो गुलाब जो आजतक खिला नही,
आज के दिन आपको वो सब कुछ मिले,
जो आजतक किसी को कभी मिला नही !
🎂Happy Birthday🎂
बार बार दिन ये आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
यही है मेरी आरजू।
जन्मदिन की शुभकामनाये।
खुशी से बीते हर दिन हर सुहानी रात हो,
जिस तरफ आपके कदम पड़े,
वहा फूलो की बरसात हो !
आज ही के दिन एक चाँद उतर के आया था,
ऊपर वाले ने बड़ी फुर्सत से,
आज एक नूर बनाया था,
जन्मदिन मुबारक हो !
आपके जीवन में यह हसीन पल,
बार बार आयें और हम हर बार ऐसे ही,
आपका जन्मदिन मनाये !
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं 🎂

सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
जहां के सारे नजरों की कसम,
आपसे प्यारा वहां भी कोई न होगा,
जन्मदिन मुबारक हो !
सूरज रौशनी ले कर आया है,
चिड़ियों ने खुब गाना गाया है,
फूलों ने हंस हंस कर बोला,
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया है !🎂
खुदा बुरी नजर से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा जिन्दगी मे इतना हँसाए आप को,
Happy वाला Birthday
“हर खुशी पर हक हो आपका,
खुशियों भरा सफर हो आपका,
गम कभी करवट न ले आपकी तरफ,
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाये !
Birthday Wishes for Girlfriend
हर दिन से प्यारा लगता है हमें आज का ये दिन,
जिसे नहीं बिताना चाहेंगे कभी हम आपके बिन !
तुम्हारी इस अदा का में क्या जवाब दूँ
मेरे प्यार को मैं क्या तोहफा दूँ
मैं कोई अच्छा सा गुलाब मंगवाता पर सोचा,
जो खुद गुलाब है उसे क्या गुलाब दूँ !
Happy Birthday💞
मैं हर घड़ी तुम्हारा साथ निभाऊ
हजार जन्म तुम्हारे साथ पाऊ
सदा खुश रहे जोड़ी हमारी,
हर जन्मदिन तुम्हारे साथ मनाऊँ !
“दुआएं खुशिया मिले आपको खुदा से
रहमत और प्यार मिले आपको
आपके होठों पर बनी रहे हमेशा मुस्कान,
इतनी खुशियाँ मिले आपको !
जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो🎂
“प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको.
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको.
कभी किसी गम का सामना ना करना पड़े’
ऐसा आने वाला कल मिले आपको.
❤ Happy Birthday 🎁
हर दिन से प्यारा लगता है हमें यह खास दिन,
जिसे बिताना नहीं चाहते हम आप बिन !
वैसे तो दिल देता है सदा ही दुआ आपको,
फिर भी कहते हैं मुबारक हो आपको यह जन्मदिन !
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा ख़ुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
“जन्मदिन मुबारक
Happy Bithday Wishes in Hindi
“दीपक में अगर नूर न होता,
तन्हा दिल इतना मजबूर न होता,
हम आपको खुद Birthday Wish करने आते,
अगर आपका आशियाना इतनी दूर न होता।
💕Happy Birthday🎂
“आशाओं के दीप जले
आशीर्वाद उपहार मिले
जन्मदिन है तुम्हारा
शुभकामनाओ संग खूब प्यार मिले’
Happy Birthday
दिल से मेरी दुआ है की खुश रहों तुम !
मिले ना कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समन्दर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे ये दामन तुम्हारा !
जन्मदिन की शुभकामनाएं !
“तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी,
जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र हो तुम्हारी !
Happy Birthday🎂
“फोलो ने कहा खुशबू से,
खुशबू ने कहा बादल से,
बादल ने कहा लहरों से,
लहरों ने कहा सूरज से,
वही हम कहते है आपको,
दिल से Happy Birthday To You🎈
फूलो सा महकता रहे
हमेशा जीवन तुम्हारा
खुशिया चूमे कदम तुम्हारे,
यहि बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद है हमारा-(जन्म दिन मुबारक)🎂
हर लम्हा आपके होठों पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अनजान रहे,
जिसके साथ महक उठे आपकी जिन्दगी,
हमेशा आपके साथ वो इंसान रहे !
ये शुभ दिन आपके जीवन में आये हजार बार और हम
आपको यूँही विश करते रहें बार बार आपको
जन्मदिन मुबारक हो !
नए बरस का आगाजज हो चला जाना,
तुम्हे मुबारख साल गिरा का दिन अपना,
सदा खुश रहो तुम अपनी ज़िन्दगी,
यही दुआ है मेरी !🎂🎂
मैं लिख दूँ तुम्हारी उम्र चाँद सितारों से,
मैं मनाऊ जन्मदिन तुम्हारा फूल बहारों से,
ऐसी खूबसूरती दुनिया से लेकर आऊँ मैं,
के सारी महफिल सज जाए हसीं नजारों से !!
जन्मदिन की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं,
आपको वह सब मिले जो आप चाहते हैं,
और आपके जीवन का हर दिन शानदार हो !
भगवन बुरी नजर से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को ।
जन्मदिन मुबारक हो ।
Best Bithday Wishes in Hindi
बुलंद रहे हमेशा आपके सितारे,
टलती रहें आपकी सारी बलाएं,
इसी दुआ के साथ आपको,
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ !
हर राह आसान हो हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
हर खुशी मांगे आपसे,
जिंदगी मांगे सिर्फ आपसे,
उजाला हो मुकद्दर में आपके इतना,
चाँद भी रोशनी मांगे आपसे !
Happy Birthday
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
नाम आपका रोशन रहे आफताब की तरह,
गम में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
अगर हम इस दुनिया में न रहें आज की तरह,
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह !
ये शुभ दिन आये आपके जिवन में,
हजार बार हम आपको जन्मदिन,
मुबारक कहते रहेंगे हर बार !
Happy Birthday
हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश तुम्हारी,
और मिले खुशियों का जहाँ तुम्हें,
अगर आज तुम मांगो आसमान का एक तारा,
तो भगवान दे दे सारा आसमान तुम्हें !
हर राह आसान हो,
हर राह पे खुशियां हो,
हर दिन खुबसूरत हो,
ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा ही तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
हर लम्हा आपके चहरे पे मुस्कान रहे,
हर गम से आप अन्जान रहे,
खुशीराम के साथ महक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे !
🎂 हैप्पी बर्थडे 🎈
हसते रहें आप हजारों के बीच में,
जैसे हसते हैं फूल बहारों के बीच में,
रोशन हो आप दुनिया में इस तरह,
जैसे होता है चाँद सितारों के बीच में,
जन्मदिन मुबारक हो !
तू मेरा यार नहीं तू हैं मेरा संसार,
आज हैं शुभ दिन हैप्पी बर्थडे मेरे यार,
हैप्पी बर्थडे !
दिन पर दिन तेरी खुशियां हो डबल,
हो जाएं डिलीट जिन्दगी से तुम्हारे सारे ट्रबल,
खुदा रखे तुम्हे हमेशा खुश और फिट,
हो जन्मदिन तुम्हारा सुपर डुपर हिट,
Happy Birthday
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है,
सूरज ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो ये जन्मदिन आपको,
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है !
आपके जन्मदिन पर तमन्ना है हमारी,
जितने दिन सूरज और चांद-सितारे रहें,
उतनी लंबी हो जाए उम्र तुम्हारी !
हर राह आसान हो हर राह पे खुशिया हो,
हर दिन खूबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरी दुआ हो ऐसा ही,
तुम्हारा हर जन्मदिन हो !
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से रेहमत मिले रब से जिंदगी में,
आप को बे पनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सबसे !
- यह भी पढ़ें :
- Birthday Wishes in English
- Sister Birthday Wishes in Hindi
- Birthday Wishes for Friend in Hindi
- Birthday Wishes in Hindi for Brother
- Anniversary Wishes Hindi
हैल्लो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह Happy Birthday Wishes in Hindi पोस्ट अगर आपको पसंद आया तो अपने चाहने वालो के बर्थडे पर उसको शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)
Your writing is so engaging and well-done
Your writing style is amazing
यही दुआ करता हूँ खुदा से
आपकी ज़िन्दगी में कोई गम न हो,
जन्मदिन पर मिले हज़ारो खुशियां..
चाहे उनमे शामिल हम न हो।
Happy Birthday to the birthday star! 🌟 Your birthday wishes have truly warmed our hearts. May your special day be filled with love, laughter, and all the joy you’ve brought into our lives. Cheers to you!