Diwali Wishes in Hindi | दिवाली की शुभकामनाएं

वैसे तो हिन्दू धर्म में कई सारे त्योहार और रीति रिवाज मनाये जाते हैं। लेकिन दीवाली हिन्दू धर्म के सबसे बड़े त्योहारों में से एक है । ये बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश देने वाले पर्व के रूप में जाना जाता है। दीवाली खुशियो का त्योहार है इस दिन को बड़े धूम-धाम से पटाको को जला कर तथा दीपक जला कर मनाया जाता है । इसे हम सभी को खुशी के साथ ही मनाना चाहिए ।
कहा जाता है की जब भगवान श्रीराम जब लंका के राजा रावण का वध कर अयोध्या वापस लौटे तो उस दिन पूरी अयोध्या नगरी दीपों से जगमगा रही थी भगवान राम के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या आगमन पर दिवाली मनाई गई थी हर नगर हर गांव में दीपक जलाए गए थे तब से यह दिवाली के रूप में हर साल मनाया जाता है ।
ऐसे में अगर आप भी दिवाली के मौके पर अपनों को बेहतरीन शुभकामनाएं और संदेश सोशल मीडिया के जरिए भेजना चाहते हैं तो यहाँ हम आपके लिए Diwali Wishes in Hindi में ढेर सारे बधाई सन्देश लेकर आये हैं ।

Happy Diwali Wishes in Hindi

दीप जगमगाते रहें,
सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने,
सब यूँ ही मुस्कुराते रहें !
शुभ दीपावली !

Happy Diwali Wishes in Hindi

 

आई आई दिवाली आई,
साथ में कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई !
शुभ दीवाली !

 

सूरज की किरणे खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबू अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दिवाली का त्यौहार !
दिवाली की ढेरों शुभकामनाएं !

Diwali Wishes in Hindi

 

दीपों का ये पावन त्यौहार,
आपके लिए लाए खुशियां हजार,
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार,
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार !
शुभ दीपावली !

 

सुख के दीप जले,
घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और,
अपनों का प्यार मिले,
ऐसी मंगल आपकी दिवाली हो !
दिवाली की शुभकामनाएं !

Happy Diwali Images

 

आपको उज्ज्वल और आनंदमय,
दीपावली की शुभकामनाएं !

 

आपको और आपके समस्त परिवार को,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं !

Happy Diwali Wishes Hindi

 

देवी महालक्ष्मी की कृपा से,
आप के घर में हमेशा,
अमंग और आनंद की रौनक हो,
इस पावन मौके पर आप सब को,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं !

Deepavali Wishes in Hindi

दीपावली का ये पवन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार !
दीपावली की शुभकामनाएं !

Happy Diwali Images

 

दीपावली आयी लाखों खुशियां लायी,
साथ में आपकी याद भी लायी !
शुभ दीवापली !

 

खुशियां दे रही हैं आहटें,
रंगोली से सज गयी हैं चौखटें,
आया है शुभ दीपावली का त्यौहार,
दिलों में प्यार का रस घोलनें !
शुभ दीपावली !

Best Diwali Wishes in Hindi

 

कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें,
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है !
आपको दीपावली की शुभकामनाएं !

 

दीप से दीप जलें तो हो दीपावली,
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली,
बाहर की सफाई हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिलें तो हो दीपावली !
हैप्पी दिवाली !

Happy Diwali Wishes in Hindi

 

चमके जैसे चांद और तारा,
ऐसा हो आपके जीवन में उजियारा,
सदा आप मुस्कुराते रहें,
ऐसा दिल का है अरमान हमारा,
शुभ दीपावली !

 

रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली !

Diwali Wishes Hindi Main

 

देवी महालक्ष्मी की कृपा से,
आपके घर में हमेशा उमंग और,
आनंद की रौनक हो शुभ दिवाली !

 

झिलमिलाते दीपों की, रोशनी से प्रकाशित,
ये दीपावली आपके घर में,
सुख-समृद्धि और, आशीर्वाद ले कर आए.
शुभ दीपावली !

 

फूलों की शुरुआत कली से होती है,
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
और अपनों की शुरुआत आपसे होती है !
शुभ दीपावली !

दिवाली की शुभकामनाएं

दीप जलते रहे जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक जिन्दगी है दुआ है हमारी,
आप फूलो की तरह मुस्कुराते रहे,
हैप्पी दिवाली !

 

दिवाली त्यौहार का सही आनंद तब आता है,
जब हम दूसरों के जीवन में रौशनी करते हैं,
उनकी सुरक्षा और खुशी का ख्याल रखते हैं !
हैप्पी दीवाली !

 

मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुःख दर्द अपने भूल कर सबको गले लगाना !
शुभ दिवाली !

 

सब मीठे मीठे पकवान खायें,
सेहत में चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जायें !
दिवाली की शुभकामनाएं !

 

आपको एक गर्म आरामदायक और,
उज्ज्वल दिवाली की शुभकामनाएं !

 

दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान सुख,
और समृधि की बहार,
समेट लो सारी खुशियाँ अपनों का साथ और,
प्यार इस पावन अवसर पर,
आप सभी को दीवाली का प्यार !

 

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटो का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
यही है इस दीपावली पर हमारी दिल से,
हैप्पी दिवाली !

 

तुम्हारे यहाँ धन की बरसात हो,
लक्ष्मी का वास हो हर दिल पर तुम्हारा राज हो,
और घर में शांति का वास हो,
दिवाली की ढेर सारी शुभकामनाएं !

 

आसमान है रोशन पटाखों की रोशनी से,
खुशी का मौसम है चारों दिशाओं में,
आई दीपावली ढेर सारा प्यार लाई
हर इक घर में चमक की मस्ती छाई !

 

आपको आशीर्वाद मिले गणेश से,
विद्या मिले सरस्वती से,
दौलत मिले लक्ष्मी से,
खुशियाँ मिले रब से पर मिले सब से,
यही दुआ है हमारे दिल से,
Happy Diwali

 

रंगोली से सजा हो आपका घर आंगन,
दिवाली के त्योहार सा जगमगाए
आपका सारा जीवन !

 

पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार,
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योंहार,
दिवाली की शुभकामनाएं !

 

दीवाली की जगमगाती और,
दिव्य रोशनी आपके जीवन के,
सभी रास्तों पर आपका मार्गदर्शन करे !
दीवाली की शुभकामनाऐं !

 

हैल्लो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह Diwali Wishes in Hindi पोस्ट अगर आपको पसंद आया तो अपने दोस्तों तथा परिवार वालों को शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here