Sister Birthday Wishes in Hindi | बहन को जन्मदिन की बधाई

दोस्तों नसीब वाले होते हैं वह लोग जिनके पास एक प्यारी सी बहन होती है जो हर सुख दुख में आपका साथ देती है आपके पुरे परिवार का ध्यान रखती है । सरल भाषा में कहे तो घर की लक्ष्मी होती है एक बेटी तो आपका भी फर्ज बनता है की आप उसके Birthday पर उसको ज्यदा से ज्यदा खुसी देनी की कोशिस करें उसको Gift लाके दें यदि उस से दूर हैं तो उसको एक प्यारा सा सन्देश भेजें । इसी को ध्यान में रखते हुए आज हम आपके लिए Sister Birthday Wishes in Hindi लाये हैं ।

Happy Birthday Sister Hindi 2024

बहनों जैसी दोस्त भी किसी किसी के पास होती है,
और मैं खुशनसीब हूँ की तुम जैसी बहन है मेरी !
Happy Birthday My Dear Sister

Sister Birthday Wishes in Hindi

 

हर मुश्किल आसन हो,
हर पल में खुशियाँ हो,
हर दिन आपका खुबसूरत हो,
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो,
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी बहना !

 

खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए,
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक्त पूरी हो जाए।
Happy Birthday My Sister

Birthday For Sister Wishes in Hindi

 

ये लो तुम्हारा 🎁 Birthday Gift.
1000 Rs. का Scratch कार्ड
तुम भी क्या याद करोंगे..
कर लो ऐश मेरी बहना…😉
.
.
░░░░░░░░░░░░
Scratch करो Aish करों…🤪😜😝😅
🍬🎂Happy Birthday my Lovely Sister…🎂🍬

 

मेरे जीवन को उज्जवल बनाने के लिए
धन्यवाद मेरी बड़ी बहन,
मैं उम्मीद करता हूँ कि आने वाला साल,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो !

happy birthday wishes sister hindi

 

हमारे परिवार को और भी बेहतर बनाने के लिए
शुक्रिया बहन हैप्पी बर्थडे !

 

ऐ खुदा मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
कि मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे,
Happy Birthday My Sister

birthday shayari for sister in hindi

 

मेरी सबसे प्यारी बहन को,
जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं !

Sister Birthday Wishes in Hindi

आसमान पर सितारे हैं जितने उतनी जिन्दगी हो तेरी,
किसी की नजर ना लगे दुनिया की हर खुशी हो तेरी,
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई !

Happy Birthday Wishes in Hindi for Sister

 

जीवन के रास्ते हमेशा गुलजार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे !
🎂जन्मदिन मुबारक बहना🎈

 

चाँद से प्यारी चांदनी,
चांदनी से भी प्यारी रात,
रात से प्यारी जिंदगी,
और जिंदगी से भी प्यारी मेरी बहना !
🎂🎈Happy Birthday Sis!🎂

Sister Birthday Wishes Hindi

 

खुशियों से आपका सदा दामन भरा रहे,
महकते फूलों से आपका आँगन भरा रहे,
मेरी दुआओं में इतना असर तो जरूर हो,
मेरी बहन का हमेशा मुस्कुराता हुआ चेहरा रहे।
🎂जन्मदिन मुबारक बहना🎈

 

रब से बस इतनी दुआ है,
तेरे लिए बहन,
की तेरी प्यारी सी मुस्कान कभी खत्म ना हो !
Happy Birthday Sis!

happy birthday sister hindi

 

दुआ है कि ऊपरवाला तुम्हें हमेशा खुश रखे,
और तुम्हारे होठों पर हमेशा मुस्कान खिली रहे !
🎂🍬Happy Birthday Sis!🍬🎂

 

बड़ी बहन होती हैं मम्मी-पापा से बचाने वाली,
और छोटी बहन होती हैं पीठ पीछे छुपाने वाली !
हैप्पी बर्थडे प्यारी बहाना !

Happy Birthday Sister

 

भगवान का दिया अनमोल उपहार हो तुम,
मेरी प्यारी बहन ! Happy Birthday

Happy Birthday Sister Shayari

यूँ तो तुम मुझसे उम्र में छोटी हो,
मगर समझदारी में मुझसे बढ़ी हो !
🎂Happy Birthday Sis!🍬🎂

Happy Birthday Sis

 

हर मुश्किल आसन हो हर पल में खुशियां हो,
हर दिन आपका खुबसूरत हो,
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो !
Happy Birthday My Sister

 

जान कहने वाली कोई👱गर्लफ्रेंड हो या ना हो,
लेकिन ओ हीरों कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए !
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी बहाना !

Happy Birthday Sister Wishes in Hindi

 

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको !

 

ओ मेरी प्यारी बहना,
करोड़ों में मिलती है तुम्हारे जैसी बहन,
और अरबों में मिलता है मुझ जैसा भाई
हैप्पी बर्थडे मोटी !

 

आज की शाम बहुत खास है,
प्यारी सी सिस्टर के लिए कुछ मेरे पास है,
तेरे प्यार की खातिर मेरी बहना,
तेरा ये प्यारा भाई हमेशा तुम्हारे साथ है,
आज तुम्हारा जन्मदिन है,
इसीलिए सबसे पहले जश्न बाकि सब बाद में !

 

तुम इतनी प्यारी और खूबसूरत बहन हो,
मुझे आशा है कि तुमको वह सब कुछ मिलेगा,
जिसकी तुम हकदार हो,
इतनी शानदार बहन होने के लिए धन्यवाद !

 

सजती रहे खुशियों की महफिल,
हर खुशी सुहानी रहे,
आपकी जिन्दगी में इतना खुश रहे की,
हर खुशी आपकी दीवानी रहे !

 

प्यारी बहन जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं
मुझे गर्व है कि मुझे आप जैसी बहन मिली,
भगवान आपका हर कदम सफल करें !

 

मेरी बहन घर का वो स्पीकर है,
जिसकी बैटरी कभी खत्म नहीं होती !
Happy Birthday My Sister

 

मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
आजा तेरा जन्मदिन मनाऊ
Wish You Happy Birthday

 

रुलाना हर किसी को आता है,
मना भी हर कोई लेता है,
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई
और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन !
Happy Birthday Sister

 

जन्मदिन की तुमको ढ़ेरों बधाई
बहना तेरे बूढ़े होने की घड़ी सामने आई !

 

बहना तेरी जिंदगी का हुआ पूरा एक साल कम,
Birthday कैसे Wish करूँ मुझे तो है गम !
Live Long Bahan !

 

भाई-बहन का प्यार आज और हमेशा,
जन्मदिन मुबारक हो बहन !

 

कोई फर्क नहीं पड़ता कि जीवन मेरे रास्ते में,
क्या फेंकता है मुझे पता है,
कि मैं हमेशा तुम पर भरोसा कर सकता हूँ !
बहन जन्मदिन की शुभकामनाएं !

 

रब से बस इतनी दुआ है,
तेरे लिए बहन,
की तेरी प्यारी सी मुस्कान कभी खत्म ना हो !
Happy Birthday Sis !

 

हो पूरी दिल की हर ख्वाहिश आपकी,
और मिले खुशियों का जहां आपको,
अगर आप मांगें आसमां का एक तारा,
तो खुदा दे दे सारा आसमां आपको !

 

हर मुश्किल आसान हो,
हर पल में खुशियां हो,
हर दिन आपका खुबसूरत हो,
ऐसा हो आपका पूरा जीवन हो,
न मुबारक हो प्यारी बहना !

 

बहन का प्यार एक सफ़ेद रोशनी है,
जिसमे हमारे बचपन की,
किलकारियां एक संगीत,
बनकर गूंजती है !

 

अपनी असली उम्र ना किसी से छुपाओ,
केक पर मोमबत्तियां ठीक से गिनकर लगाओ !
Happy Birthday Sister !

 

मेरी प्यारी बहन को जन्मदिन की,
हार्दिक शुभकामनाएँ भेज रहा हूँ
यह दिन आपके लिए ढेर सारी खुशियाँ,
सफलता और प्यार लेकर आए !

 

जन्मदिन मुबारक हो बहन आप हमारे जीवन में,
बहुत सारे रंग और जीवंतता लाते हैं,
आपकी यात्रा खुशियों और अनंत आशीर्वाद से भरी हो !

 

हैल्लो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह Sister Birthday Wishes in Hindi पोस्ट अगर आपको पसंद आया तो अपने सिस्टर के बर्थडे पर उसको शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here