Hanuman ji Status in Hindi | Hanuman ji ki Shayari

जय श्री राम जय हनुमान, आज हम आप सभी हनुमान भक्तों के लिए बहुत सुन्दर Hamuman ji Shayari लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाली हैं ।
दोस्तों भगवान हनुमान जी को कौन नहीं जानता है हनुमान जी को कई नामों से जाना जाता हैं जैसे- बजरंग बली, अंजनि पुत्र, पवनपुत्र, संकटमोचन, केसरीनन्दन, महावीर, अनेक नामों से जाना जाता हैं।
महावीर हनुमान को भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार कहा जाता है । और वे प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हैं। अगर आप हनुमान जी के भक्त हैं तो यह शायरी आपको बहुत पसंद आने वाली हैं और आपको गर्व होगा कि आप श्री राम के भक्त हनुमान जी के भक्त हैं, यदि आपको हमारा यह Hanuman Ji Status in Hindi पोस्ट पसंद आता है तो शेयर जरुर करें ।

Hanuman Ji Status

जिनको श्री राम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं !

Hanuman Status in Hindi

 

हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है,
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है,
(जय श्री राम, जय हनुमान)

 

हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान !
🙏 जय हनुमान 🙏

Hanuman Ji photo hd

 

सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम !!

 

जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं !

Hanuman Ji Status Photo

 

हे हनुमान आप हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मिजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल ।

 

जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बल धामा,
अंजनि पुत्र पवनसुत नामा !
जय श्री राम, जय हनुमान

Hanuman chalisa photo

 

बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है इनके,
दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है !

Hanuman ji Shayari

महावीर आप बहुत ही बेमिसाल हो,
आपसे नजरे मिलाते है तो कैसे मिलाए जब,
आप सूर्य को ही निकल गए थे,
महावीर को देखकर ही भाग जाते हैं “भूतकाल”

hanuman ji shayari image

 

मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं !
जय श्रीराम

 

कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान !

hanuman ji photo

 

बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं !

 

जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं !

 

सुबह-सुबह ले हनुमान का नाम,
सिद्ध होंगे आपके सब काम ।

hanuman ji photo shayari

 

मेरे बजरंगी अब तो कब दो बेडा पार,
तुम हो दुःख-हर्ता कहता है सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये !

हनुमान जी स्टेटस हिंदी

हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है प्यारे,
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है ।
जय श्री राम, जय हनुमान !

Hanuman ji Shayari photo

 

जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
वह अंजनी पुत्र वो हनुमान है !

 

हनुमान लिपट जाये राम के चरणों में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है ।

Hanuman ji Status in Hindi

 

“हे बजरंगी ”
तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है ।

 

मेरी आस हनुमान जी मेरा साथ हनुमान जी,
मेरा प्यार हनुमान जी आत्म विश्वास हनुमान जी !
जय हनुमान जय श्री राम !

 

बजरंग जिनका नाम हैं,
सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा,
बारम्बार प्रणाम हैं !

 

अंजनी के लाल मैं पानी तुम हो चन्दन हे महाबीर,
तुमको कहते दुःख-भंजन इस जग के नर-नारी सब,
शीश झुकाते हैं नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं !

 

लाल रंगा है जिसके दिल में श्रीराम बसे उसके दिल में,
जो नाम ले श्री राम का तब महावीर जाते !

 

अर्जी मेरी सुनो अंजनी के लाल,
काट दो मेरे घोर दुखों का जाल !

 

सारे जगत को देने वाले मैं क्या तुझको,
भेंट चढाऊ जिसके नाम से आए खुशबू
मैं क्या उसको फूल चढाऊं !

 

ले दो अक्षर का नाम सफल तेरे काम भी होंगे,
जहां राम की चर्चा होगी वहां हनुमान भी होंगे !
जय श्री राम जय हनुमान !

 

सब के राम तपस्वी राजा,
तिनके काज सकल तुम साजा,
और मनोरथ जो कोई लावै,
सोई अमित जीवन फल पावै !

 

दीन दुखियों की आशा है मेरे बजरंगी,
बल महाबल की परिभाषा है मेरे बजरंगी !

 

श्री राम जय राम जय जय राम,
हरे राम हरे राम हरे राम,
हनुमान जी की तरह जपते जाओ,
अपनी सारी बाधाए दूर करते जाओ !

 

चरण शरण में आयें के धरु तिहारो ध्यान,
संकट से रक्षा करो हे महावीर हनुमान !

 

हनुमान हैं नाम महान, हनुमान करे बेड़ा पार,
जो जपता हैं नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान !

 

फिर शेरो वाली दहाड़ सुनाने आए हैं,
फिर परवाने आग उगलने को आये हैं,
हमें देख स्वयं रास्ता भी छोड़ दिया काल ने,
जब देखा की महावीर के दीवाने आए हैं !

 

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं,
जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं !

 

हनुमान का जहाँ पल पल गुणगान है,
चढाने से सिन्दूर उनको हर काम होता है,
है भरोसा जिनको अंजनी दुलारे का,
वो करते भजन हनुमान प्यारे का !

 

करो कृपा मुझपर हनुमान जीवन भर करूं
मैं तुम्हे प्रणाम जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं,
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Hanuman ji Status in Hindi पोस्ट अगर आपको पसंद आया हो तो शेयर जरुर करें और हमें कमेंट में अपनी राय जरुर दें ।

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here