Hanuman ji Status in Hindi – जय श्री राम जय हनुमान, आज हम आप सभी हनुमान भक्तों के लिए Hanuman Ji Status पर बहुत सुन्दर Hamuman ji Shayari Hindi, Hamuman ji HD Images आदि लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाली है ।
दोस्तों भगवान हनुमान जी को कौन नहीं जानता है हनुमान जी को कई नामों से जाना जाता हैं जैसे- बजरंग बली, अंजनि पुत्र, पवनपुत्र, संकटमोचन, केसरीनन्दन, महावीर, अनेक नामों से जाना जाता हैं।
महावीर हनुमान को भगवान शिव का 11वां रूद्र अवतार कहा जाता है । और वे प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हैं। अगर आप हनुमान जी के भक्त हैं तो यह शायरी आपको बहुत पसंद आने वाली हैं और आपको गर्व होगा कि आप श्री राम के भक्त हनुमान जी के भक्त हैं, यदि आपको हमारा यह Hanuman Ji Status in Hindi पोस्ट पसंद आता है तो शेयर जरुर करें ।
Hanuman Ji Status
हनुमान है नाम महान, हनुमान करे बेडा पार,
जो जपता है नाम हनुमान, होते सब दिन एक समान !
🙏 जय हनुमान 🙏

जिनको श्री राम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं !
जय जय जय हनुमान गोसाईं,
कृपा करहु गुरुदेव की नाईं !
हे हनुमान आप हो सबसे बेमिसाल,
तुमसे आँख मिलाये किसकी है मिजाल,
सूरज को पल में निगला अंजनी के लाल,
मूरत तेरी देखकर भाग जाए काल ।
हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है,
वो तो भक्तों में सबसे न्यारे है,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है,
(जय श्री राम, जय हनुमान)
जय हनुमान ज्ञान गुण सागर,
जय कपीश तिहु लोक उजागर,
राम दूत अतुलित बल धामा,
अंजनि पुत्र पवनसुत नामा !
जय श्री राम, जय हनुमान
बजरंगी तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है इनके,
दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है !
Hanuman ji Shayari
महावीर आप बहुत ही बेमिसाल हो,
आपसे नजरे मिलाते है तो कैसे मिलाए जब,
आप सूर्य को ही निकल गए थे,
महावीर को देखकर ही भाग जाते हैं “भूतकाल”
मेरे तन मन में राम हैं,
मेरे रोम-रोम में राम हैं,
मेरे मन में भी राम का ही नाम हैं !
जय श्रीराम
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम,
प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान !

बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं !
जिनको श्रीराम का वरदान हैं,
गदा धारी जिनकी शान हैं,
बजरंगी जिनकी पहचान हैं,
संकट मोचन वो हनुमान हैं !
सुबह-सुबह ले हनुमान का नाम,
सिद्ध होंगे आपके सब काम ।

हनुमान जी स्टेटस हिंदी
मेरे बजरंगी अब तो कब दो बेडा पार,
तुम हो दुःख-हर्ता कहता है सारा संसार,
सीता मैया की लंका से खबर तुम लाये,
तभी तो तुम श्री राम के मन को भाये !
हनुमान जी राम को सबसे प्यारे है प्यारे,
वो तो भक्तों में सबसे है न्यारे,
पल-भर में तुमने लंका को जलाया है,
श्री राम को माता सीता से मिलाया है ।
जय श्री राम, जय हनुमान !
जिनके सीने में श्री राम है,
जिनके चरणों में धाम है,
जिनके लिए सब कुछ दान है,
वह अंजनी पुत्र वो हनुमान है !
हनुमान लिपट जाये राम के चरणों में,
जब कष्ट हो तब हम आये आपकी शरण में,
सीने में अपने राम को छुपा रखा हैं,
हमने अपना पूरा जीवन आपको दे रखा है ।
“ हे बजरंगी ”
तेरी पूजा से हर काम होता है,
दर पर तेरे आते ही दूर अज्ञान होता है,
राम जी के चरणों में ध्यान होता है,
आपके दर्शन से बिगड़ा हर काम होता है ।
मेरी आस हनुमान जी मेरा साथ हनुमान जी,
मेरा प्यार हनुमान जी आत्म विश्वास हनुमान जी !
जय हनुमान जय श्री राम !
सुबह-सुबह ले हनुमान जी का नाम,
सिद्ध करेंगे तुम्हारे सब काम !!
बजरंग जिनका नाम हैं,
सत्संग जिनका काम हैं,
ऐसे हनमंत लाल को मेरा,
बारम्बार प्रणाम हैं !
अंजनी के लाल मैं पानी तुम हो चन्दन हे महाबीर,
तुमको कहते दुःख-भंजन इस जग के नर-नारी सब,
शीश झुकाते हैं नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं !
लाल रंगा है जिसके दिल में श्रीराम बसे उसके दिल में,
जो नाम ले श्री राम का तब महावीर जाते !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Hanuman ji Status in Hindi पोस्ट अगर आपको पसंद आया हो तो शेयर जरुर करें और हमें कमेंट में अपनी राय जरुर दें ।