Happy Holi Status in Hindi | होली की हार्दिक शुभकामनाएं

होली का त्यौहार हिन्दू धर्म के लोगो के लिए बहुत ही खास मायने रखता है, होली का त्यौहार भारत के कोने-कोने में मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे को होली का रंग व गुलाल लगा कर बधाई देते हैं और एक दुसरे को गले लगाते हैं और साथ में खुशियाँ मानाते हैं ।
तो दोस्तों यदि आप होली का संदेश भेज कर अपने चाहने वालो को बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाये हैं Best Holi Status in Hindi जिनको आप अपने दोस्तों भाई बहनो रेस्तेदारो तथा सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकते हैं ।

Happy Holi Status 2024

दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है !
Happy Holi

Happy Holi Image Status, Shayari

 

पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार !

 

आज मुबारक कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग-बिरंगी होली में,
आपको हर रंग मुबारक !

Holi Status Hindi Main

 

होली.. होली होती है दीवाली मत समझना,
हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना !
Happy Holi !

 

पिचकारी की धार गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार यही है यारों होली का त्यौहार !

Happy Holi Status in Hindi

 

तू भेज रंग अपनी मोहब्बत के वंहा से,
हम भीगेंगे उन रंगो की बरसात में यंहा से !

 

हर खुसी आपकी रहे,
हर मुस्कान आपके होठों पर सजी रहे,
रंग भरे इस त्यौहार की तरह,
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे !

Holi Status In HIndi

 

“हर रंग फिका है प्रेम रंग के आगे!
होली का रंग भी तब ही मनभावन लागे जब साथ में हो वो!
जिससे जुड़े हो मोह के धागे !💞

 

रंग लो खुद को इन खूबसूरत रंगों से,
फिर से आ गए हैं तुम्हें भिगोने ये होली !

Best Holi status Hindi

 

रंग जो लगा है तेरे प्यार का,
रंग वो कभी ना छूटे,
हर रंग छूटे जिन्दगी का,
तुझसे प्रीत कभी ना छूटे !

 

“हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से ‘हैप्पी होली,🤝🏻

Happy holi image

 

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
Happy Holi

 

“प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
होली के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको होली !

 

“दिलों को मिलाने का मौसम है’
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
💞Happy Holi💚

Happy Holi Status in Hindi

 

“अपनों से अपनों को मिलाती है होली,
खुशियों के रंग लाती है होली !
बरसों से बिछड़ें हैं, उन सबको मिलाती है होली,
मेरी तरफ से आपको हैप्पी होली !

 

“बसंत ऋतु की बहार चली,
पिचकारी उड़ा गुलाल,
रंग बरसे नीला,हरा,पीला और लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार,
💞Happy Holi🌹

Holi Photo

 

त्योहार है ये खुशियों का, जब सारे रंग खिलते हैं,
उल्लास और उमंग से सब संग मिलते हैं,
होली के शुभ अवसर पर आप सभी को ढेरों बधाइयां !
Happy Holi

Happy Holi Shayari in Hindi

“रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाए दुनिया सारी,
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे,
ये शुभकामनाएं है हमारी,
💚Happy Holi💞

Happy Holi Shayari Photo

 

रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी,
रंगीली रहे यह बंदगी हमारी,
कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली।
ऐ मेरे यार Happy Holi 💞

 

“इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता !
Happy Holi

Holi Status in Hindi

 

“रंगो की बौछार नहीं नज़रो की, इनायत ही काफी है,
तुम सामने होते हो तो चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता है!

 

“रंग जो लगा है तेरे प्यार का,
रंग वो कभी ना छूटे,❣️
हर रंग छूटे ज़िन्दगी का
तुझसे प्रीत कभी ना छूटे !

 

दिलों को मिलाने का मौसम है,
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है !
Happy Holi

Holi Romantic Shayari

रंगों का त्योहार है खुशी से मना लेना,
हम थोड़ा दूर हैं आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना !

 

“भीगा के तुजे पानी से,
तेरे साथ भीग जाना है,
हो कर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है !

Holi Romantic Shayari

 

दिलो को मिलाने का मौसम आया है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम लाया है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम आया है !
Happy Holi

 

ऐसा लगाया तुमने प्यार का रंग !
इस रंग के आगे फिका है होली का रंग !

 

तेरे होंठो को अपने होंठो से लगा लू !
लगा है जो तुज पर रंग खुद पे लगा लू !
रंगों की तरह रंगीन कर दूं समां !
ले लू तुजे बाँहों में फिर अपना बना लू !
Happy Holi

Holi Romantic Shayari

 

हर रंग फिका है ‘ प्रेम रंग के आगे ‘
होली का रंग भी, तब ही मनभावन लागे !
जब साथ में हो वो !
जिससे जुड़े हो मोह के धागे !

हैप्पी स्टेटस हिंदी में

होली के रंग बिखरेंगे क्योंकि,
पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे !

 happy holi image

 

आज मुबारक कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक !

 

होली के रंग ढेरों खुशियां लाएं,
भगवान करे यह दिन,
आपकी ज़िन्दगी में बारम्‍बार आए
होली की ढेरों शुभकामनाएं !

 

होली के शुभ दिन पर आपको और आपके परिवार को,
बहुत-बहुत शुभकामनाएं 2024 की होली मुबारक हो !

 

होली के रंग चारों तरफ खुशी, उल्लास,
शांति और प्रेम बिखेरें,
आपको होली की शुभकामनाएं !

 

लाल रंग से प्यार, गुलाबी रंग से दोस्ती, पीले रंग से ज्ञान,
और हरे रंग से नई शुरुआत एक रंगीन और खुश होली है !

 

रंगों का त्‍योहार आया है,
साथ अपने खुशियां लाया है,
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको,
इसलिए शुभकामनाओं का रंग,
हमने सबसे पहले भिजवाया है !
Happy Holi

 

राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,
प्यार के रंग से रंग दो दुनियाँ सारी,
यह रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली,
मुबारक हो आपको रंगों भरी होली,
होली की हार्दिक शुभकामनाएं !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Happy Holi Status in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें अपने दोस्तों रिश्तेदारों को और सोशल मिडिया पर । और यदि हमारे लिए आपके पास कोई सिकायत या सुझाव है तो हमें जरुर कमेंट में बताना ।

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here