Happy Holi Status in Hindi : होली का त्यौहार हिन्दू धर्म के लोगो के लिए बहुत ही खास मायने रखता है, होली का त्यौहार भारत के कोने-कोने में मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे को होली का रंग व गुलाल लगा कर बधाई देते हैं और एक दुसरे को गले लगाते हैं और साथ में खुशियाँ मानाते हैं ।
तो दोस्तों यदि आप होली का संदेश भेज कर अपने चाहने वालो को बधाई देना चाहते हैं तो हम आपके लिए लाये हैं-Best Holi Status in Hindi, Happy Holi Shayari, Holi Messages, Holi Images आदि जिनको आप अपने दोस्तों भाई बहनो रेस्तेदारो तथा सोशल मिडिया पर भी शेयर कर सकते हैं ।
Happy Holi Status 2023
हर खुसी आपकी रहे,
हर मुस्कान आपके होठों पर सजी रहे,
रंग भरे इस त्यौहार की तरह,
आपकी जिंदगी भी रंगीन रहे !
“हर रंग फिका है प्रेम रंग के आगे!
होली का रंग भी तब ही मनभावन लागे जब साथ में हो वो!
जिससे जुड़े हो मोह के धागे !💞
रंग लो खुद को इन खूबसूरत रंगों से,
फिर से आ गए हैं तुम्हें भिगोने ये होली !
रंग जो लगा है तेरे प्यार का,
रंग वो कभी ना छूटे,
हर रंग छूटे जिन्दगी का,
तुझसे प्रीत कभी ना छूटे !
“हमेशा मीठी रहे आपकी बोली,
खुशियों से भर जाए आपकी झोली,
आप सबको मेरी तरफ से ‘हैप्पी होली,🤝🏻
लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।
Happy Holi
“प्यार के रंग से भरो पिचकारी,
होली के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको होली !
“दिलों को मिलाने का मौसम है’
दूरियां मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है।
💞Happy Holi💚
“अपनों से अपनों को मिलाती है होली,
खुशियों के रंग लाती है होली !
बरसों से बिछड़ें हैं, उन सबको मिलाती है होली,
मेरी तरफ से आपको हैप्पी होली !
“बसंत ऋतु की बहार चली,
पिचकारी उड़ा गुलाल,
रंग बरसे नीला,हरा,पीला और लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार,
💞Happy Holi🌹
Happy Holi Shayari in Hindi
“रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाए दुनिया सारी,
होली के रंग आपके जीवन को रंग दे,
ये शुभकामनाएं है हमारी,
💚Happy Holi💞
रंगों से भी रंगीन जिंदगी है हमारी,
रंगीली रहे यह बंदगी हमारी,
कभी न बिगड़े या प्यार की रंगोली।
ऐ मेरे यार Happy Holi 💞
“इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता !
Happy Holi
“रंगो की बौछार नहीं नज़रो की, इनायत ही काफी है,
तुम सामने होते हो तो चेहरा यूँ ही गुलाल हो जाता है!
“रंग जो लगा है तेरे प्यार का,
रंग वो कभी ना छूटे,❣️
हर रंग छूटे ज़िन्दगी का
तुझसे प्रीत कभी ना छूटे !
Holi Romantic Shayari
रंगों का त्योहार है खुशी से मना लेना,
हम थोड़ा दूर हैं आपसे,
जरा गुलाल हमारी तरफ से भी लगा लेना !
“भीगा के तुजे पानी से,
तेरे साथ भीग जाना है,
हो कर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालो से रंग तेरे गालो पे लगाना है !
दिलो को मिलाने का मौसम आया है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम लाया है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम आया है !
Happy Holi
ऐसा लगाया तुमने प्यार का रंग !
इस रंग के आगे फिका है होली का रंग !
तेरे होंठो को अपने होंठो से लगा लू !
लगा है जो तुज पर रंग खुद पे लगा लू !
रंगों की तरह रंगीन कर दूं समां !
ले लू तुजे बाँहों में फिर अपना बना लू !
Happy Holi
हर रंग फिका है ‘ प्रेम रंग के आगे ‘
होली का रंग भी, तब ही मनभावन लागे !
जब साथ में हो वो !
जिससे जुड़े हो मोह के धागे !
हैप्पी स्टेटस हिंदी में
होली के रंग बिखरेंगे क्योंकि,
पिया के संग अब हम भी तो भीगेंगे,
होली में इस बार और भी रंग होंगे,
क्योंकि मेरे पिया मेरे संग होंगे !
आज मुबारक कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक !
होली के रंग ढेरों खुशियां लाएं,
भगवान करे यह दिन,
आपकी ज़िन्दगी में बारम्बार आए
होली की ढेरों शुभकामनाएं !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Happy Holi Status in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो शेयर जरुर करें अपने दोस्तों रिश्तेदारों को और सोशल मिडिया पर । और यदि हमारे लिए आपके पास कोई सिकायत या सुझाव है तो हमें जरुर कमेंट में बताना ।