Happy Teachers Day Quotes in Hindi | टीचर डे शायरी हिंदी

शिक्षक वो इन्सान हैं जो हमारी जिंदगी को एक नई दिशा प्रदान करता है। प्रत्येक इंसान के जीवन में कोई न कोई Teacher (गुरु) जरुर होता है । भले ही आज हम अपने गुरु से शिक्षा नहीं ले रहे हैं लेकिन Teachers day पर उन्हे याद जरूर करें जिन्होंने आपको शिक्षा दे कर इस काबिल बनाया इस पोस्ट में हम आपके लिए Happy Teachers Day Quotes in Hindi लाये हैं जिनको आप अपने गुरु को Teachers Day Wish कर सकते हैं।
प्रतिवर्ष 5 सितम्बर को Teachers Day मनाया जाता है आप भी अपने गुरु या टीचर्स को स्पेशल Quotes भेज कर उन्हें विश कर सकते हैं !

Best Teachers Day Quotes Hindi

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डाँट से जीवन जीना हमें सिखाते !!

Teachers Day Quotes in Hindi Image

 

शिक्षक वो मार्गदर्शक है जो,
आपके जीवन का मार्ग सुगम बनाते है !

 

कहते है काला रंग अशुभ होता है,
पर स्कूल का वो ब्लैक बोर्ड लोगो की जिन्दगी बदल देता हैं !
Happy Teacher day.

Happy Teachers Day Quotes Image

 

आप हमें पढ़ाते हो आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो !

 

बिना गुरु के आप सिर्फ किताबें,
पढ़ सकते हैं ज्ञानी नहीं बन सकते,
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं !

Happy Teachers Day

 

गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे हम सीखते हैं,
वह हमारा गुरु है !
Happy Teacher’s Day

 

समर्पण बिना ध्यान नहीं दे सकते हो,
गुरु के बिना ज्ञान नहीं ले सकते हो !

Happy Teachers Day Quotes in Hindi Khan Sir

 

गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहाँ !

Teachers Day Quotes Hindi

माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा,
पर शिक्षक सिखाता है जीना,
शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई !

Happy Teachers Day Status Image

 

सफलता से बड़ा कोई शिक्षक नहीं !

 

माँ-बाप की मूरत है गुरु,
इस कलयुग में भगवान की सूरत है गुरु !

Happy Teachers Day Quotes

 

शिक्षक ज्ञान का बीज रोपते हैं,
जो जीवन भर रहता है !
Happy Teacher day.

 

आपसे ही सीखा आपसे ही जाना,
आप ही को हमने गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे हमने,
कलम का मतलब आपसे हैं जाना !

Teachers Day Quotes in Hindi Khan Sir

 

जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

 

वक्त और टीचर में थोड़ा सा फर्क होता है,
टीचर सिखा कर इम्तेहान लेता है !
और वक्त इम्तेहान लेकर सिखाता है !

Happy Teachers Day Image

 

मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला,
Happy Teacher day.

टीचर डे शायरी हिंदी

जीवन में कुछ पाना है तो शिक्षक का सम्मान करो
शिक्षक दिवस की हार्दिक सुभकामनाएँ !

Happy Teachers Day Photo

 

जीने की कला सिखाते शिक्षक,
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक,
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता,
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक !

 

वैसे तो हैं इंटरनेट पर हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान !

 

इस शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को,
कोटि-कोटि प्रणाम,
जिन्होंने हमें इस काबिल बनाया !

 

गुरु केवल वह नहीं जो हमें कक्षा में पढ़ाते हैं,
बल्कि हर वो व्यक्ति जिससे,
हम सीखते हैं वह हमारा गुरु है !

 

बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान,
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान !

 

शिक्षा वह तपस्या है,
जो जीव को इंसान बनाती है !

 

हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत,
और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे !
Happy Teachers Day.

 

गुरु ज्ञान की पुंज है रौशन जग हो जाये,
जो इनके चरणों में आये जीवन धन्य हो जाए !
Happy Teachers Day

 

गुरु और छात्र का रिश्ता धरती के सबसे,
बड़े रिश्तों में से एक है !
Happy Teachers Day

 

दिया ज्ञान का भण्डार हमें,
किया भविष्य के लिए तैयार हमें,
हैं आभारी उन गुरुओं के हम,
जो किया कृतज्ञ अपार हमें,
शिक्षक दिवस पर सभी गुरुजनों को कोटि-कोटि प्रणाम !

टीचर्स के लिए दो लाइन

माँ बालक की सबसे पहली शिक्षक होती है !

 

शिक्षा हासिल करने के भी कोई उम्र नहीं होती,
व्यक्ति जीवनभर सीखता है !

 

शिक्षक एक ऐसा व्यक्ति होता है जो,
कोई भी चीज एक बार नहीं कहता !

 

माता-पिता की मूरत है गुरु,
इस कलयुग में ईश्वर की सूरत है गुरु !

 

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान !

 

जिसे देता हैं हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता हैं वीरों का निर्माण,
जो बनाता हैं इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम !

 

बच्चों के भविष्य के निर्माण का सबसे बड़ा,
जिम्मेदार व्यक्ति उसका शिक्षक ही होता है !

 

सर्वप्रथम गुरू माँ होती है,
जो ज्ञान और जीवन दोनों देती हैं,
शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर,
माँ के चरणों में शत-शत नमन !

 

ज्ञान देने वाले गुरु ना होते तो,
संसार आज भी अज्ञान में भटका होता !

 

इस जीवन के लिए मैं अपने माता-पिता का ऋणी हूँ
पर इस जीवन को बेहतर बनाने के लिए
मै अपने शिक्षकों का ऋणी हूँ !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Happy Teachers Day Quotes in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो Teachers Day पर यह कोट्स अपने शिक्षकों को जरुर शेयर जरुर करें ।

Leave a Comment