प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी | Motivational Suvichar in Hindi

किसी भी कार्य को करने से पहले इंसान विचार करता है और फिर अलग अलग लोगो से राय लेता है । जो हर इंसान को करना चाहे ताकि हम अपनी जिंदगी में कुछ अच्छा कर सकें जिस काम को हम कर रहे हैं उसको और भी बेहतर तरीके से करें ताकि आगे चलके हमें कुछ दिकत न हो ऐसे ही कुछ Motivational Suvichar in Hindi हम आपके लिए इस पोस्ट में शेयर कर रहे हैं जो आपको एक अच्छी प्रेरणा प्रदान करेंगे । इनको आप सोशल मिडिया पर शेयर भी कर सकते हैं ।

प्रेरणादायक सुविचार हिंदी में

अगर जीवन में कुछ पाना है तो,
अपने तरीके बदलो इरादे नहीं !

Motivational Suvichar in Hindi

 

सही फैसला लेना काबिलियत नही है,
फैसला लेकर उसे सही साबित करना काबिलियत है !

 

जिद जितनी बड़ी होगी,
सफलता भी उतनी बड़ी ही मिलेगी !

Struggle Motivational Suvichar Hindi

 

जिस मनुष्‍य में आत्‍‍मविश्‍वास नहीं है !
वह शक्तिमान कर भी कायर है !
और बुद्धिमान होकर भी मूर्ख है !

 

अगर जीवन में सफलता प्राप्त करनी है,
तो मेहनत पर विश्वास करें,
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती है ।

Motivational Suvichar status

 

कोशिश करने वालों के लिए,
कुछ भी असंभव नहीं होता !

 

भगवदगीता में लिखा है कि जिस समय,
कोई समस्या जन्म लेती है उसके साथ ही,
उसका समाधान भी जन्म लेता है !

motivation Image

 

पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
उसी तरह कठिनाई और संघर्ष सहे बिना,
अच्छे दिन नहीं आते !

 

सिक्का दोनों का होता है,
हेड का भी टेल का भी,
लेकिन वक्त सिर्फ उसका होता है,
जो पलटकर ऊपर आता है !

Motivational qoutes hindi

 

जीतने से पहले जीत,
और हार से पहले हार,
कभी नहीं माननी चाहिए !

 

गुस्से में कभी गलत मत बोलो,
मूड तो ठीक हो ही जाता है,
पर बोली हुई बातें वापस
नही आती !

Motivational Suvichar status image

 

जब मेहनत करने के बाद भी सपने पुरे नहीं होते,
तो रास्ते बदलीए सिद्धांत नहीं क्योंकी,
पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता है जड़ नहीं !!

Motivational Suvichar in Hindi

किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की,
जीवन के सभी अंधकार मिटा देती है !

Suvichar in Hindi

 

सोचना सबसे कठिन काम है,
और शायद यही कारण है कि,
बहुत कम लोग ऐसा करते हैं !

 

जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को,
Google पर search किया है !

Motivational Suvichar shayari

 

सिर्फ सोच का ही फर्क होता है,
वरना समस्याएं आपको कमजोर नही,
बल्कि मजबूत बनाने आती हैं !

 

मत सोच इतना जिंदगी के बारे में,
जिसने जिंदगी दी है,
उसने भी तो कुछ सोचा होगा !!

Motivational Suvichar in Hindi image

 

बस हिम्मत रखो जीवन की शुरुआत,
कहीं से भी की जा सकती है !

जीवन पर सर्वश्रेष्ठ सुविचार

अपने लक्ष्य के लिए जोशीले और जुनूनी बनिए,
विश्वास रखिए परिश्रम का फल सफलता ही है ।

 

समझनी है जिंदगी तो पिछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो !

Motivational Suvichar in Hindi

 

अकेले ही तय करने होते हैं कुछ सफर,
जिन्दगी के हर सफर में हमसफर नहीं मिला करते !

 

जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है !
मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जित होगी !

Motivational Suvichar image

 

ये मत सोचो कल का दिन खराब था,
ये सोचो आने वाला कल भी तो है !

 

जिंदगी में एक बात जरूर नोट कर लो,
आज का दर्द ही कल की जीत है !!

 

सारी जंजीरे तोड़ कर मुझे,
मंजिल की ओर जाना है,
आसमां में मुझे अपना,
आशियाना बनाना है !

 

भोजन से बढ़कर कोई सच्चा प्यार नहीं है !

 

असफलता वह मसाला है,
जो सफलता का स्वाद देता है !

 

प्यार का एक ही नियम है,
आप जिसे प्यार करते हैं उसे खुश रखें !

 

लोगों के गुणावगुण को देखते रहेंगे,
तो आपके पास उनसे स्नेह करने का,
समय ही नहीं रह जाएगा !

Struggle Motivational Suvichar Hindi

अपने जीवन में आप कितना भी ऊपर क्यों ना उठ जाओ,
पर अपनी गरीबी और बुरा वक्त कभी मत भूलो !!

 

जिंदगी एक बार मिलती है
बिल्कुल गलत है,
सिर्फ मौत एक बार मिलती है
जिंदगी हर रोज मिलती है।

motivational qoutes in hindi image

 

मंजिल चाहे कितनी भी ऊंचाई पर हो,
पर रास्ते हमेशा पैरों के नीचे होते हैं !!

 

किसी भी व्यक्ति की सहनशीलता,
एक खींचे हुए रबड़ की तरह होती है,
एक सीमा से ज्यादा खींच जाने,
पर उसका टूटना तय है !

 

मेहनत इतनी करो कि किस्मत भी बोल उठे,
ले ले बेटा ये तो तेरा हक है !

 

थक कर ना बैठ ऐ-मंज़िल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और,
मिलने का मजा भी आएगा !

 

डर मुझे भी लगा फासला देखकर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर,
खुद-ब-खुद मेरे नज़दीक आती गयी,
मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर !

 

खुद को इतना कमजोर मत होने दो,
की तुम्हे किसी के एहसान की जरुरत हो !

 

जब हम रिश्तों के लिए वक्त नहीं निकाल पाते,
तो वक्त हमारे बीच से रिश्ता निकाल देता है !

 

घायल तो यहां हर परिंदा है,
मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है !

 

कुछ लोग कह रहे हैं त्यौहार अब फीके हो गये,
बुजुर्ग बोले बेटा त्यौहार नहीं व्यवहार फीके हो गये !

 

एक व्यक्ति को वह बनने के लिए जो वह हो सकता है,
उसे छोड़ने के लिए तैयार होना चाहिए !

 

जीवन की सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में हैं,
जिसे लोग कहते हैं की तुम नहीं कर सकते हो !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी उम्मीद करते हैं आपको कुछ न कुछ प्रेरणा यहाँ से जरुर मिली होगी अगर मिली है तो शेयर जरुर करें और हमें कमेंट करके जरुर बताना ताकि हम और बेहतर कर सकें ।

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here