Love Quotes in Hindi for Girlfriend/Boyfriend

Love Quotes in Hindi for Girlfriend – यदि आपके दिल में भी किसी लिए प्यार है और आप उसे इजहार करने में कतराते है घबराते है तो यह लव कोट्स आपको बहुत सहायता करेंगे आपके प्यार का इजहार करने में जिस से प्यार करते हैं यदि आप उसे सामने पर अपने प्यार का इजहार नही कर सकते तो हम आपके लिए लाये हैं ढेर सारे लव कोट्स इन हिंदी, Romantic Love Quotes Hindi जिनको भेज कर आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं ।

Romantic Love Qoutes in Hindi

मोहब्बत क्या होती है हम नहीं जानते थे
पर जब तुम मिले तो हम खो गए !🌹💚

Love Quotes in Hindi Status (2)

 

जिक्र उसी की होती है जिसकी फिक्र होती है !

 

कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे !!

Love Quotes in Hindi Status

 

इंसान चाहे कितना ही खुश क्यों ना हो,
लेकिन जब वो अकेला होता है,
तो वो सिर्फ उस इंसान को याद करता है,
जिसे वो दिल से प्यार करता है !!

 

किसी से प्यार करो और तजुर्बा कर लो,
ये रोग ऐसा है जिसमें दवा असर नहीं करती !

Best Love Quotes in Hindi

 

दिन दूसरों के कामों में बीत जाती है,
और रात आपकी यादों में बीत जाती है !!

 

न दिन न रात कुछ ख्याल नहीं रहता है,
सिर्फ आप ही आपका ख्याल रहता है ।

Love Quotes in Hindi image

 

कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीकत तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं !!

Love Quotes in Hindi

मोहब्बत एक कटी पतंग है जनाब,
गिरती वही है जिसकी छत बड़ी होती है !!

Love Quotes Hindi Image

 

जान जितनी मोहब्बत थी मेरे पास,
सब की सब तुमसे कर ली मैंने !!🌹

 

जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी वो जिक्र हो तुम !

Love Quotes in Hindi Whatsapp Status

 

प्यार का एहसास बड़ा ही शानदार होता है,
इसी से जुड़ा रिश्ता दिल मैं यादगार होता है !

 

दिल को संभाल के रखा था सालो से,
पता ही भी नही चला कब चोरी हो गया !

Love Quotes in Hindi

 

मेरी ख्वाहिश है की मेरे हाथो में तेरा हाथ हो,
झूट जाए दुनिया सारी बस तू मेरे साथ हो !

 

इससे ज्यादा और कितना करीब लाऊ
की तुन्हें दिल मे रखकर भी मेरा दिल भरता नही !

Love Shayari Hindi for Girlfriend

 

धड़कनों को कुछ तो काबू कर ले ऐ दिल,
अभी तो पलके झुकाई है,
मुस्कुराना बाकी है उनका 🥰😘💞

Love Quotes in Hindi for Girlfriend

ऐसा सहारा बनेंगे तुम्हारा कि
कभी टूट ना पाओगे,
और इतना चाहेंगे तुम्हें कि,
कभी रूठ ना पाओगे !!

Love Quotes in Hindi Images

 

ऐसी खूबसूरत ख्याल हो तुम,
की याद आते ही होठों पे मुस्कुराहट आ जाती है !!

 

मैं अपनी जिंदगी से प्यार करता हूँ !
क्योंकि मेरी जिंदगी तुम हो !

Love Quotes in Hindi for Boyfriend

 

जमाने की दौलत कम पड जाये,
उसके एक मुस्कान पर !

 

मोहब्बत से ज्यादा खतरनाक,
किसी की आदत हो जाना है !

 

मुझे जन्नत नहीं तुम्हारे साथ रहना है.
क्योंकि तुम ही मेरी जन्नत हो !

Love Quotes in Hindi

 

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है !
वो अपना हो न हो दिल💚पर राज,
हमेशा उसी का रहता है !

लव कोट्स हिंदी में

उसे न सही मुझे प्यार रहेगा,
वो आये या न आये मुझे ,
इंतज़ार रहेगा !!💞

 

तेरी यादो में सुकून है,
तेरी बातों में सुकून है,
इश्क़ किया तुमसे तो पता लगा,
की इश्क़ में कितना सुकून है !

Love Quotes image

 

हर फिजा में तेरा रंग है,
तू दूर रह कर भी मेरे संग है !

 

दिल के रिश्ते तो किस्मत से मिलते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है !

Love Quotes in Hindi

 

हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ,
हम बिलकुल अकेले हैं !😒

 

उनका सिर्फ एक बार देखना हमें हाय,
पूरा दिन खुशियों से भर जाता है !

 

तुम्हें नींद नहीं आती तो कोई और वजह होगी,
अब हर ऐब के लिए कसूरवार इश्क तो नहीं होगा !!

 

तुम बहुत पसंद हो मुझे वजह,
मत पूछना मालूम नहीं मुझे !

 

तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है
अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीं आस पास है !

 

कहते है किस्मत और मोहब्बत परेशान बहुत करती है,
लेकिन जब साथ देती है तब जिंदगी बदल देती है !!

 

किसी को चुपके से दुआओं में माँगना ही,
सच्चा प्यार हैं !

 

तुझसे लड़ना मेरा हक है,
क्योंकि तुझसे प्यार 100% है !

 

दिल के रिश्ते बहुत किस्मत से मिलते हैं,
वरना मुलाकात तो हजारों से होती है !

 

ना तो हम तुम्हे कभी खोना चाहते हैं,
ना ही तेरी याद में कभी रोना चाहते हैं,
दुआ यही है ईश्वर से की जब तक साँसे हैं,
हर पल तुम्हारे साथ रहना चाहते है !

 

इन कातिल निगाहों से मत देखो जान,
कहीं ये आशिक बहक ना जाए !

 

दिल का क्या है तेरी यादों के सहारे जी लेगा,
हैरान तो आखें है तड़पती है तेरे दीदार को !

 

मेरी जिंदगी में सारी खुशियां तेरे बहाने से आई है,
कुछ तुझे सताने में कुछ तुझे मनाने में !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको यह Love Quotes in Hindi उम्मीद करते हैं अच्छा लगा होगा यदि अच्छा लगा तो अपने Girlfrind, Boyfriend और दोस्तों में शेयर जरुर करें और हमें कमेंट भी बताएं !

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here