I Love You Shayari in Hindi | आई लव यू शायरी

जॉब हम किसी से बहुत प्यार करते हैं और उसे I Love You बोलना चाहते हैं लेकिन बोल नही पाते ऐसे में हम ये I Love You Shayari in Hindi भेज कर उसे I Love You बोल सकते हैं । ऐसे में आपको बोलने में कोई दिकत भी नही होगी और आप उसे एक शायरी भेज कर अपने प्यार का इजहार भी कर दोगे तो सामने वाला समझ जायेगा ये मुझे प्यार करता है लेकिन बोल नही पा रहा है ।
तो कैसा लगा आपको हमारा यह idea इस पोस्ट में आपको बहुत सारी I Love You Shayari Hindi हिंदी में मिलेंगे आप भी पढ़ें और आपने दोस्तों को भी शेयर करें ।

Best I Love You Shayari Hindi

न चाँद की चाहत न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश !

I Love You Shayari

 

नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरज़ू बस तुम हो !

 

माना कि तुझसे दूरियां,
कुछ ज्यादा ही बढ़ गई है,
पर तेरे हिस्से का वक्त,
आज भी तन्हा गुजरता है !
I Love You

Love You Image

 

आप हम पर मत किया करो इतना शक,
आपका मैं हूँ सिर्फ आपका ही है मुझ पर हक !

 

दिल करता है आज इक बात बोल दूँ !
इस सुहाने मौसम में तुझे,
I love you बोल दूँ !😘🌹💞

I Love You Shayari Image

 

इधर उधर से ना रोज देखिए हमको,
अगर अच्छा हूँ तो, 😘🌹💞
i Love you बोलिए हमको !!

 

मैंने तुम पर तुमने मुझ पर कर दिया जादू !
I Love you, I Love you, I Love you.
😘🌹💞💚

I Love You Shayari Hindi Image

 

 आई लव यू बोलना चाहता हूँ मगर कह नहीं पता हूँ,
अपने ही मन में बड़बड़ता हूँ न जाने क्यों कह नहीं पता हूँ !!
💚😘🌹💞💚

 

कभी नहीं सोचा था किसी से इतना प्यार हो जाएगा,
कि उससे बात किए बिना रहा ना जाएगा !!
I Really Love You.😘🌹💞💚

 

कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता !
Love You Jaanu.😘🌹💞💚

I Love You Status image

 

की आपने भी बोला होगा बहुतों को I Love you.
लेकिन जॉब कोई आपको I Love you तो,
कुछ बात ही अलग होती है !😘🌹💞

I Love U Shayari Hindi

तारे भी चमकते हैं बादल भी बरसते हैं,
आप तो हमारे दिल में हो,
फिर भी हम मिलने को तरसते हैं !!
I Love U 😘🌹💞💚

I Love You Status Hindi

 

प्यार कब हुआ कैसे हुआ,
उसका तो कुछ नहीं,
पता बस आपसे है और आपसे ही रहेगा !

 

करके दीदार तेरा आई लव यू तुझे कहना है,
पकड़के हाथ तेरा ताउम्र तेरे संग रहना है !
आई लव यू जाना !😘🌹💞💚

I Love You Shayari Image

 

प्यार जताकर वो मेरे दिल में ऐसे जगह बना लेती है,
जैसे कोई मछली पानी में अपना घर बसा लेती है !
Love You Jaanu 😘🌹💞💚

 

तुम दूर हो या पास बस अपनी सलामती बताया करो,
जब भी ढूँढे नज़रें तुम्हें बस ऑनलाइन आ जाया करो !
😘🌹💞💚 😘🌹💞💚

आई लव यू शायरी हिंदी

तुम किसी के लिए कुछ भी रहो,
मेरे लिए मेरी जिंदगी हो,
और मेरे जीने की जरूरत हो तुम !
Jaana I Love U.😘🌹💚

I Love You Shayari in Hindi Image

 

दिल का हाल बताना नही आता किसी को,
ऐसे तड़पाना नही आता कहना चाहते हैं,
I Love U मगर बात करने का बहाना नही आता !

 

आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,
साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,
पल भर के लिए वक़्त ठहर जाएगा,
जब आपको मेरी कोई बात याद आये ।

 

बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ,
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते हैं !!

I Love You Shayari Image Hindi

 

काबू में ना रहा ये अनजान हो गया,
दिल हमारा ना जाने कब तुम्हारा हो गया,
हम सोचते बस सोचते रह गए,
और तुमसे प्यार हो गया Love you.

 

मैंने कहा जान है तू मेरी मैंने कहा ज़िन्दगी है,
तू मेरी कभी मुझसे जुदा होने की सोचना भी मत,
क्योंकि पहचान है तू मेरी !!😘🌹💞💚

 

आज तेरी एक अदा वो काम कर गयी,
सिर्फ नजरों से ही दिल अपने नाम कर गयी !
I Love You Jaana 💚🌹

 

मेरी रूह गुलाम हो गई है इस इश्क में शायद,
वरना यूँ छटपटाना मेरी आदत तो ना थी !

I Love You Shayari in Hindi

 

जागना कबूल है तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में अब कहाँ !

 

मेरी बस एक ही ख़्वाहिश हैं,
तू ही मेरी हर अजमाईस हैं,
ना जाने क्यों बेकरार हो जाते हैं,
तुझे देखते ही देखते ये प्यार हो जाता हैं !

 

अगर तूने मुझे हजारों में चुना है,
तो सुन हम भी तुझे कभी,
लाखों में खोने नहीं देंगे !

 

किस्सा नहीं बनना है मुझे तेरी मोहब्बत का,
सच्ची मोहब्बत है तो मुझे हिस्सा बना अपनी जिंदगी का !
❤️I Love You❤️

 

मेरी मोहब्बत की हद ना तय कर पाओगे तुम,
तुम्हें साँसों से भी ज्यादा मोहब्बत करते है हम !
❤️I Love You❤️

 

मैंने दुआओं में तुझे माँगा,
बड़ी वफ़ा से तुझे माँगा,
खुदा के दरबार में जब भी गया,
खुद की खुशी की हर वजह में तुझे माँगा !
❤️I Love You❤️

 

शाम सूरज को ढलना सिखाती है,
शमा परवाने को जलना सिखाती है,
प्यास मेरी बुझा दे तो तुझे मानूं मैं,
वरना तू समंदर भी हो तो मेरे किस काम का !

 

किस्मत वालों को मिलती है ऐसी मोहब्बत,
जो बक्त भी दे प्यार भी दे और ख़्याल भी रखे !

 

तो कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह I Love You Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें और यदि कोई सुझाव या सिखायत है तो आप हमें कमेन्ट कर के बता सकतें हैं ।

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here