Judai Shayari in Hindi (जुदाई शायरी) : मिलना और बिछड़ना तो जिंदगी में लगा रहता है लेकिन जॉब आप किसी से बहुत ज्यादा प्यार करते हो और वह इंसान आपसे एक दिन किसी करना वाद दूर चला जाये या ये कहे आपसे बिछड़ जाये तो आपके दिल पर क्या गुजरती होगी ये हम अच्छी तरह से समझ सकते हैं । ऐसे में हर कोई गूगल में जुदाई शायरी ढूँढता जो हम आपके लिए इस में लाये हैं Judai Shayari in Hindi अपनों से बिछड़ने की शायरी, जुदाई शायरी आदि जो आपको बहुत पसंद आने वाली है ।
Judai Shayari With Image
दिल लेकर मेरा अब जान मांगते हैं,
कैसा संगदिल है सनम मेरा,
प्यार सीखा कर वो जुदाई मांगते हैं !

काश यह जालिम जुदाई न होती,
ऐ खुदा तूने यह चीज बनाई ना होती,
न हम उनसे मिलते न प्यार होता,
जिन्दगी जो अपनी थी वो परायी न होती !
जिनसे खफा तक नहीं होते थे,
उनी से जुदा हो गये है आज हम !
हर मुलाकात का अंजाम जुदाई क्यों है,
अब तो हर वक्त यही बात सताती है हमें !
जिसकी आँखों में कटी थी सदियाँ,
उसी ने सदियों की जुदाई दी है !!
जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से,
कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी !
कट ही गई जुदाई भी कब ये हुआ कि मर गए,
तेरे भी दिन गुजर गए मेरे भी दिन गुजर गए !!
अगर मुझसे मोहब्बत नहीं तो रोते क्यों हो,
तन्हाई में मेरे बारे में सोचते क्यों हो,
अगर मंज़िल जुदाई है तो जाने दो मुझे,
लौट के कब आओगे पूछते क्यों हो !
जुदाई शायरी
किसी से जुदा होना इतना आसान होता तो,
जिस्म से रूह को लेने फरिश्ते नहीं आते !

बहुत कुछ बदल गया मेरी ज़िंदगी में,
एक तेरे आने के बाद फिर जाने के बाद !
तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद बहुत बेकरार करती है,
वह दिन जो तेरे साथ गुज़ारे थे,
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती है !
सब के होते हुए भी तन्हाई मिलती है,
यादों में भी गम की परछाई मिलती है,
जितनी भी दुआ करते हैं किसी को पाने की,
उतनी ही ज्यादा जुदाई मिलती है !
दिल से निकली ही नहीं शाम जुदाई वाली,
तुम तो कहते थे बुरा वक़्त गुज़र जाता है !
लफ्जो मे बाते बया कर पाते तो कब का,
कर देते मगर बयां करना नही आता हमे !
तू क्या जाने क्या है तन्हाई,
इस टूटे दिल से पूछो क्या है जुदाई,
बेवफाई का इलजाम न दे ज़ालिम इस वक़्त,
से पूछो किस वक़्त तेरे याद न आई !
मजबूरी में जब कोई किसी से जुदा होता है,
ये तो ज़रूरी नहीं कि वो बेवफ़ा होता है,
देकर वो आपकी आँखों में जुदाई के आँसू,
तन्हाई में वो आपसे भी ज्यादा रोता है !
Judai Shayari in Hindi
जुदा हुए हैं बहुत से लोग एक तुम भी सही,
अब इतनी सी बात पे क्या जिंदगी हैरान करें !
अब तो बस उनकी तस्वीरे,
हमारी ज़िन्दगी का सहारा है,
जब जब कही नाम सुनते हैं उनका,
मत पूछो कैसे वो पल हमने गुज़ारा है !
जुदा भी हो के वो एक पल कभी जुदा न हुआ,
ये और बात है कि देखे उसे ज़माना हुआ। !
इतना खुश होकर अब रोना नहीं चाहते,
ये आलम है हमारा आप की जुदाई में !
अब जुदाई के सफफर को मेरे आसान करो,
तुम मुझे ख़्वाब में आकर न परेशान करो !
अगर जाना ही था तो,
मेरे इतना करीब क्यूँ आये !😒
हर एक बात पर वक़्त का तकाजा हुआ,
हर एक याद पर दिल का दर्द ताजा हुआ,
सुना करते थे गजलों में जुदाई की बातें,
खुद पे बीती तो हकीकत का अंदाजा हुआ !
कल तक हमसे बात किये बिना,
जिसे नींद तक नहीं आती थी,
आज हमसे बात करने का,
वक्त नहीं उसके पास !!
तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद बहुत बेकरार करती है !
दिल से निकली ही नहीं शाम जुदाई वाली,
तुम तो कहते थे बुरा वक्त गुजर जाता है !
जुदा तो वो हमसे पहले ही हो चुके थे,
पास रहने का तो बस एक दिखावा था !
हमने तो वक़्त गुजारा तन्हाई में,
सह लिए सितम तेरी जुदाई में,
अब तो ये फ़रियाद है खुदा से,
कोई और ना तड़पे तेरी जुदाई में !
कभी देखो हस्र किताबो का पढ़ाई के बाद,
कभी देखो हस्र दीवानों का जुदाई के बाद,
बड़ा मुश्किल होता सच्ची मोहब्बत करना,
साथ नही छूटता है दिलवर का,
बड़ी से बड़ी तबाही के बाद !
वो कहते है तुम दिल से नही सोचते दिल,
उनके पास है ये वो क्यों नही सोचते !
जुदा हो कर भी जी रहे हैं मुद्दत से,
कभी कहते थे दोनों कि जुदाई मार डालेगी !
तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद बहुत बेकरार करती है,
वह दिन जो तेरे साथ गुजारे थे,
नज़रें तलाश उनको बार-बार करती है !
हेल्लो दोस्तों तो कैसा आपको हमारा यह Judai Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो अपने दोस्तों को भी शेयर जरुर करें और यदि कोई सुझाव या शिकायत है तो आप हमें कमेन्ट कर के बता सकतें हैं ।