Shandar Shayari : दोस्तों आज हम आपके लिए बहुत ही शानदार शायरी लाये हैं उम्मीद करते हैं आपको यह शानदार शायरी हिंदी पोस्ट बहुत पसंद आएगा । इस पोस्ट में हमने Shandar Shayari Image, Shandar Status, Best Hindi Shayari आदि पोस्ट किया है । यदि आपको पसंद आता है तो अपने दोस्तों को भी जरुर शेयर करें ।
Shandar Shayari in Hindi
हमको मिटा सके यह जमाने में दम नहीं,
हमसे जमाना खुद है ज़माने से हम नहीं !

प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है,
दोस्ती में कोई तो भरोसा तोड़ देता है,
ज़िंदगी जीना तो कोई ग़ुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है !
हजारो जवाब सोच रखे थे मेरे दिल ने,
काश कभी तुमने पूछ लिया होता,
इतना प्यार क्यूँ करते हो !!
हमे फिर सुहाना नज़ारा मिला है,
क्योंकि जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है,
अब जिंदगी में कोई ख्वाइश नही रही,
क्योंकि हमे अब तुम्हारी बाहों का सहारा मिला है !
अच्छा वक्त से ज्यादा अच्छा दोस्त,
अजीज रखो क्योंकि एक अच्छा,
दोस्त बुरे वक्त को भी अच्छा बना देता है !
नफरत को हम प्यार देते है,
प्यार पे खुशियाँ वार देते है,
बहुत सोच समझकर हमसे कोई वादा करना,
ऐ-दोस्त हम वादे पर जिदंगी गुजार देते है ।
मुझे पता है कि तुम कहीं और के मुसाफिर हो,
हमारा शहर तो यूं हीं बीच में आ आया था !
शानदार शायरी
मीठा सा सफर होता है यह जिंदगी का !
बस कड़वाहट तो किसी से ज्यादा,
उम्मीदें रखने से होती है !!
जब से देखा है चाँद को तन्हा,
तुम से भी कोई शिकायत ना रही !
बुखार सा था दिनभर मुझे,
तेरी बातों ने दवा सा असर किया है !

यही अंदाज और यही पहचान है हमारी,
मिज़ाज दोस्ताना और लहजा शायराना !
फर्क होता है खुदा और फ़क़ीर में,
फर्क होता है किस्मत और लकीर में,
अगर कुछ चाहो और न मिले तो समझ लेना,
कि कुछ और अच्छा लिखा है तक़दीर में !!
दरिया में पांव डालकर वो बोलें कि,
इसे कहते हैं पानी में आग लगाना !
Best Shandar Shayari with Image
तुम क्या जानो हाल हमारा,
एक तो शहर बन्द ऊपर से ख्याल तुम्हारा !
प्रेम की धारा बहती है जिस दिल में,
चर्चा उसकी होती है हर महफ़िल में !!
अच्छी सोच ही तुम्हे बड़ा बनाती है,
खड़ा कर तुम्हे अपने पैरों पर,
अपने सपनो के मुक़ाम तक पहुंचती है !
आज भी तेरे कदमो के निशान रहते हैं,
क्योंकि हम इस रास्ते से,
किसी को गुजरने नही देते हैं !
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे !
बहुत ही खूबसूरत लम्हा था वो जब उसने कहा था,
मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी !!
जिनका मिलना मुकद्दर में लिखा नहीं होता,
उनसे मोहब्बत कसम से कमाल होती है !
शानदार शायरी हिन्दी
हमें शायर समझ के यूँ नजर अंदाज मत करिये,
नजर हम फेर ले तो हुस्न का बाजार गिर जायेगा !
फरियाद कर रही है यह तरसी हुई निगाह,
देखे हुए किसी को ज़माना गुजर गया !
हमसे ज़िन्दगी कुछ खास मोहब्बत करती है क्या,
जो चाहते है साला वो ही नहीं मिलता !
इश्क मोहब्बत दीवानगी ये बस लफ्ज थे,
जब तुम मिले तब इन लफ्जों को मायने मिले।
नहीं है अब कोई जुस्तजू इस दिल में ए सनम,
मेरी पहली और आखिरी आरजू बस तुम हो !
एक बार उसने कहा था,
मेरे सिवा किसी से प्यार ना करना,
बस फिर क्या था तबसे मोहब्बत की,
नजर से हमने खुद को भी नहीं देखा !
जिंदगी हो या शतरंज मजा तभी आता है,
जब रानी मरते दम तक साथ हो !!
मोहब्बत के नशे में जब आशिक चूर होता है,
तब उन्हें अपने मेहबूब का हर फैसला मंजूर होता है !
मुश्किल में साथ छोड़ देने वाला,
चाहे कितना भी अपना क्यों न हो,
दिल से उतर ही जाता है !
जब से देखा है चाँद को तन्हा,
तुम से भी कोई शिकायत ना रही !
- यह भी पढ़ें :
- Struggle Motivational Quotes in Hindi
- प्रेरणादायक सुविचार इन हिंदी
- Zindagi Shayari in Hindi
दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह Shandar Shayari पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो हमें कमेंट में जरुर बताना और अपने दोस्तों के साथ भी जरुर शेयर करें ।
I agree with your point of view, your article has given me a lot of help and benefited me a lot. Thanks. Hope you continue to write such excellent articles.