Kiss Shayari in Hindi : अपने पार्टनर को प्यार से किस करने से हमारी हेल्थ को कई बड़े फायदे होते हैं इससे फिजिकल और मेंटल हेल्थ मजबूत हो सकती है । और जिंदगी में खुशहाली आ सकती है । किस करने से ब्रेन से ऑक्सिटोसिन, डोपामीन, और सेरोटोनिन रिलिज होता है, जो हैप्पी हॉर्मोन होते हैं। ये आपको एक्साइटेड करने के अलावा इमोशनली एक दूसरे से कनेक्ट करते हैं। जिससे आपको खुशी का एहसास होता है। आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए बेहद रोमांटिक किस शायरी Kiss Shayari in Hindi लेकर आए हैं जो आपको और आपके पार्टनर को बेहद पसंद आने वाले हैं ।
Romantic Kiss Shayari in Hindi
लबो को लबो से जुड़ने दो तुम,
मोहब्बत है तुमसे बेइंतहा,
इस रस को चखने दो तुम !

प्यार का तूफान सीने मे मेरे जब,
उठता है एक बार चुम के तुम्हे गले,
लगाने को जी चाहता है !
बेहद प्यार से सारी परेशानी दूर कर जाते हैं,
तेरे लब जब जब मेरे लबो के हो जाते हैं !
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां घूम लेते हैं,
और प्यार के सफर में एक दूसरे को चूम लेते हैं !
आज मुझे इस तरह से प्यार जताने दे,
अपने होंठो को मेरे होंठो से चूम जाने दे !
मैंने उनका गुरुर भी कुछ ऐसे तोड़ दिया,
आंखों को चूमा और होठो को छोड़ दिया !
तुम मेरे सपने में रोज क्यों आते हो,
रोज आकर सपनों में kiss क्यों दे जाते हो !
तेरे होठो को अपने होठों से गिला कर दूँ,
आज तेरे होठो को मैं और भी रसीला कर दूँ !
होठों पर किस करने वाली शायरी
अगर मै तुम्हारा सपना हूँ तो मुझे,
हकीकत बना लो बस एक बार मेरे,
माथे को चूम के मुझे अपना बना लो !

आज हर एक पल खूबसूरत है,
दिल में मेरे सिर्फ तेरी ही सूरत है,
तेरे होठों को मेरे होठों से छू जाने दे,
दुनिया से ज्यादा मुझे तेरी जरूरत है !
प्यार का तूफान जब भी सीने में उठता है,
तुम्हे चूम के गले लगाने को जी चाहता है !
ना आप कुछ करना ना हम कुछ करेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक प्यारी सी किस करेंगे !
जब मै रूठ जाऊं तो मुझे मना लेना,
कुछ ना कहना बस,
होंठो को मिला लेना !
वो मेरे चेहरे तक अपनी नफरतें लाया तो था,
मैंने उसके हाथ चूमे और बेबस कर दिया !
जब मुस्कराना होता है हमे तो,
मिस करते है तुम्हे और प्यार,
जताने के लिए किस करते हैं !
इन होठों को परदे में,
छुपा लिया कीजिये,
हम गुस्ताख लोग हैं,
नजरों से चूम लिया करते हैं !
काश मेरे होठ तेरे होंठों को छु जाए
देखू जहा बस तेरा ही चेहरा नजर आए
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा,
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए !
सुना है तुम ले लेते हो हर बात का बदला,
आजमाएँगे कभी तुम्हारे लबों को चूमकर !
उनके लबों का असर कुछ ऐसा हुआ,
कि मैं सारी रात अपने होठों को चूसता रहा !
हौले से फिर वो पीछे हटकर,
नजरों से नजरे मिलाती है,
चूम कर मेरे लबों को वो,
फिर सीने से लग जाती है !
Kiss Shayari in Hindi
बात बताने का बहाना कर के,
मैंने चूमा था उसके गालों को,
अब वो रोज जिद करती है,
की मुझे वो बात बताओ !
मैं चूमता हूँ तो वो हाथ खींच लेता है,
उसे पता है ये सीढ़ी कहाँ पे जानी है !
मैंने कहा तीखी मिर्ची हो तुम,
बो होठ चूमकर बोली और अब !
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गई है इसमें इश्क की आग ऐसी,
की तेरे होंठों को चूमने को दिल चाहता है !
मोहब्बत के रंग में डूबी शाम हो,
एक नई शुरुआत का पैगाम हो,
मिले तेरे होठ मेरे होठों से ऐसे,
जैसे मेरे होठ तेरे और तेरे होठ मेरे नाम हो !
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है,
इसलिए चाहते है आपसे एक kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है !
तेरे होंठो को चुमा तो ऐहसास हुआ,
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है,
प्यास बुझाने के लिए !
अपने होंटों से बन जाऊ तेरा दिल,
चूम लू आंखें तेरी,
महसूस करू सांसें तेरी !
कभी तो सूरज ने चाँद को किस की होगी,
तभी तो चाँद में दाग है,
और चाँद ने वापस किस नहीं दी होगी,
तभी तो सूरज में आग है !
अगर तलाश करूँ कोई मिल ही जाएगा,
मगर तुम्हारी तरह कौन मुझ को चाहेगा !
गाल गुलाबी तेरी होठों तो बिल्कुल लेमचूस है,
मस्ती से भरी है तेरी जवानी बिल्कुल आरेंज जूस है !
- यह भी पढ़े :
- Love Shayari in Hindi
- Miss You Shayari in Hindi
- Muskurata Chehra Shayari
- Heart Touching Love Shayari
- Husband Wife Love Shayari
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Kiss Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इन शायरी को अपने प्रेमी को शेयर जरुर करें इस से आपकी Girlfriend/Boyfriend इम्प्रेस हो जायेंगे साथ ही आपने सोशल मिडिया पर भी शेयर जरुर करें । (धन्यवाद)