Thank You Shayari in Hindi | धन्यवाद शायरी हिंदी में

कोई ऐसा व्यक्ति जिससे आपके व्यक्तिगत रिश्ते काफी अच्छे हैं, और वह आपका कोई काम करता है जिससे आपको काफी अच्छा महसूस होता है और आपकी काफी सहायता होती है और आप उस इन्सान को धन्यवाद बोलना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपकी काफी सहायता करेगा । धन्यवाद को अंग्रेजी में THANKS कहकर आभार प्रकट किया जाता है। यह सामान्यतः दोस्तों, भाई-बहनों, साथी कर्मचारी, सहयोगी, अधीनस्थ कर्मचारी या इसके समकक्ष के लिए उपयोग किया जाता है। यदि आप भी किसी को Thankyou Shayari भेजकर उसे धन्यवाद् करता चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत सहायता मंद होगी ।

Thank You Shayari Hindi Main 2024

हकीकत में वही धन्यवाद का हकदार है,
जो बिना स्वार्थ के मदत करने को तैयार है !

Thankyou Shayari Hindi

 

जीना तभी सीखते हैं जब कोई न हो सहारा,
धन्यवाद उन लोगों को,
जिन्होंने छोड़ा हमें बेसहारा !

 

जो प्रेम से बोले और आपको प्यार दे,
वो हमेशा ही धन्यवाद का पात्र होता है !

Thankyou Shayari Hindi Main

 

मेरे जीवन का एक खास हिस्सा होने के लिए शुक्रिया,
मेरे चेहरे की मुस्कान बनाने के लिए शुक्रिया !

 

आज कुछ ऐसा करे कि कल आप खुद को,
उस काम के लिए धन्यवाद दे सके !

Thankyou Shayari

 

तेरा शुक्रिया कुछ यूँ मैंने अदा किया,
अपने ही दिल को तुझ पर बेवजह फिदा किया !

 

हजारों बार धन्यवाद कहने को दिल करता है,
भारत के उस जवान को जो सरहद पर मरता है !

Dhanywad Shayari in Hindi

 

किस कदर शुक्रिया अदा करूँ उस खुदा का,
अल्फाज नहीं मिलते जिंदगी इतनी खुबसूरत,
ना होती जो आप जैसे दोस्त नहीं मिलते !

 

दिल की हर धड़कन धन्यवाद कहती है,
जो महबूबा दिल के जख्मों को भरती है !

Thankyou Shayari in Hindi

 

शुक्रिया तेरा तिरे आने से रौनक़ तो बढ़ी,
वर्ना ये महफ़िल-ए-जज़्बात अधूरी रहती !

Dhanyawad Shayari Hindi Mein

वादा किया था तुमने साथ निभाने का,
शुक्रिया शुक्रिया दिल तोड़ जाने का !

 

शुक्रिया जो आपने मेरी मदद की अगर आप आज मेरा,
साथ नहीं देते तो मैं यहाँ नहीं होता मेरी सफलता का,
राज आप हो मैं आपका अहसान चूका नहीं सकता !

 

आपकी प्यार भारी शुभकामनाओं से मेरा,
दिन अच्छा बन गया आपको बहुत बहुत धन्यवाद !

 

मुझे और मेरे परिवार को बचाने के लिए
सभी Doctors और स्टाफ को धन्यवाद !

 

जीवन के उतार-चढ़ाव में कभी आपने साथ नहीं छोड़ा,
मुसीबत के समय कभी आपने मुंह नहीं मोड़ा !
थैंक यू जी !

 

हम अपने जीवन के लिए माता-पिता के,
कृतघ्न होते हैं लेकिन एक अच्छे व्यक्तित्व,
के लिए हम एक शिक्षक के कृतघ्न होते हैं !

 

जब आप किसी गरीब की मदत करते है,
तो वह आप के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हैं,
धन्यवाद (THANKS) कहने का यह भी एक तरीका है !

 

मैं शुक्रिया करूँ तेरे तो कहाँ तक करूँ
मैंने सर झुकाया कम तेरे एहसान बहुत हैं !

 

जिंदगी बनी है तेरे शुक्रिया से,
धन्यवाद है तुम्हारा साथ हमेशा मेरे साथ !

 

उस मेहरबाँ नजर की इनायत का शुक्रिया,
तोहफा दिया है ईद पे हम को जुदाई का !

 

पुरे दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ
इस कलम का जनाब,
जिसने मेरे हर एक एहसान को,
बेमिसाल लफ्जो में पिरोया !

 

सौ-सौ धन्यवाद देता हूँ मैं बुरे वक्त को,
जिसने अपने और परायों की पहचान कराई !

Thank You Shayari for Husband in Hindi

उम्रभर आपका साथ चाहते हैं,
हाथों में आपका हाथ चाहते हैं,
आप साथ दोगे ये हमें पता है,
इसलिए हम आपको धन्यवाद कहते हैं !

 

हर जन्म आप मेरे पति बनो,
हर जन्म आप ही मेरा ख्याल रखो,
धन्यवाद माय लव !

 

आप कभी नहीं रूठते हो हर बात सुनते हो,
आप पूरे दिल से शुक्रिया के हकदार हो !

 

आपके बिना जीवन अधूरा है,
आपके साथ ही तो जीवन पूरा है !
थैंक यू हस्बैंड !

 

जन्म-जन्म का रिश्ता है हमारा,
हर जन्म में साथ मिले तुम्हारा,
तुमने बहुत किया है मेरे लिए,
उन सभी के लिए धन्यवाद तुम्हारा !

 

मुझे Thank You मत बोलो बस तीन लोगो,
को बोलो की मुझे Follow करे और उनको बोलो,
की वो ओर तीन लोगो को बोले !

 

आपकी शुभकामनाओं ने दिल को छू लिया,
इस दिन को खुशियों और खुमार से भर दिया !

 

आप के लफ़्ज़ों से भर गया मेरा जिया,
लो आप के नाम पे यह शेर मैंने अर्ज़ किया,
ओह मेरी तारीफ करने वाले मेरे दोस्तों,
मैं आप लोगो का सच्चे मन से करता हूँ शुक्रिया !

 

दोस्तों इस पोस्ट में हमने धन्यवाद शायरी शेर की है और जब भी कोई आपकी सहायता करता है यह आपका कोई कार्यकर्ता है जो आपको अच्छा लगे और आप उसे धन्यवाद कहना चाहते हैं तो आप इन थैंक यू शायरी इन हिंदी के जरिए शेयर कर सकते हैं ।

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here