“ चाहे लाख करो तुम पूजा और तीर्थ करो हजार, अगर माँ बाप को ठुकराया तो सब है बेकार ”
Maa Baap Shayari in Hindi – माता पिता हमारे जीवन में सबसे बड़ी भूमिका निभाते हैं । माँ बाप हर कदम पर हमारी मदद करते हैं माता-पिता मनुष्यों के लिए भगवान का सबसे कीमती उपहार है । हमें अपने माता पिता का सम्मान करना चाहे जिन्होंने आपके लिए जीवन भर कठिन परिश्रम किया आपको पढ़ाया लिखाया आज इस काबिल बनाया तो आपको भी फर्ज बनता है की आप जीवन भर उनका सम्मान करें उनके साथ हर ओ खुसी का पल बिताये जो ओ चाहते हैं । उनको हर वह खुसी दें जो उन्होंने आपको दी है । इसी लिए हम आज आपके लिए लाये हैं Maa Baap Shayari in Hindi, माता पिता पर शायरी, Maa Status Hindi, Mom Dad Quotes in Hindi आदि इनको आप भी जरुर पढ़ें ।
Best Maa Baap Shayari
जिस के होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपने माँ-बाप को जानता हूँ !

आपको कोई जरूरत नहीं है किसी पूजा-पाठ की,
अगर आपने सेवा की होगी अपने माँ-बाप की !!
मेरी दुनिया में इतनी जो शौहरत है,
मेरी माता पिता की बदौलत है !
Love You Maa Papa 😘
अपना सपना पूरा हो न हो अपने माँ बाप,
के सपनों को कभी खाक में मत मिलाना !
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे !
माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये,
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पड़ेगी !
Maa Baap Shayari in Hindi with Image
जब मेरे सर पर हाथ रख दे,
तो मुझे हिम्मत मिल जाती है,
माँ-बाप के पैरो में ही मुझे,
जन्नत मिल जाती है !
बाप चाहे अमीर हो या गरीब अपनी,
औलाद के लिए वो बादशाह ही होता है !
माता-पिता वो हस्ती है,
जिसके पसीने की एक बूँद का,
कर्ज भी औलाद नहीं चुका सकती !

जिस घर में माँ-बाप की कदर नहीं होती,
उस घर में कभी बरकत नहीं होती,
माँ-बाप के लिए क्या शेर लिखूं
माँ-बाप ने मुझे खुद शेर बनाया है !
वह माँ ही है जिसके रहते,
जिंदगी में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे या ना दे पर,
माँ का प्यार कभी कम नहीं होता !
इस दुनिया में बिना स्वार्थ के,
सिर्फ माता पिता ही प्यार कर सकते हैं !
Love You Maa Papa 😘
माता पिता पर शायरी
ना आसंमा होता न जमीं होती,
अगर मां तुम ना होती !!
बहुत शांत देखा है मैंने उनको,
जो अपने ख्हुशियों को भुला कर,
हर खुशी मेरे उपर लुटाते है,
वो मेरे हर सपने को हकीकत करना चाहते हैं !
मेरे लिए मेरा जहान हो तुम,
सबसे बड़ी पहचान हो तुम,
अगर माँ जमीन है तो पापा मेरे लिए,
पूरा आसमान हो तुम !!
जीवन में दो बार ही माँ बाप रोते हैं,
जब बेटी घर छोड़े तथा बेटा मुह मोड़े !
नहीं है ज़रूरत उसे पूजा और पाठ की,
जिसने सेवा करी अपनी माँ-बाप की !
चाहे कोई कितना ही अच्छा क्यों ना हो,
माँ की कमी कोई भी पूरी नहीं कर सकता !
Love You Maa 😘
कभी भगवान को नहीं देखा हे लेकिन मुझे,
इतना यकीन हे की वो भी मेरी माँ की तरह होंगे !!
घर में सब अपना प्यार दिखाते हैं,
पर कोई बिना दिखाए भी,
इतना प्यार क्यों किये जा रहे हैं,
वो हैं मेरे माँ पापा !
तुम्हारा लक्ष्य पूरा हो ना हो,
अपने माँ बाप की तमन्नाओं
को खाक में मत मिलाना !!
सूखते ही पत्ते पेड़ को छोड़ देते हैं,
माँ-बाप के बूढ़े होते ही बच्चे रिश्ते तोड़ देते है !
माँ की दुआएं और पिता का प्यार,
याद रखो दोस्तों कभी जाता नहीं बेकार !!
अपनी जुबान की तेजी उस माँ पर मत चलाओ,
जिसने तुम्हे बोलना सिखाया है !!
जिस मजबूत नींव पर टिके है पैर मेरे,
वो कुछ और नहीं पिताजी के कंधे हैं मेरे !
- See Also Read :
- Maa Status in Hindi
- Dua Shayari in Hindi
- Love Shayari in Hindi
- Humsafar Shayari in Hindi
- Husband Wife Love Shayari
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Maa Baap Shayari in Hindi पोस्ट उम्मीद करते हैं आपको बहुत पसंद आया होगा यदि पसंद आया तो कमेंट करके जरुर बताना ।
Very beautiful ❤️❤️
Mom ded
माँ-पापा के बिना जीवन अधूरा सा लगता है,
उनकी ममता का प्यार ही तो है, सबसे प्यारा सफर।