Papa Shayari in Hindi : पिता वह इंसान होता है जो आपको अपने पैरों पर चलना सिखाता है । आपके जीवन की हर छोटी बड़ी ख्वाहिशों को पूरा करता है और आपको जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता दिखता है। पापा हम सबकी हिम्मत होती है । एक पिता बच्चों के लिए पूरी जिंदगी अपने बच्चो के लिए मेहनत करते है ताकि उनके बच्चे पढ़ लिख कर बड़ा आदमी बने और उनका नाम गर्व से ऊँचा हो । एक पिता का पूरा जीवन अपने बच्चो के लिए कुर्बान हो जाता है । इसी लिए हमें कभी अपने पीता का दिल कभी नही दुखाना चाहे । आज के इस पोस्ट में हम पिता के शायरी Papa Shayari in Hindi लाये हैं जो आपको बहुत पसंद आने वाला है ।
Papa Ke Liye Shayari
जेब खली हो फिर भी मैंने कभी मना करते नहीं देखा,
मैंने पापा से अमीर कोई इंसान नहीं देखा !

पिता के बिना जिन्दगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
जिन्दगी में पिता का होना जरुरी है,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है !
फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारों दुनिया में,
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते !
दुनिया चाहे कुछ भी कहे लेकिन एक बात तो साफ है,
कि पिता की फटकार में भी बेटे के लिए प्यार छुपा होता है !
किताबो से नहीं मैंने रास्तो की ठोकरों से सिखा है,
और मुश्किलो में भी हसना मैंने अपने पापा से सिखा है !
मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता,
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता,
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का,
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता !
पिता उस दीये की तरह है जो खुद,
जलकर औलाद का जीवन रौशन करते हैं !
न रात दिखाई देती है,
न दिन दिखाई देते हैं,
पिता को तो बस परिवार के,
हालात दिखाई देते हैं !
पापा के लिए शायरी
जो मांगता हूँ चुपचाप दे दिया कर,
ऐ जिन्दगी तू कभी तो मेरे पिता जैसी बन !

हम जैसे जैसे बड़े होते जाते है,
हमे पापा की कही हर बात सही लगने लगती है !
खुशियां मिलती अपार,
सुकून मिलता अपार,
जब मिल जाता है,
बस पापा का प्यार !
मन की बात जो पल में जान ले,
आंखों से जो हर बात पढ़ ले,
दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले,
पापा ही तो है जो आपको बेपनाह प्यार दे !
खुशिया जहाँ की सारी मिल जाती है,
जब पापा की गोद में झपकी मिल जाती है !
पिता भले ही दो अक्षरों का शब्द है,
पर इनका प्यार जितना महान है,
इनका त्याग भी उतना ही महान है !
जो चाहूँ वो मिल जाए मुमकिन नहीं,
ये किस्मत है मेरे पापा का घर नहीं !
छोटे छोटे संकट के लिये माँ याद आती है,
मगर बड़े संकट के वक्त पिता याद आते हैं !
कन्धों पर झुलाया कन्धों पर घुमाया,
पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया !
मेरे पापा से अमीर मैंने कोई इंसान नहीं देखा,
चाहे जेब खाली हो फिर भी उन्हें उदास नहीं देखा !
भूखा नहीं सोया कभी मजबूर बनकर अपने,
सपने बेचकर खिलाया बाप ने मजदूर बनकर !
हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,
मेरे लिये खुशिया लाते हैं मेरे पापा,
जब मे रुठ जाती हूँ
तो मनाते हैं मेरे प्यारे पापा,
गुडिया हु में पापा की,
और मेरे सब से प्यारे दोस्त हैं पापा !
Papa Shayari in Hindi
पापा है मोहब्बत का नाम पापा को हजारों सलाम,
कर दे पैदा जिंदगी आये जो बच्चों के काम !
नहीं समझ पा रहा हूँ
कैसे करू तारीफ आपकी,
वो लफ्ज नहीं है मेरे पास,
जो एहमियत बता सके आपकी !
वो जमीन मेरा वो ही आसमान हैं,
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के,
पापा के कदमों में मेरा सारा जहान हैं !
पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,
शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया !
मंजिल दूर और सफर बहुत है,
छोटी सी जिन्दगी की फिक्र बहुत है,
मार डालती ये चुनौतियाँ कब की हमें,
लेकिन पापा के प्यार में असर बहुत है !
दुनिया में केवल एक ही इंसान ऐसा होता है,
जो हमेशा ये चाहता है कि,
उसके बच्चे उससे भी ज्यादा कामयाब बने !
भले ही मुझे एक दिन मेरा प्रिंस मिल जाएगा,
पर पापा आप हमेशा ही मेरे राजा रहोगे !
वो मुझसे भी ज्यादा अच्छे से मुझे पहचानते है,
वो मेरे पापा ही है जो मेरे हर दर्द को जानते है !
जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है बेटी को समझ में आता है,
पिता का प्यार इसलिए समय के साथ पिता के लिए
बेटी के दिल में बढ़ता है !
मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में !
बेमतलब इस दुनिया में वो ही हमारी शान हैं,
किसी शख्स के वजूद की पिता ही असली पहचान हैं !
ख्यालों में भी मेरा ही ख्याल रखतें हैं,
मेरे हर दर्द का अपनी बाँहों मे इलाज रखतें हैं,
खरोंच मेरी एक उन्हें कई रातें जगा जाती है बाबा भी ना,
दिल अपने पास और धड़कने,
मेरे होठों की मुस्कान में रखतें हैं !
पापा यानी कि बेटी के लिए
उसकी दुनिया का,
पहला राजकुमार !
पिता के बिना इस दुनिया की सारी सुंदरता कोरी है,
दुनिया का सबसे मधुर संगीत तो मेरी माँ की लोरी है !
ना उन्हें रात दिखाई देती है,
और ना ही उन्हें दिन दिखाई देता है,
वो बस एक पापा ही होते है,
जिन्हे बस हमारे हालात दिखाई देते है !
देर से आने पर वो खफा था आखिर मान गया,
आज मैं अपने बाप से मिलने कब्रिस्तान गया !
अजीज भी वो है नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है जिन्दगी,
क्यों की खुदा भी वो है और तकदीर भी वो है !
- See Also Read :
- Maa Status in Hindi
- Dua Shayari in Hindi
- Love Shayari in Hindi
- Humsafar Shayari in Hindi
- Husband Wife Love Shayari
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Papa Shayari in Hindi पोस्ट उम्मीद करते हैं आपको बहुत पसंद आया होगा यदि पसंद आया तो कमेंट करके जरुर बताना ।