Attitude Shayari in Hindi : दोस्तों क्या आप भी अपना ऐटिटूड दिखाना चाहते हो किसी को तो हम आज आपके लिए Attitude Shayari in Hindi लाये हैं । वैसे तो हर इंसान के अंदर ऐटिटूड होता है लेकिन हर कोई किसी को बताना नही चाहता लेकिन जब बात आती है Attitude की तो फिर अपना ऐटिटूड दिखाना पढता है । नही तो लोग आपको निचे दबाने की कोशिस करते हैं । इस पोस्ट में हमने ऐटिटूड शायरी फोटो भी अपलोड किये हैं जिनको आप आसानी से डाउनलोड करके किसी को भी शेयर कर सकते हैं ।
Best Attitude Shayari
यहाँ किसकी मजाल है जो छेड़े दिलेर को,
गर्दिश में तो कुत्ते भी घेर लेते हैं शेर को !

मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी हारु,
उस दिन जीतने वाले से ज्यादा मेरे चर्चे हो !
आज कल वो लोग भी कहते है कि
हमारा तो नाम ही काफी है,
जिनको गली के कुत्ते भी नही जानते है !
दुश्मन बने दुनिया तो इतना याद रखना मेरे दोस्त,
तेरा यार जिन्दा है तो तेरा हथियार जिन्दा है !
पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है !!
खुश रहो या खफा रहो,
हमेशा दूर और दफा रहो !
नाम और पहचान चाहे छोटी हो,
पर अपने दम पर होनी चाहिए !
मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था,
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें !
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है !

हाथ में खंजर ही नही आंखों में पानी भी चाहिए,
हमें दुश्मन भी थोड़ा खानदानी चाहिए !
बादशाह नही टाइगर हूँ मैं,
इसलिए लोग इज्जत से नही,
मेरी इजाजत से मिलते है !
हम तो अपना अंदाज ही अलग रखते हैं,
लोगो को Attitude में रहने का शौक है,
और हमे Attitude तोड़ने का शौक है !
जिनको मेरी फिक्र नहीं,
उनका अब कोई जिक्र नहीं !
जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है !
Khatarnak Attitude Shayari
ये मत सोचना के आस छोड़ दी है,
बस अब मैंने तेरी तलाश छोड़ दी है !!
जो नहीं है हमारे पास वो ख्वाब है,
पर जो है हमारे पास वो लाजवाब है !
मेरे ऐटिटूड में इतना करंट है,
की तू जल के ख़ाक हो जायेगी !
जुबान मेरी कड़वी मगर दिल साफ है,
कौन कब बदला सबका हिसाब है !
जो मेरे में कोई कमी हो तो बता दे,
तेरी सोच बदलवा देंगे !!
फितरत में ही नहीं है हर किसी का हो जाना,
वरना न प्यार कि कमी थी न प्यार करने वालों की !
राज तो हमारा हर जगह पे है,
पसंद करने वालों के दिल में और,
नापसंद करने वालों के दिमाग में !
मुझे शौहरत कितनी भी मिले मैं हसरते नहीं रखता,
सब भूल जाता हूँ पर दिल में कभी नफरतें नहीं रखता !
Boys Attitude Shayari
कुछ सही तो कुछ खराब कहते हैं,
लोग हमें बिगड़ा हुआ नवाब कहते हैं !
हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए दोस्ती छोड़ दे,
अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए हजारो मस्तानी छोड़ देंगे !
वो जिगर ही नहीं जिसमे दम न हो,
बेटा अगर तू बदमाश है,
तो हम भी सरीफ नहीं !
जो चली गई थी वो लौट आई है,
स्वागत करो बेटा,
दरवाजे पर तेरी मौत आई है !
जिनके मिजाज दुनिया से अलग होते हैं,
महफ़िलो में चर्चे उनके गजब होते हैं !
मैं न अन्दर से समंदर हूँ न बाहर आसमान,
बस मुझे उतना समझ जितना नजर आता हूँ मैं !
कागजो पर तो अदालते चलती हैं,
हम तो रॉयल छोरे हैं,
फैसला On The Spot करते हैं !
हुकुमत वो ही करता है जिसका दिलो पर राज हो,
वरना यूँ तो गली के मुर्गो के सर पे भी ताज होता है !
Fans तो सेलिब्रिटी के होते हैं,
मेरे तो चाहने वाले हैं !

ये तो अच्छा है कि दिल सिर्फ सुनता है,
अगर कहीं बोलता होता तो कयामत आ जाती !
एटीट्यूड शायरी
तुमसे कई गुना महंगी है,
जो पैरों में है धुल हमारे,
जमाना बदलेगा मौसम बदलेगा,
मगर वही रहेंगे उसूल हमारे !
मुझे मत देखो हजारो में,
हम बिका नहीं करते बजारो में !
हम दुश्मनों को भी बड़ी शानदार सजा देते हैं,
हात नहीं उठाते बस नज़रों से गिरा देते हैं ।
हमसे दुश्मनी तेरी एक ख्वाब है,
अभी तेरी औकात नही ये मेरा जवाब है !
जिन्दगी अपनी है तो,
अंदाज भी अपना ही होगा न !
दिलों की बात करता है जमाना,
पर बातें सब दिमाग से किया करते हैं !
अपने attitude पर,
इतना गुरुर मत कर,
होगी तू अपने गली की रानी,
लेकिन मैं पूरे शहर का राजा हूँ !
बाप की दौलत पर घमंड कर के क्या मजा,
मजा तो तब है जब दौलत अपनी हो और फक्र बाप करे !
Shayari Attitude Hindi
हम थोड़े से चुप क्या हुए
बच्चे शोर मचाने लगे !
शेर अपना शिकार करते हैं,
और हम अपने Attitude से वार करते हैं !
कल से एक ही काम होगा हमारा ही नाम होगा,
और दुश्मनों का काम तमाम होगा !
वो साथ होते तो शायद सुधर भी जाते,
छोड़ कर उसने हमें आवारा बना दिया !😎
मेहनत इतनी चल रही है कि,
दिल के साथ-साथ दिमाग भी हांप जाए
और रुतबा ऐसा बनाना है कि सामने वाला,
नाम सुनते ही कांप जाए !💪
मैं तो बस चिंगारी लगाता हूँ,
आग अपने आप लग जाती है !
सवाल उठ रहे हैं के हम खामोश क्यों हैं,
सब्र रखो उसका भी जवाब मिलेगा !😎
माफी पर अपनाना सीखो,
गलती पर ठुकराना सीखो,
जहां पर न हो तुम्हारी जरूरत,
वहा से उठकर जाना सीखो !
अपनी एन्ट्री शेर जैसी होगी,
शोर कम खौफ ज्यादा !
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा !
हमसे दुश्मनी तेरी एक ख्वाब है,
अभी तेरी औकात नही,
ये मेरा जवाब है !
बहुत से आए थे हमें गिराने,
कुछ ना कर पाए बीत गए जमाने !
हो सके तो समझना,
वरना गलत समझ कर मुझे भूल जाना !
मिजाज में थोड़ी सख्ती जरूरी है साहेब,
लोग पी जाते अगर समुन्दर खारा ना होता !
हम तो वो है जनाब जिसकी तारीफ मेरे,
अपनों से ज्यादा मेरे दुश्मन करते हैं !
Attitude का अंदाजा यही से लगा लो तुम,
प्लेयर बनना चाहते हो और मै गेम चेंजर !
दिल में मोहब्बत का होना जरूरी है,
वरना याद तो रोज दुश्मन भी किया करते हैं !
हराकर कोई जान भी ले ले तो मंजूर है मुझको,
धोखा देने वालों को मैं फिर मौका नहीं देता !
उनकी भी क्या इज्जत करना,
जिनकी हरकत ही कुत्ते जैसी हो !
भाई बुलाने का हक,
मैंने सिर्फ मेरे दोस्तों को दिया है,
वरना दुश्मन हमे आज भी,
बाप के नाम से जानते हैं !
- यह भी पढें :
- Girl Attitude Status in Hindi
- Khatarnak Attitude Status Hindi
- Dushmani Status in Hindi
- Badmashi Status in Hindi
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Attitude Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो हमें कमेंट में जरुर बताना । (धन्यवाद)
रहते हैं आस-पास ही लेकिन साथ नहीं होते, कुछ लोग जलते हैं मुझसे बस खाक नहीं होते.
आओ तो welcome 👿 जाओ तो भीड़ कम
Shivjeet yadav
😎✌आज तक ऐसी कोई रानी 👩🦰नहीं बनी, जो इस बदमाश 👶को अपना गुलाम बना सके !😎✌
Super shayari
जिन्दगी अपनी है तो,
अंदाज भी अपना ही होगा न !
बहुत ही अच्छे शायरी, nice post
Nice and best hindi shayari
आज कल वो लोग भी कहते है कि
हमारा तो नाम ही काफी है,
जिनको गली के कुत्ते भी नही जानते है !
हलो ने कैदी बना दिया नहीं तो हम भी अपने घर के नवाब थे🙂
जितना😡 भोंकना है 🤟😎भूख ले पीठ पीछे 👬 कुत्ते 😠😡भोंकते हैं शेर नहीं 👿सीधा शिकार🤬 करता है 😎💯
आपने बहुत अच्छी Attitude Shayari लिखी है, मुझे ऐसी शयरी और कही नहीं मिली.
thankyou
NICE sayri
Apna attitude apna pass rakha kr💀 ,Hamada pass tum sa jayada attitude hi bs hm faltu logo ko apna attitude nhi dekhata😈
हम तो वो है जनाब जिसकी तारीफ मेरे अपनों से ज्यादा मेरे दुश्मन करते हैं!
मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था,
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें !
Thanks mujhe shayari bahut pasand Aai h asi shayari kahi nhi dekhi mne
आज कल वो लोग भी कहते है कि
हमारा तो नाम ही काफी है,
जिनको गली के कुत्ते भी नही जानते है !
😎✌️आज तक कोई ऐसी 👩🦱रानी नहीं बनी जो इस बादशाए को गुलाम बना सके
Nice sayri and best
पहचान तो सबसे है हमारी,
लेकिन भरोसा सिर्फ खुद पर है
जहां हटोड़ा चलना चाही वंहा हाथ थोडी चलेगा अकेला ही ठीक हु शेर ओर कुत्तों का साथ थोड़ी चलेगा 💪💪