Positive Thinking Quotes in Hindi | सकारात्मक विचार

यह Positive Quotes आपको अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करते है। यह आपको उस समय प्रेरित करते है जब हम किसी काम को लेकर बहुत ज्यादा हताश हो जाते हैं । पोस्टिव बाते हमारे जीवन के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं । दोस्तों सकारात्मक सोच इंसान को खुश रहते हुए उसे उसके लक्ष्य तक पहुँचाता है सकारात्मक सोच में बहुत ताकत होती है जो असंभव कार्य को भी संभव कर देता है इसी लिए हमें सकारात्मक सोच के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहे । इस पोस्ट में हमने Positive Thinking Quotes in Hindi डाले हैं जो आपको life में बहुत मोटिवेट करेंगे ।

Positive Thoughts in Hindi

गिरने का जोखिम उठाए बिना,
आप खड़े भी नहीं हो सकते !

Positive Thoughts in Hindi

 

जो लोग असफल होने से डरते है,
वे कभी भी सफलता की खुशियों,
का अनुभव नहीं कर सकते है !

 

आप दुखो को गिनने बैठ जाओगे ,
जाहिर है खुशियों की गिनती भूल जाओगे,

Best Positive Thinking Quotes in Hindi

 

सब्र कोई कमजोरी नही होती है,
ये वो ताकत होती है जो सब में नहीं होती !

 

बुरा वक्त रुलाता है,
मगर बहुत कुछ सीखा कर जाता है !

Positive Thinking In Hindi

 

हमारा हर सपना पूरा हो सकता है,
यदि हमारे पास उन्हें पाने की हिम्मत और लगन हो !

 

मुश्किलें कमजोर पड़ जाती है,
जब आपको मजबूत पाती है !!

Positive Thinking Quotes in Hindi

 

यदी आप सच कहते हैं,
तो आपको कुछ याद रखने की जरूरत नहीं रहती !

 

अगर नियत अच्छी हो तो,
नसीब कभी बुरा नहीं होता !

Positive Thoughts in Hindi

 

दुआएं कभी खाली नहीं जाती हैं,
बस सही वक्त पर कबूल होती हैं !

Best Positive Quotes in Hindi

सपने देखना एक आम बात है,
वो जो व्यक्ति सपने देखता है,
वो ही भविष्य में सफलता प्राप्त करता है !

Positive Thinking Quotes in Hindi

 

सीखने की कोई उम्र नहीं होती है,
इसलिए रोज कुछ न कुछ नया सीखते रहें !

 

निंदा उसी की होती हैं जो जिंदा है,
मरने के बाद तो सिर्फ तारीफ होती है !

Best Positive Quotes in Hindi

 

दूसरों की नजरों में अच्छा बनने से अच्छा है,
खुद की नजरों में अच्छा बने !

 

कुदरत ने हमें हीरा बनाया है,
बशर्ते जो घिसेगा वही चमकेगा !

Positive Quotes in Hindi Image

 

मन का झुकना भी बहुत जरुरी है,
सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते !

 

मुसीबते जब करीब आती हैं,
तभी हमे अंदर मजबूती के करीब ले जाती हैं !

Positive Thoughts in Hindi

 

अगर आप हार नहीं मानते,
तो आपको कोई नहीं हरा सकता !

Positive Thoughts in Hindi

यकीन मानिये एक सच्चा इंसान कभी भी,
किसी से नफरत नहीं कर सकता !

Positive Thoughts in Hindi

 

यकीन करना सीखो,
सक तो पूरी दुनिया करती है !

 

कोई दवा नहीं है उसके रोगों की,
जो जलता है तरक्की देखकर लोगों की !

 

किसी भी कार्य के या सफलता के
दो पहलू होते हैं हार और जीत !

 

बड़ा लक्ष्य प्राप्त करने के लिए
बस एक मजबूत सोच की जरुरत पड़ती है !

 

कर्म का कोई Menu नही होता,
जो आप Serve करेंगे,
वहीं आप Deserve करेंगे !

 

कुछ खाने के लिए जीते हैं,
कुछ खिलाने के लिए जीते हैं !

 

तुझसे कोई शिकायत नहीं है ऐ जिन्दगी,
जो भी दिया है वही बहुत है !

 

गलतियां प्रयास करने का सबूत होती हैं !

 

इंसान जितना अपने मन को मना सके
उतना खुश रह सकता है !

सकारात्मक विचार

महानता गिरने में नहीं है,
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है !

 

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है !

 

हर कोशिश में शायद सफलता नहीं मिल पाती,
लेकिन हर सफलता का,
कारण कोशिश ही होती है !

 

बुद्धिमान व्यक्ति कभी चिंता नहीं करते,
वो हमेशा चिंतन करते है !

 

जिन्दगी Science की तरह होती है,
जितने Experiments करोगे,
Result उतना ही Better मिलेगा !

 

जीवन में कुछ भी पाने का कोई शॉर्टकट तरीका नहीं है,
मंजिल केवल मेहनत से मिलती है !

 

जिसमे नुकसान सहने की ताकत हो,
वही मुनाफा कमा सकता है,
फिर चाहे वो कारोबार हो या रिश्ते !

 

सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है,
और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है !

 

जिनके अन्दर आत्मविश्वास होता है,
वही लोग एक अच्छे Life का निर्माण कर सकते है !

 

बात जब कोई दिमाग में संकल्प बनकर,
उतरेगी जिंदगी में फिर असंभव जैसी,
कोई बात नहीं होगी !

 

समझनी है जिंदगी तो पीछे देखो,
जीनी है जिंदगी तो आगे देखो !

 

पैरों में आई मोच और छोटी सोच जो,
इंसान को आगें नहीं बढ़ने देती है !

 

कभी मन निराश हो,
तो उन लोगो को याद करना,
जिंहोने कहा था तुमसे नहीं होगा !

 

वो ऊंचाई किस काम की जहां,
साथ खड़ा कोई अपना ना हो !

 

सफल जिंदगी का मूल मंत्र है सफलता और,
सफल होने के लिए हमारे मन में शिकायतों,
का भंडार नहीं होना चाहिए !

 

वक्त आपका है चाहो तो सोना बना लो,
चाहो तो सोने में गुजार दो !

 

अपनी कमी पर काम करो,
क्योंकि इतने बड़े चाँद में,
लोगों को दाग पहले दिखाई देता हैं !

 

जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता हैं
उसे कोई भी हरा नहीं सकता !

 

डर से बड़ा कोई वायरस नही,
और हिम्मत से बड़ी कोई वैक्सिन नही !

 

सब्र सब इंसान में नही होता है,
और जिसमे होता है,
वह बहुत क़ामयाब होता है !

 

खुशियां सब कुछ पा लेने में नहीं,
जितना मिला उसमें थोड़ा बाँट देना असली ख़ुशी है !

 

अपने आप के लिए मैं एक आशावादी हूँ
इसके अलावा कुछ और होना ख़ास मायने नहीं रखता !

 

महत्वपूर्ण बात यह नहीं है कि हर बच्चे को पढ़ाया जाना चाहिए
बल्कि हर बच्चे को सीखने की इच्छा दी जानी चाहिए !

 

आप अपने मन मस्तिष्क को अपने कार्य,
के प्रति दिन समर्पित कीजिये,
और यह आपकी प्रतिदिन की दिनचर्या,
में धनात्मक ऊर्जा का संचार करता रहेगा !

 

बात कड़वी है पर सच है,
लोग कहते है तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ है,
यदि लोग सच में साथ होते तो संघर्ष,
की जरुरत ही नहीं पड़ती !

 

कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Positive Thoughts in Hindi पोस्ट यदि अच्छा लगा तो इस पोस्ट को शेयर जरुर करें । और यदि आपके पास कोई सुझाव व शिकायत है तो हमें कमेंट में जरूर बताएं । (धन्यवाद)

हैलो दोस्तों मेरा नाम रोहित पंवार है और मैं उत्तराखंड का रहने वाला हूं मुझे बचपन से ही शायरी और स्टेटस लिखने का बहुत शौक है इसी लिए मैंने यह वेबसाइट बनाई है ।

5 COMMENTS

  1. स्वास्थ्य सबसे बड़ा उपहार संतोष सबसे बड़ा धन है वफ़ादारी सबसे बड़ा संबंध है

    • जी हा सच कहा अपने लेकिन इस भाग दौड़ की जिंदगी में इतना वक़्त कहा.!

  2. जिस तरह कोई तकलीफ होने पर दवा ली जाती है उसी तरह नकारात्मकता आने पर सकारात्मक होने की कला का ज्ञान होना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here