रक्षाबंधन हिंदुओं के पवित्र त्योहारों में से एक है और भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक रक्षाबंधन का त्यौहार अनंत खुशियाँ लेकर आता है, यह भाईयों को बहनों के प्रति उनके कर्तव्यों की याद दिलाता है । रक्षाबंधन के दिन बहन अपने भाई के कलाई पर रक्षाधागा बंधती हैं और भाई अपनी बहनों को जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं । भारत के अलावा भी विश्व भर में जहाँ पर हिन्दू धर्मं के लोग रहते हैं, वहाँ इस त्योहार को भाई बहनों के बीच मनाया जाता है । इस वर्ष 2023 रक्षाबंधन 30 अगस्त को मनाया जायेगा । निचे कुछ बेहतरीन Raksha Bandhan Shayari in Hindi हमारे द्वारा अपलोड की गयी हैं इनको आप अपने भाई बहन को रक्षाबंधन के दिन शेयर कर सकते हो ।
Happy Raksha Bandhan Shayari 2024
दुनिया की नजरो में भाई,
चाहे जैसा हो लेकिन,
बहन की नजर में वो हीरो होता है,
हैप्पी रक्षाबंधन भाई !
बहन ने भाई की कलाई पर प्यार बाँधा है,
तुम खुश रहो हमेशा यही सौगात माँगा है !
रंग बिरंगे मौसम में सावन की घटा छाई है,
खुशियों की सौगात लेकर,
बहना राखी बांधने आई हैं !
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें !
बहनो को भाइयों का साथ मुबारक
भाइयों को बहना का प्यार मुबारक
रहे ये सुख हमेशा आपकी जिंदगी में,
सबको राखी का ये पवन पर्व मुबारक !
रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतजार,
सीमा पर बैठा हुआ है भाई,
भेजा हुआ है तार,
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार !
तोड़ने से भी ना टूटे ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है !
Happy Raksha Bandhan
भैया तुम जियो हजारों साल,
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौंछार,
यही दुआ करते है हम बार बार !
रक्षाबंधन पर शायरी
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
दूर रहकर भी भाई-बहन का प्यार कम नही होता !
तोड़े से भी ना टूटे ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है !
किसी के जख्म पर चाहत से पट्टी कौन बांधेगा,
अगर बहने नहीं होंगी तो राखी कौन बांधेगा !
Happy Raksha Bandhan
तेरा जीवन रहे रोशन,
तुझे कभी न छू पाएं गम,
खुशीमिले तुझे बहुत सारी,
ईश्वर का आशीर्वाद रहे हरदम,
रक्षा बंधन की शुभकामनाएं !
बहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा है,
कच्चा धागा नहीं खुशियों की डोर को बांधा है !
भाई की कलाई सजेगी बहिन के प्यार से,
बहिन का चेहरा खिलेगा भाई के उपहार से !
आज का दिन बहुत खास है
बहना के लिए बहुत कुछ मेरे पास है
तेरे सुकून की खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे पास है
Happy Raksha Bandhan !
आस्था का रंग आ जाए अगर माहौल में,
एक राखी जिंदगी का रुख बदल सकती है आज !
भैया तुम जियो हजारों साल,
मिले कामयाबी तुम्हें हर बार,
खुशियों की हो तुमपे बौंछार,
यही दुआ करते है हम बार बार !
राखी की कीमत तुम क्या जानो,
जिनकी बहने नही होती उनसे पुछो यारों !
हर लड़की तेरे लिए बेकरार है,
हर लड़की को तेरा इंतजार है,
ये तेरा कोई कमाल नहीं,
बस कुछ दिन बाद राखी का त्योहार है !
Rakshabandhan Ki Shayari
तू मेरे सिर का ताज है,
तेरे संग जीवन भर रहना है,
भाई का बहन से यही कहना है !
हैप्पी रक्षाबंधन !
रुपया पैसा कुछ न चाहिए
बोले मेरी राखी है,
आशीर्वाद मिले भैया से,
बस इतना ही काफी है !
प्रेम की डाली मुंह पर लाली,
बहना तेरे बिन सुनी है कलाई,
आके भर दे खुशियों से मेरी झोली !
दुआ मैं रब से मांगती हूँ
और पूरी करता है भाई,
यही है भाई बहन का प्यारा रिश्ता !
बचपन की यादो का चित्रहार है राखी,
हर घर में खुशियो का उपहार है राखी,
बहन भाई का प्यार है राखी !
राखी कर देती है सारे गीले शिकवे दूर,
इतनी ताकतवर होती है,
इस कच्चे धागे की पावन डोर !
फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारो में मेरी बहना है !
Happy Raksha Bandhan
रक्षाबंधन की बात ही अलग है,
भाई बहन के रिश्तो की पहचान ही अलग है,
इस पावन रिश्ते की पहचान है रक्षाबंधन !
याद है हमें हमारा वो बचपन,
वो लड़ना वो झगड़ना और वो मना लेना,
यही होता है भाई-बहन का प्यार,
इसी प्यार को बढ़ाने आया है राखी का त्यौहार,
राखी की शुभकामनायें !
आया है जश्न का त्योहार,
जिसमें होता है भाई बहन का प्यार,
चलो मनाए रक्षा का ये त्योहार !
नींद अपनी भूलाकर सुलाये हमको,
आँसू अपने गिरा के हँसाए सबको,
दर्द कभी ना देना उस देवी के अवतार को,
जमाना जिसे कहता है भाई जिसको !
चन्दन का टीका रेशम का धागा,
सावन की सुगंध बारिश की फुहार,
भाई की उम्मीद बहना का प्यार,
मुबारक हो आपको रक्षा बंधन का त्यौहार !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Raksha Bandhan Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो इस रक्षाबंधन आप इसे अपने भाई बहन तथा परिवार के साथ शेयर कर सकते हैं तथा अपने सोशल में भी शेयर कर सकते हो । (धन्यवाद)