Mohabbat Shayari in Hindi : दोस्तों जब भी हमें किसी से मोहब्बत होती है तो हम उसे अपनी दिल की बात नही बता पाते हैं । तब हम Mohabbat Shayari का सहारा लेते हैं अपनी प्रेमिका को अपनी दिल की बात बताने के लिए इसी लिए हम आज आपके लिए Mohabbat Shayari in Hindi, मोहब्बत शायरी लाये है ताकि आप भी अपनी दिल की बाते इन मोहब्बत भरी शायरी के जरिये कह सको ।
Mohabbat Ki Shayari
मोहब्बत मे कभी कोई जबरदस्ती नही होती,
जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना !

जिसे देखकर मैं दीवाना मदहोश हो जाए,
कुछ ऐसा ही प्यार भरा एहसास हो तुम !
मोहब्बत का तो पता नहीं पर,
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं !
एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
बातों-बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया !
इश्क है या इबादत अब कुछ समझ नहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता !
मोहब्बत तो की थी हमने लेकिन,
यह सोच कर भुला दिया कि,
अभी घर की जिम्मेदारी बहुत है !
तेरी खूबसूरती के लिए मैं क्या कहूँ
भरी दोपहर में भी चमकता चाँद हो तुम !
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की,
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लू !
सब कुछ खोकर भी सिर्फ,
तुझे पाने की चाहत करता हूँ मैं,
जरा सोच तुझसे कितनी मोहब्बत करता हूँ में !
Mohabbat Shayari in Hindi
मोहब्बत आजमाना हो तो बस इतना ही काफी है,
जरा सा रुठ कर देखो कौन मनाने आता है !

यह मोहब्बत है जनाब जितना दर्द देती है,
सुकून भी उतना ही देती है !
अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफा भी सीखो,
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती !
हम इस कदर तुम पर मर मिटेंगे,
की तुम जहाँ देखोगे तुम्हे हम ही दिखेंगे !
ना जाने मुहब्बत में कितने अफसाने बन जाते हैं,
शमां जिसको भी जलाती है वो परवाने बन जाते हैं !
मोहब्बत की भी एक अजीब सी दास्तां है,
रोग भी मोहब्बत है और इलाज भी मोहब्बत !
मैं खुद हैरान हूँ तुमसे इतनी मोहब्बत क्यों है,
मुझे जब भी प्यार शब्द आता है,
चेहरा तुम्हारा ही याद आता है !
Pyar Mohabbat Shayari
चाहे पूछ लो सवेरे से या शाम से,
ये दिल धड़कता है बस तेरे नाम से !
दुनिया में मोहब्बत कर तो सभी लेते हैं,
लेकिन उसे निभा पाना सबके बस की बात नहीं हैं !
मोहब्बत भी अजीब चीज बनायीं खुदा तूने,
तेरे ही मंदिर में तेरे ही बंदे,
तेरे ही सामने रोते हैं,
तुझे नहीं किसी और को पाने के लिए !
सच्ची मोहब्बत की एक ही निशानी है
चाहे कितना भी लड़ लें झगड़ लें,
फिर भी एक दूसरे के बगैर रह ना पाए !
एक चाहत थी तेरे साथ जीने की,
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी !
बस रिश्ता ही तो टूटा है,
मोहब्बत तो आज भी हमे उनसे ही है !
मोहब्बत की आजमाइश दे दे कर थक गया हूँ ऐ खुदा,
किस्मत मेँ कोई ऐसा लिख दे जो मौत तक वफा करे !
मोहब्बत की हवा जिस्म की दवा बन गयी,
दूरी आपकी मेरी चाहत की सजा बन गयी,
कैसे भूलूँ आपको एक पल के लिए,
आपकी याद हमारे जीने की वजह बन गयी !
दुनिया चाहे हमें मिलने का मौका दे या ना दे,
अगर हमारी मोहब्बत सच्ची है तो,
कुदरत भी हमारी मोहब्बत के सामने झुक जाएगी !
तेरी मोहब्बत में दिल को बसाया है,
तूने मेरे ख्वाबों को हकीकत बनाया है !
- यह भी पढ़ें :
- Love Shayari in Hindi
- Husband Wife Love Shayari
- Romantic Shayari Hindi
- Humsafar Shayari in Hindi
- Heart Touching Love Shayari
हैल्लो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह Mohabbat Shayari in Hindi पोस्ट यदि आपको अच्छा लगा तो हमें कमेंट में जरुर बताएं । (धन्यवाद)
Bahut achchha
thankyou
good loving think